नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करेंगे एक ऐसे शेयर जो पिछले कुछ समय से शांत था। साल की अंतिम तिमाही के परिणाम देख कर इस शेयर ने सबको चौका दिया हैं, क्योंकि जितनी उम्मीद लगाई जा रही थी, उससे काफी अच्छे नंबर देखने को मिले हैं। हम आज बात कर रहे हैं, ऑटोमोबाइल सेक्टर की दिग्गज कंपनी टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) की हाल में ही कंपनी के साल के अंतिम तिमाही के परिणाम घोषित किए गए हैं। आज के इस लेख में हम डिकोड करेंगे टीवीएस मोटर्स के आंकड़े।
टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motors)
टीवीएस मोटर कंपनी को आम तौर पर टीवीएस नाम से जाना जाता है। टीवीएस एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है, जो भारत की तीसरी सबसे बड़ी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी है। टीवीएस मोटर का मुख्यालय चेन्नई में हैं। टीवीएस मोटर साल में चार मिलियन से अधिक मोटरसाइकिल उत्पादन की क्षमता रखती है।
टीवीएस मोटर आज लगभग 60 से अधिक देशों में अपने वाहन का निर्यात करता हैं। अगर निर्यात में बात की जाए तो टीवीएस मोटर भारत की दूसरी सबसे ज्यादा दो पहिया वाहन निर्यात करने वाली कंपनी हैं।
टीवीएस कंपनी की स्थापना साल 1978 में हुई थी। दो पहिया वाहन, तीन पहिया वाहन और ऑटो पार्ट्स में टीवीएस मोटर्स का उत्पादन हैं।
TVS Raider 125, TVS Apache RTR 160, TVS Jupiter, TVS Ronin आदि टीवीएस मोटर की बहु चर्चित दो पहिया वाहन हैं।
TVS Motor share price : टीवीएस मोटर 5 मई 2023 को ₹1,215 पर जाकर बंद हुआ हैं। जो लोग पहले से टीवीएस मोटर में निवेशक है, वो अच्छे से जानते है कि कोरोना काल में कंपनी किस स्तर पर पहुंच गई थी, कंपनी ने वहा से बहुत ही शानदार वापसी की है। कोरोना काल में टीवीएस मोटर का शेयर ₹336 रुपए पर पहुंच गया था। कंपनी का बिजनेस अच्छा होना चाहिए बस चाहे जो कंपनी वापसी कर ही लेती है। वही अगर आप कंपनी का एक साल चार्ट देखोगे तो कंपनी ने पिछले एक साल में लगभग 98% का रिटर्न दिया है।
टीवीएस मोटर्स Q4 के परिणाम की प्रमुख बातें
- टीवीएस मोटर ने अपने वित्तीय वर्ष 2022 – 23 की अंतिम तिमाही में 336.10 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है।
- टीवीएस मोटर कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2022 – 23 की चौथी तिमाही में कुल राजस्व 8098.54 करोड़ रुपए रहा है, जो वित्तीय वर्ष 2022 – 23 की तीसरी तिमाही के कुल राजस्व के बराबर ही रहा है।
- कंपनी ने पिछले मार्च 2022 तिमाही के मुकाबले मार्च 2023 तिमाही पर कुल राजस्व में 22.00% की बढ़ोतरी देखी गई है।
- टीवीएस मोटर के ईपीएस (EPS) में मार्च 2022 के मुकाबले मार्च 2023 पर 20.86% की उछाल देखी गई है।
- टीवीएस मोटर ने उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन किया है इस बात को आप कंपनी के शुद्ध लाभ में 20.16% की बढ़ोतरी से अंदाजा लगा सकते हो।
- टीवीएस मोटर का वर्ष 2022 – 23 में शुद्ध लाभ 1328.70 करोड़ रुपए है जो पिछले वर्ष से 75.26% से अधिक है।
टीवीएस मोटर (TVS motor) की शुद्ध आय
टीवीएस मोटर के आंकड़े देखने के बाद हम बोल सकते है कि सोया हुआ शेर जाग गया है। टीवीएस मोटर ने मार्च 2022 तिमाही के मुकाबले मार्च 2023 तिमाही में शुद्ध लाभ में 20.16% की बढ़ोतरी की हैं।
टीवीएस मोटर की शुद्ध आय पिछले के मुकाबले निम्न हैं:-
मार्च 2022 तिमाही पर | मार्च 2023 तिमाही पर | साल दर साल पर वृद्धि |
277.40 करोड़ रुपये | 336.10 करोड़ रुपये | 20.16% |
टीवीएस मोटर लाभांश (Dividend)
टीवीएस मोटर ने अपने शेयर होल्डर्स को अभी कोई लाभांश (Dividend) देने की घोषणा की हैं।
टीवीएस मोटर कंपनी नेटवर्क
टीवीएस मोटर कंपनी आज राजस्व के मामले में भारत की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बन चुकी हैं। आज टीवीएस मोटर में लगभग 6000 से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं।
FAQ- TVS Motors Q4 Result
टीवीएस मोटर कंपनी का रिजल्ट कैसे रहे हैं?
टीवीएस मोटर कंपनी ने कोरोना काल के बाद बहुत ही बढ़िया वापसी की है, कंपनी ने पिछले वर्ष के शुद्ध लाभ के मुकाबले इस साल 75.26% की वृद्धि की है।
टीवीएस मोटर का सीईओ कौन है?
केएन राधाकृष्णन टीवीएस मोटर के सीईओ हैं।
Q4FY2023 में टीवीएस मोटर ने कितना लाभांश (Dividend) देने की घोषणा की?
टीवीएस मोटर ने अपने शेयर होल्डर्स को अभी कोई भी डिविडेंड नहीं देने की घोषणा की हैं।