अदानी ग्रुप फ्रॉड है क्या Hindenburg Research? Adani Stocks Crashed

आज का दिन अदानी ग्रुप के शेयर होल्डर्स के लिए बहुत ही डरावना रहा है। अदानी ग्रुप के हर स्टॉक में आज लगभग 10 % गिरावट देखने को मिली है। अदानी ग्रुप के चेयरमैन जो फॉर्बर्स मैगजीन के अनुसार दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी थे वे दो दिन में छाठवे स्थान पर आ गए है। ये सब हिंडेनबर्ग रिसर्च फर्म के द्वारा अदानी ग्रुप पर जो आरोप लगाए गए हैं उसका नतीजा है। यही नहीं शेयर बाजार में भी इसका असर देखने को मिला है निफ्टी बैंक में 3.13%, निफ्टी 50 में 3.72%, सेंसेक्स में 1.45% की गिरावट देखने मिली है। LIC के लिए आज ब्लैक फ्राईडे रहा है 

24 जनवरी 2023 को भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की अदानी ग्रुप में इन्वेस्टमेंट वैल्यू ₹81,268 करोड़ रुपए की थी जो आज मार्केट बंद होने पर ₹62,621 करोड़ रुपए की हो गई है एलआईसी को एक दिन में ही ₹18,647 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है।

अदानी ग्रुप ने हिंडेनबर्ग रिसर्च फर्म की रिपोर्ट को बेबुनियाद बताते हुए फर्म के ऊपर कानूनी कार्यवाही करने की बात कही है। कांग्रेस पार्टी ने हिंडेनबर्ग रिसर्च फर्म की रिपोर्ट को समर्थन करते हुए भारत सरकार से अदानी ग्रुप के ऊपर गंभीरता से जांच करने की मांग की है। आज के दिन ही शेयर मार्केट में अदानी ग्रुप को लगभग 3.4 लाख करोड़ का घाटा हुआ। शेयर मार्केट में आज अदानी ग्रुप के सभी 10 स्टॉक्स रेड जोन में देखने को मिले है।

अदानी ग्रुप स्टॉक गिरावट प्रतिशत दर में
अदानी ट्रांसमिशन लिमिटेड20.00%
अदानी टोटल गैस लिमिटेड20.00%
अदानी ग्रीन एनर्जी 20.00%
अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड 18.52%
एसीसी लिमिटेड 13.55%
एनडीटीवी लिमिटेड4.99%
अंबुजा सीमेंट लिमिटेड17.41%
अदानी पावर लिमिटेड 5.00%
अदानी विल्मर लिमिटेड5.00%
अदानी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड16.37%
 अदानी ग्रुप के स्टॉकस में गिरावट
Narendra Mewada
Narendra Mewada

Narendra Mewada पेशे से एक Banker होने के साथ साथ Stock और Mutual Fund में एक Passionate निवेशक, साथ ही Finance Niche Content Writer। पिछले कुछ समय से मैं लोगों को Financially Independent बनने के लिए अपने हिंदी और सरल भाषा में ब्लॉग लिखकर प्रेरित कर रहा हूं।

We will be happy to hear your thoughts

      Leave a reply

      Hindi Paisa
      Logo