हम इस आर्टिकल के द्वारा जानेंगे की ATM मशीन कहाँ और कैसे लगवाएं इस आर्टिकल के माध्यम से आपको पूरी जानकारी प्राप्त होगी तो बहुत ही आम व सरल भांषा जानने के लिए पढ़ें।
आजकल ATM मशीन का उपयोग बहुत ज्यादा होने लगा हे और इसीलिए बैंक अपने ग्राहकों को एटीएम कार्ड देती है. ATM कार्ड का उपयोग ATM मशीन में किया जाता हे. बड़े-बड़े शहरों में तो हर चौराहे और मार्किट में ATM मिलेगा पर छोटे शहरों और गांवों में ATM मशीन नही हो सकती हे. जिससे लोगो को अपने बैंक खाते में से पैसे निकालने के लिए बैंक में जाना पड़ता है. आपके पास अपनी खुद खाली जगह हो तो आप ATM मशीन लगवा सकते हे। आप उस खली जगह पर ATM मशीन लगवाएं और महीने का लगभग 60 से 70 हज़ार रुपए कमा सकते हे।
ATM कहा लगवाएं
ATM लगवाने के लिए आपके पास 80 से 100 sqft खाली होनी चाहिए जो चौराहा या जिस जगह पर हो जहाँ मार्किट एरिया हो जिससे ATM मशीन का उपयोग ज्यादा से ज्यादा हो और जिस जगह आप ATM मशीन लगवा रहे हो वह जगह मजबूत होनी चाहिए छत तो मजबूत ही होनी चाहिए और वहाँ पर बिजली तो 24 घण्टे होनी ही चाहिए ताकि ATM मशीन कभी बंद न हो.
ATM मशीन कैसे लगवायें
अगर आपको ATM मशीन अपनी दुकान या खाली जगह में लगाना चाहते हो तो आपको ATM मशीन लगाने बाली प्रमुख कोम्पनिओ से संपर्क करना होगा ATM लगाने वाली कंपनी अलग अलग बैंको की एटीएम मशीन लगाती हे और एटीएम लगाने वाली कुछ प्रमुख कंपनियों से संपर्क करना होगा. यह कंपनी है जो कि अलग अलग बैंकों के एटीएम लगाती है और आप इनकी फ्रेंचाइजी ले सकते है.
- TATA Indicash
- Muthoot ATM
- India One ATM
यह कम्पनिया बैंको के ATM लगाती हे आपको भी एटीएम लगवाना हे तो आपको इन कंपनियों से संपर्क करना पड़ेगा
ATM मशीन लगाने की कुछ शर्ते
1. ATM मशीन लगवाने के लिए कम से कम 80 से 100 sqft फुट जगह होनी चाहिए
2. ATM मशीन लगने वाली जगह पर 1 किलोवाट और 24 घंटे बिजली होनी चाहिए
3. दिन के कम से कम 100 ट्रांस्जेक्शन होने चाहिए
4. जहा पर मशीन लगेगी वहां कंक्रीट की छत होनी जरुरी है
5. दूसरी ATM मशीन से 100 मीटर की दुरी होनी चाहिए
6. जहाँ पर ATM मशीन लगेगी वह स्थान साफ़ सुथरा होना चाहिए
बैंक से ATM कैसे लगवाये
किसी भी बैंक का ATM लगवाने के लिए direct बैंक से संपर्क करना पड़ेगा और जगह की फोटो बताना होगा फिर बैंक बाले आपके दस्तावेज की जांच कर और लोकेशन को देखने के बाद बताएंगे की यहां पर ATM मशीन लगाएंगे या नहीं।
ATM मशीन से पैसे कैसे कमायेंगे
अगर आप अपनी जगह में ATM मशीन लगाते हे तो कंपनी आपको ट्रांसेकक्शन के आधार पर आपको कमीशन देती है | आपके यहाँ लगे ATM में जितना ज्यादा ट्रांसजेक्शन होगा उतना ही आपको कमीशन मिलेगी अगर आपके ATM मशीन से रोजाना 100 लोग भी ट्रांसेक्शन करेंगे तो आप महीने के 50000 रूपए तक आसानी से घर बैठे कमा सकते है.