नमस्कार दोस्तों, अगर आप भी आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के खाताधारक है, तो सचेत हो जाएं क्योंकि आईसीआईसीआई बैंक के लगभग 35 लाख ग्राहकों के खाते की जानकारी और उनकी निजी जानकारी भी लीक हो गई हैं। cybernews की रिसर्च टीम ने इस साइबर फ्रॉड की पुष्टि करी है। साइबर न्यूज की टीम ने जांच में पाया है कि बैंक सिस्टम में गलत कॉन्फ़िगरेशन हो जाने के कारण ग्राहकों का सेंसटिवेट डाटा लीक हो गया है।
क्या है पूरा मामला ?
Cybernews ने बताया है कि आईसीआईसीआई बैंक ने अपने ग्राहकों की संवेदनशील डाटा फाइल लीक कर दी है। इन डाटा फाइल्स में तकरीबन 35 लाख लोगो की वित्तीय व निजी जानकारी शामिल हैं। Cybernews के अनुसार बैंक सिस्टम में गलत कॉन्फ़िगरेशन हो जाने से लाखो लोगो की वित्तीय जानकारी उजागर हो गई हैं।
साइबर न्यूज रीसर्च टीम ने 1 फरवरी 2023 को आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों की संवेदनशील जानकारी को क्लाउड स्टोरेज वेबसाइट Digital Ocean bucket पर खोजा जो की सार्वजनिक थी।
आईसीआईसीआई बैंक के लाखों ग्राहकों की जानकारी लीक हो गई हैं, जिसमें उनके नाम, घर का पता, बैंक अकाउंट नंबर, क्रेडिट कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर इत्यादि मौजूद थी।
लीक फाइल में आईसीआईसीआई बैंक ग्राहक द्वारा भरे केवाईस फॉर्म भी हैं, साथ ही उसमे व्यक्ति का पैन नंबर, पासपोर्ट जैसे सेंसटिव जानकारी भी लीक हुई हैं।
इन डाटा लीक फाइल आईसीआईसीआई बैंक में कार्यता कर्मचारियों और बैंक में नौकरी के लिए उम्मीदवारों की जानकारी भी मौजूद हैं।
इस घटना पर आईसीआईसीआई बैंक की प्रतिक्रिया
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने अभी तक साइबरन्यूज द्वारा बताई डाटा लीक घटना के ऊपर कोई भी जवाब नहीं दिया है। Cybernews के अनुसार उन्होंने बैंक और इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-IN) दोनो से संपर्क कर इस बारे में जानकारी दी। साइबर न्यूज रीसर्च टीम ने ये भी बताया कि आईसीआईसीआई बैंक ने क्लाउड स्टोरेज वेबसाइट Digital Ocean bucket से संपर्क कर 30 मार्च तक पूरे डाटा को हटवा दिया हैं।
मगर हम सब जानते है, एक बार जो डाटा डिजिटल लीक हो गया वो कभी भी डिजिटल दुनिया से पूर्णता हटाया नहीं जा सकता है।