सेंसेक्स की टॉप 9 कंपनियों का मार्केट कैप 1.87 लाख करोड़ रुपये कम हुआ

सेंसेक्स की दस सबसे बड़ी कंपनियों में से नौ कंपनियों का market capitalization पिछले सप्ताह 1,87,808.26 करोड़ रुपये कम हुआ है। इस गिरावट का सबसे ज्यादा असर HDFC Bank और Reliance Industry पर पड़ा। पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,538.64 अंक या 2.52 प्रतिशत टूटा था। बाजार में इस बात की चिंता है कि महंगाई के चलते अमेरिकी केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में और बढ़ोतरी कर सकता है। इसके अलावा विदेशी फंडों की निकासी का भी बाजार धारणा(Market Sentiment) पर नकारात्मक असर पड़ा है।

ITC को छोड़कर सभी कम्पनियों को नुकसान 

पिछले हफ्ते ITC को छोड़कर टॉप 10 में शामिल बाकी सभी कंपनियों के मार्केट कैप में कमी आई। HDFC Bank के मार्केट कैप में पिछले सप्ताह के दौरान 37,848.16 करोड़ रुपये की गिरावट आई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 36,567.46 करोड़ रुपये घटकर 16,14,109.66 करोड़ रुपये रह गया। और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का मार्केट कैप 36,444.15 करोड़ रुपये घटकर 12,44,095.76 करोड़ रुपये रह गया। जबकि HDFC का मार्केट कैप 20,871.15 करोड़ रुपये घटकर 4,71,365.94 करोड़ रुपये रह गया।

SBI और ICICI को भी नुकसान

इनके अलावा ICICI बैंक का मार्केट कैप 15,765.56 करोड़ रुपये घटकर 5,86,154.58 करोड़ रुपये रह गया। Infosys का मार्केट कैप 13,465.86 करोड़ रुपए के नुकसान के बाद घटकर 6,52,862.70 करोड़ रुपए रह गया। Bharti Airtel का मार्केट कैप 10,729.2 करोड़ रुपये घटकर 4,22,034.05 करोड़ रुपये रह गया। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मार्केट कैप 8,879.98 करोड़ रुपये घटकर 4,64,927.66 करोड़ रुपये रह गया। और Hindustan Unilever का मार्किट कैप 7236.74 करोड़ रुपए घटकर 5,83,697.21 करोड़ रुपए रह गया।

इकलौती ITC को नहीं हुआ नुकसान 

हालांकि, इस रुख के विपरीत ITC का मार्केट कैप 2,143.73 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,77,910.85 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बता दें कि टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में Reliance Industry अभी भी पहले स्थान पर बनी हुई है। इसके बाद TCS, HDFC Bank, Infosys, ICICI Bank, Hindustan Unilever, ITC, HDFC, SBI ओर Bharti Airtel का स्थान रह गया है।

Satyam Nagar
Satyam Nagar

It's Satyam Nagar. Stock, investment, and banking are my areas of expertise. In addition to investing in stocks, I also write about finance. I have completed my study with B.COM, and I'm currently employed as a professional content analyst and writer across various platforms.

We will be happy to hear your thoughts

      Leave a reply

      Hindi Paisa
      Logo