नमस्कार दोस्तों, अगर आप ज्यादातर हवाई यात्रा करते हैं, तो आज का लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा क्योंकि आज हम बात करने वाले है, एक ऐसे क्रेडिट कार्ड की जिसकी मदद से आप अपनी हवाई यात्रा पर पैसे बचा सकते हैं। आज हम बात करेंगे एक्सिस बैंक (Axis Bank) के Vistara Credit Card की, जो मुख्यतः Vistara Airlines से यात्रा करने पर विशेष छूट देते हैं।
आज के इस लेख में हम बात करेंगे एक्सिस बैंक विस्तार क्रेडिट कार्ड (Axis Bank Vistara Credit Card) के बारे में, साथ ही जानेंगे की ये क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए या नहीं?
Axis Bank My Zone Credit Card के बारे में जनाने के लिए यहां क्लिक करें!
एक्सिस बैंक विस्तारा क्रेडिट कार्ड क्या है?(What is Axis Bank Vistara credit card?)
एक्सिस बैंक विस्तारा क्रेडिट कार्ड (Axis Bank Vistara Credit Card) को एक्सिस बैंक ने विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airline) के साथ मिलकर लॉन्च किया है। इस क्रेडिट कार्ड को जारी करने का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को बेहतर यात्रा का अनुभव कराना है, साथ ही कंपनी अपने बहुमूल्य ग्राहकों को आकर्षित ऑफ़र और विशेष छूट देना है।
एक्सिस बैंक विस्तारा क्रेडिट कार्ड (Axis Bank Vistara Credit Card) से जब भी विस्तारा एयरलाइन की वेबसाइट से हवाई जहाज यात्रा टिकट बुक करने पर विशेष छूट मिल जाती हैं। इस क्रेडिट कार्ड की सबसे खास बात ये है, कि इसके साथ फ्री में ही विस्तारा क्लब की बेसिक प्लान की मेंबरशिप मिल जाती हैं। विस्तारा क्लब की मेंबरशिप होने से कैशबैक के साथ रिवार्ड प्वाइंट (Club Vistara point) मिल जाते हैं।
एक्सिस बैंक के इस क्रेडिट कार्ड से यात्रा टिकट का भुगतान करके हर साल 1000 बोनस क्लब विस्तारा रिवार्ड प्वाइंट के साथ साल में 3 इकोनॉमी हवाई यात्रा टिकट भी प्राप्त कर सकते है। क्रेडिट कार्ड जारी होने के 90 दिन के अंदर ₹50000 रुपए से ज्यादा खर्च करने पर 1000 क्लब विस्तारा प्वाइंट मिल जाते हैं।
एक्सिस बैंक विस्तारा क्रेडिट कार्ड के फायदे
एक्सिस बैंक (Axis Bank) के इस क्रेडिट कार्ड से विस्तारा एयरलाइंस से हवाई यात्रा टिकट बुक करने पर विस्तारा के क्लब प्वाइंट ( Club Vistara point) मिल जाते हैं, साथ ही कई अनेक फायदे मिलते । चलिए हम जानते हैं, इस क्रेडिट की सभी विशेषताएं एक एक करके :-
- विस्तारा क्रेडिट कार्ड ग्राहक यदि हर साल अपना कार्ड रिन्यू कराते हैं, तो उसे हर साल 1 इकोनॉमी क्लास की हवाई यात्रा टिकट वाउचर फ्री में मिल जाता है।
- एक्सिस बैंक के इस क्रेडिट के साथ विस्तारा क्लब की विस्तारा बेस मेंबरशिप (Vistara Base Membership) भी मिल जाती हैं।
- विस्तारा बेस मेंबरशिप (Vistara Base Membership) होने से क्रेडिट कार्ड से हर ₹200 रुपए खर्च करने पर 2 CV point मिलते हैं, जिनसे ग्राहक विस्तारा क्लब मेंबरशिप को अपग्रेड कर सकता है और साथ ही CV point को हवाई यात्रा टिकट बुक करते समय रिडीम भी कर सकता है।
- एक्सिस बैंक के इस क्रेडिट कार्ड से ₹2500 रुपए के ऊपर के ट्रांजेक्शन को EMI में भुगतान कर सकते हो।
- बीमा :- एक्सिस बैंक विस्तारा क्रेडिट कार्ड के साथ आपको 2.5 करोड़ रुपए का हवाई दुर्घटना का कवर मिल जाता है। साथ ही यदि हवाई यात्रा के दौरान आपदा समान कही घूम हो जाता हैं तो आपको 500 USD तक का कवरेज मिल जाता है।
- Lounge Access :- एक्सिस बैंक विस्तारा क्रेडिट से भारत के चुनिंदा हवाई अड्डों पर फ्री में लाउंज एक्सेस मिल जाता है।
- Milestone benefits :- एक्सिस बैंक विस्तारा क्रेडिट से पैसे खर्च करने पर पूरे साल में 3 इकोनॉमी क्लास की हवाई यात्रा टिकट भी मिल जाती है इसके लिए निम्न प्रकार से भुगतान करना होगा
पूरे साल में खर्च किए पैसे | पुरस्कार |
₹50,000 रुपए तक | 1000 बोनस club vistara point |
₹1,25,000 रुपए | 1 इकोनॉमी क्लास हवाई यात्रा टिकट |
₹2,50,000 रुपए | 1 इकोनॉमी क्लास हवाई यात्रा टिकट |
₹6,00,000 रुपए | 1 इकोनॉमी क्लास हवाई यात्रा टिकट |
एक्सिस बैंक विस्तारा क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए योग्यता
एक्सिस बैंक विस्तारा क्रेडिट कार्ड लेने के लिए व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से 70 वर्ष के बीच होना चाहिए। इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए व्यक्ति के सालाना आय कम से कम ₹6,00,000 रुपए होनी चाहिए।
साथ ही क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए। आपका सिबिल स्कोर अच्छा होगा तो आपको क्रेडिट कार्ड जल्द ही दे दिया जायेगा।
एक्सिस बैंक विस्तारा क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
जो व्यक्ति एक्सिस बैंक का ग्राहक हैं, उसे किसी भी तरह के कोई दूसरे दस्तावेज देने की ज़रूरत नहीं है। लेकिन जो एक्सिस बैंक का ग्राहक नहीं हो और उसे एक्सिस बैंक विस्तार क्रेडिट कार्ड लेना हो तो उसे निम्नलिखित दस्तावेजों को देना होगा :-
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- पैन कार्ड या फॉर्म 60
- वेतन भोगी हो तो अपनी सैलरी स्लिप देना होगा।
- पिछले तीन माह का बैंक स्टेटमेंट।
- नवीनतम रंगीन फोटोग्राफी
एक्सिस बैंक विस्तारा क्रेडिट कार्ड शुल्क
विवरण | शुल्क |
Joining fee | ₹1500 |
Annual fee (वार्षिक शुल्क) | दूसरे साल से ₹1500 रुपए |
Rental fee | 1% |
Overlimit usage (सीमा से अधिक राशि का आहरण) | ओवर लिमिट राशि का 2.5% (न्यूनतम रु. 500) |
Overdue Penalty or Late Payment Fees (अतिदेय जुर्माना या देर से भुगतान करने पर शुल्क) | ₹501 से ₹5000 रुपए होने पर ₹500 चार्ज देय होंगे,₹5001 से ₹10000 रुपए होने पर ₹750 चार्ज देय होंगे,₹10000 रुपए से अधिक होने पर ₹1200 चार्ज देय होंगे, |
डुप्लीकेट स्टेटमेंट | शून्य |
डुप्लीकेट कार्ड बदलने का शुल्क | शून्य |
नकद अग्रिम – लेनदेन शुल्क | नकद राशि का 2.5% (न्यूनतम रु. 500)। |
Axis Bank Vistara Credit Card अभी लेने के लिए यहां क्लिक करें!
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)
एक्सिस बैंक विस्तारा क्रेडिट कार्ड पर ब्याज दर क्या है?
एक्सिस बैंक विस्तारा क्रेडिट कार्ड पर 3.6% प्रति माह (52.86% प्रति साल) की ब्याज दर पर उपलब्ध है।
क्या एक्सिस बैंक विस्तारा क्रेडिट कार्ड में एयरपोर्ट लाउंज का फ्री एक्सेस मिलता है?
एक्सिस बैंक विस्तारा क्रेडिट कार्ड में एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस मिलता है। लेकिन इस क्रेडिट कार्ड से फ्री में कुछ ही चुनिंदा हवाई अड्डा लाउंज एक्सेस पर मिलता है।
मैं अपने एक्सिस बैंक विस्तारा क्रेडिट कार्ड के खोने या चोरी होने या दुरुपयोग होने की स्थिति में उसे कैसे ब्लॉक कर सकता हूं?
एक्सिस बैंक विस्तारा क्रेडिट कार्ड चोरी या गुम होने की स्थिति में ग्राहक एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड की कस्टमर केयर नंबर 1860 419 5555 या 1860 500 5555 पर कॉल करके नुकसान की सूचना दे कर कार्ड को तुरंत बंद करा सकते हैं।
क्लब विस्तारा का सदस्य कैसे बने?
एक्सिस बैंक विस्तारा क्रेडिट कार्ड लेने पर आपको वेलकम बेनिफिट में विस्तारा क्लब की मेंबरशिप मिल जाती है।