Adani पर Credit suisse का हमला ! Adani stocks crashed

आज के दिन की बात की करें तो दोस्तों आपको पता ही है शेयर बाजार में किस तरह की तबाई देखने को मिली है। बहुत ही बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ आज के दिन सामने आई है, जिसके कारण बाजार में इतनी तबाही देखी जा रही है जो खबर सामने आई है वह अदानी ग्रुप से संबंधित है जिसने पूरे शेयर बाजार को हिला डाला हैं।

अचानक से आज के दिन स्टॉक मार्केट में काफी गिरावट देखने को मिला उसका सबसे बड़ा कारण निकल कर आया हे अदानी शेयर का क्रैश होना। आज के दिन अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड का शेयर प्राइस 2900 के आसपास ट्रेल कर था पर जैसे ही बाजार में Credit Sussie Group की खबर सामने आई अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड का शेयर प्राइस 1942 तक पहुंच गया। अदानी ग्रुप की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है पहले हिंडेनबर्ग रिपोर्ट और अब Credit Sussie Group का स्टेटमेंट।

Credit Sussie Group जो इन्वेस्टमेंट बैंकिंग कंपनी है उसने अदानी ग्रुप के बॉन्ड लेने से मना कर दिया। आसान भाषा में समझा जाए तो Credit Sussie Group ने अदानी बॉन्ड्स को सिक्योरिटी या कोलेटरल के रूप में लेने से मना कर दिया। उनका कहना है कि अदानी बॉन्ड्स की वैल्यू जीरो है उस पर हम लोन नहीं दे सकते हैं। जिसका रिस्पॉन्स हमने शेयर बाजार में देखने मिला । अदानी ग्रुप के हर स्टॉक्स में इस खबर के आने के बाद लोअर सर्किट लगते देखने मिला!

Credit Sussie Group क्या है ?

Credit Sussie Group स्विट्जरलैंड बेस्ड कंपनी हे जो इन्वेस्टमेंट बैंकिंग करती। ये बैंक निवेश बैंकिंग, निजी बैंकिंग, परिसंपत्ति प्रबंधन और साझा सेवाओं में सेवाएं प्रदान करती हैं।

Satyam Nagar
Satyam Nagar

It's Satyam Nagar. Stock, investment, and banking are my areas of expertise. In addition to investing in stocks, I also write about finance. I have completed my study with B.COM, and I'm currently employed as a professional content analyst and writer across various platforms.

We will be happy to hear your thoughts

      Leave a reply

      Hindi Paisa
      Logo