Utkarsh Small Finance Bank IPO बाजार में एक और धमाकेदार आईपीओ (IPO) आ गया है।

नमस्कार दोस्तों, बाजार में एक और धमाकेदार आईपीओ (IPO) आ गया है! उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank) ₹500 करोड़ का आईपीओ लेकर आया है। उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ से बहुत ही बढ़िया लिस्टिंग गैन कमाया जा सकता है। वैसे अगर देखा जाए तो बैंक ने काफी अच्छी फेयर वैल्यूएशन पर अपना आईपीओ लाया है। चलिए हम आज के इस लेख में हम जानेंगे कि उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ में निवेश करना चाहिए या नही? साथ ही जानेंगे की इस आईपीओ से कितना लिस्टिंग मुनाफा कमाया जा सकता है।

Table of Contents

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड आईपीओ (Utkarsh Small Finance Bank Limited IPO)

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank ) हमारे देश का एक लघु वित्त बैंक यानी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Small Finance Bank) हैं। साल 2016 में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक निगमित हुआ है, तब से बैंक लगातार साल दर साल बहुत अच्छा परफॉर्म कर रहा हैं । साल 2019 और 2022 में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक देश के सभी स्मॉल फाइनेंस बैंकों में से दूसरा सबसे तेज प्रबंधन के तहत संपत्ति (AUM) वृद्धि दर्ज करने में सफल रहा हैं।

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank ) बैंकिंग सेवा और वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने में सुविधाएं उपलब्ध कराता है। उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा संचालित की जाने वाली सुविधाएं निम्न हैं :-

  1. सेविंग और करंट अकाउंट
  2. फिक्स्ड डिपॉजिट
  3. क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड
  4. इंश्योरेंस पॉलिसी
  5. लोन
  6. जनरल बैंकिंग

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के ग्राहक बैंक की सारी सेवाएं और सुविधाएं बढ़ी ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक से 50 करोड़ रुपए तक का ऋण लिया जा सकता है, साथ ही बैंक द्वारा दिए गए लोन को 30 साल की अवधि तक लिया जा सकता है। स्व रोजगार व्यक्ति और वेतनभोगी व्यक्ति को बैंक बढ़ी ही सरल और आसान दस्तावेज़ीकरण प्रक्रिया के साथ ऋण उपलब्ध करा देती हैं।

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ लाने का मुख्य उद्देश्य

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड इस आईपीओ से जुटाई राशि को बैंक की भविष्य पूंजी की जरूरत को पूरा करने में सक्षम होंगे, बाकी का हिसाब बैंक अपने कॉर्पोरेट उद्देश्य को पूरा करने में लगाएगी।

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन 

वित्तीय वर्षकुल मुनाफाकुल संपत्तिकुल उधार शुद्ध लाभ
FY 2019-201,406.189,404.322,675.04186.74
FY 2020-211,705.8412,137.912,607.83111.82
FY 2021-222,033.6515,063.772,571.9461.46
FY 2022-232,804.2919,117.542,349.48404.50
note
सारे आंकड़े करोड़ में है।

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड आईपीओ के आईपीओ की महत्वपूर्ण जानकारियां 

आईपीओ की तारीख 12, जुलाई, 2023 से 14, जुलाई, 2023 तक
लिस्ट होने की तारीख 24, जुलाई, 2023
प्राइस रेंज₹23 से ₹25 प्रति शेयर
अंकित मूल्य₹10 प्रति शेयर
लोट साइज600 शेयर
इश्यू साइज200,000,000 शेयर(कुल ₹500.00 करोड़ तक)
बिक्री के लिए प्रस्ताव200,000,000 शेयर(कुल ₹500.00 करोड़ तक)
रिटेल डिस्काउंट₹0 प्रति शेयर
लिस्टिंग प्लेटफार्म नेशनल स्टिक एक्सचेंज (NSE) ओर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 
क्यूआईबी को शेयर30% प्रस्ताव का
एनआईआई को शेयर15% प्रस्ताव का
रिटेल्स को शेयर10% प्रस्ताव का
एंकर निवेशक को शेयरों45% प्रस्ताव का
कंपनी प्रोमोटर्सUtkarsh Coreinvest 

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक आईपीओ की महत्वपूर्ण तारीखे एवं समय

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ (IPO) की सब्सक्रिप्शन विंडो 12 जुलाई, 2023 सुबह 10.00 बजे से शुरू होगी । क्लोजिंग के दिन सब्सक्रिप्शन की यूपीआई (UPI) मैंडेट की समय सीमा शाम 5.00 बजे तक रहेगी

आयोजन तारीख 
आईपीओ की आरंभिक तारीख 12 जुलाई, 2023
आईपीओ की अंतिम तारीख14 जुलाई, 2023
अलॉटमेंट स्टेट्स 19 जुलाई, 2023
रिफंड्स20 जुलाई, 2023
शेयर डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर21 जुलाई, 2023
लिस्टिंग24 जुलाई, 2023

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ क लोट साइज़ 

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ के एक लोट में 600 शेयर है।

आवेदनलोट शेयरकुल कीमत
रिटेल इन्वेस्टर (न्यूनतम)1600₹15,000
रिटेल इन्वेस्टर (अधिकतम)137800₹1,95,000
एस एचएनआई (HNI) न्यूनतम148400₹2,10,000
एस एचएनआई (HNI) अधिकतम6639,600₹9,90,000
बी एचएनआई न्यूनतम 6740,220₹10,05,000

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड की जानकारी

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड

उत्कर्ष टावर, एनएच 31 एयरपोर्ट रोड,

सेहमलपूल,  काजी सराया, हरहुजा

वाराणसी – 221105

फोन : +91 542 660 5555

वेबसाइट : https://www.utkarsh.bank

ईमेल : shareholders@utkarsh.bank

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड आईपीओ रजिस्ट्रार

केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Kfin technology limited)

दूरभाषा क्र : 04067162222

ईमेल : utkarsh.ipo@kfintech.com

वेबसाइट :  https://kosmic.kfintech.com/ipostatus/

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड के आईपीओ से FAQs

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड आईपीओ की लिस्टिंग कब होगी?

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक आईपीओ की लिस्टिंग 24 जुलाई, 2023 को होगी ।

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड आईपीओ का रजिस्ट्रार कोन है?

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड आईपीओ के लिए  केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड रजिस्ट्रार है 

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड के आईपीओ के एक लॉट में कितने शेयर है ?

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड एफपीओ एक लॉट में 600 शेयर है जिनकी कुल कीमत ₹15,000 रुपए होगी।

Narendra Mewada
Narendra Mewada

Narendra Mewada पेशे से एक Banker होने के साथ साथ Stock और Mutual Fund में एक Passionate निवेशक, साथ ही Finance Niche Content Writer। पिछले कुछ समय से मैं लोगों को Financially Independent बनने के लिए अपने हिंदी और सरल भाषा में ब्लॉग लिखकर प्रेरित कर रहा हूं।

We will be happy to hear your thoughts

      Leave a reply

      Hindi Paisa
      Logo