
जैसे कि आप सब जानते हैं बैंक निफ़्टी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का एक इंडेक्स फण्ड है, जिसमे भारत की 12 बैंकिंग सरकारी और प्राइवेट बड़ी कम्पनिया शामिल है। आप भी बैंक निफ़्टी के बारे में जानना चाहते हो तो इस आर्टिकल द्वारा जानेंगे की बैंक निफ़्टी क्या है, कैसे काम करता है, ट्रेड कैसे करते है?
बैंक निफ़्टी क्या है? What is Bank Nifty?
बैंक निफ़्टी भारत के Stock Market का सूचांक (indicator) है जो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के Nifty 50 इंडेक्स फण्ड के अन्तर्गत आने बाले 12 सेक्टर में से एक है जिसे बैंक निफ़्टी कहते है। जो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की लिस्टेड बैंकिंग कम्पनियों के शेयर्स के भाव में होने वाले उतार-चढ़ाव को बताता है। Bank Nifty को दो सब्दो से मिलकर बनाया गया है ‘Bank + Nifty ‘ बैंक निफ्टी को भारत में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के द्वारा संचालित किया जाता है। अभी के समय में बैंक निफ़्टी वैल्यू 42.600 पॉइंन्ट पर चल रही है (ये पॉइंट कम ज्यादा होते रहते है)। भारत में इसके आलावा 2 इंडेक्स शामिल पहला सेंसेक्स और दूसरा निफ़्टी।
बैंक निफ़्टी के इंडेक्स फण्ड में 12 कम्पनिया शामिल है जिसमे भारत की सरकारी बैंक जिसे (PSU) Public Sector Undertaking भी कहते है और कुछ प्राइवेट बैंक भी शामिल है। भारत में वैसे तो बहुत से बैंक है पर बैंक निफ्टी में उन्ही बैंको को शामिल किया गया जो Stock Market में अच्छा प्रदर्शन करती है। आप भी बैंक निफ़्टी को देखकर भी अंदाजा लगा सकते है की बैंकिंग सेक्टर कितना ऊपर जा रहा है निचे।
बैंक निफ़्टी कैसे काम करता है? How Bank Nifty Works?
बैंक निफ़्टी का मुख्य काम नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड 12 टॉप बैंकिंग कंपनियों के बारे में सुचना देना होता है। बैंक निफ़्टी इंडेक्स के द्वारा ये पता लगाया जाता है की बैंकिंग कंपनिया स्टॉक मार्किट में कैसा परफॉर्म कर रहा है।
बैंक निफ़्टी इंडेक्स में जितनी भी कंपनी लिस्टेड है अगर उन कपनियों में अच्छा फायदा हो रहा है तो बैंक निफ़्टी के दाम में भी अच्छा फायदा होता है और बैंक निफ्टी की प्राइस भी बढ़ जाती है।
अगर उन कंपनियों नुकसान हो रहा है तो बैंक निफ़्टी को भी नुकसान होता है। और बैंक निफ़्टी की प्राइस भी कम हो जाती है। बैंक निफ़्टी इंडेक्स की कम्पनिया सबसे बड़ी और सबसे हाई लिक्विडिटी बाली कंपनी है।
बैंक निफ़्टी इतना महत्वपूर्ण क्यों है? Why is Bank Nifty so important?
बैंक निफ़्टी भारतीय स्टॉक मार्किट की एक पहचान है जो सूचना के तोर पर काम करता है बैंक निफ़्टी मार्किट के स्तर को बताता है। बैंक निफ़्टी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड 12 बड़ी बैंकिंग कम्पनियो के प्रदर्शन को देखना के लिए बनाया गया है। स्टॉक मार्किट के प्रदर्शन को मापने के लिए बैंक निफ़्टी को हर दिन अपडेट किया जाता है।
बैंक निफ़्टी महत्वपूर्ण है क्योकि भारतीय बैंकिंग सेक्टर्स को बैंक निफ़्टी ही दर्शाता है। इसका उपयोग बेंचमार्क के लिए भी किया जाता है आप जानते है निफ़्टी 50 में भारत की कुछ टॉप कम्पनिया शामिल है जो अलग-अलग सेक्टर्स से आती है उनमे से एक सेक्टर में केवल बैंकिग कम्पनिया ही आती है जिसे बैंक निफ़्टी कहते है। इसीलिए बैंक निफ्टी को बनाया गया है ताकि हम केवल बैंको की ही ग्रोथ और प्रदर्शन पता लगा सके।
बैंक निफ़्टी में ट्रेड कैसे करते है? How to trade in Bank Nifty?
बैंक निफ़्टी में आप दो तरीको से ट्रेड कर सकते है पहला ऑप्शन ट्रेडिंग (Option Trading) और दूसरा फ्यूचर ट्रेडिंग (Future Trading) इन दोनों के शेयर पहले सी ही कॅल्क्युलेड करना पड़ता है यानी की एनालिसिस करना पड़ता है। ऑप्शन ट्रेडिंग में बैंक निफ़्टी में ट्रेड की जा सकती हे और फ्यूचर में बैंक निफ़्टी के अन्तर्गत आने वाली कंपनियों में ट्रेड की जा सकती है।
इसमें आप इंट्राडे ट्रेडिंग (Intraday Trading), स्विंग ट्रेडिंग (Swing Trading), शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग ( Short Term Trading), और लॉन्ग टर्म ट्रेडिंग (Long term Trading) सकते है बैंक निफ़्टी में ट्रेड करने के लिए अपना ब्रोकर ऐप में बैंक निफ़्टी का चार्ट ओपन करें फिर बैंक निफ़्टी की स्ट्राइक प्राइस देखे क्या चल रही हैं। जैसे 42.600 चल रहा है तो ब्रोकर ऐप की वॉचलिस्ट में 42.600 का कॉल (Call) और पुट (Put) ऑप्शन को ऐड करके रखे फिर निफ़्टी का चार्ट देखे अगर निफ़्टी ऊपर जा रहा हे तो कॉल ऑप्शन को लिमिट या मार्किट आर्डर लगाकर ख़रीदे या इसका उल्टा पुट ऑप्शन को बेच भी सकते है।
अगर निफ़्टी निचे जा रहा हे तो पुट ऑप्शन को लिमिट या मार्किट आर्डर लगाकर ख़रीदे या इसका उल्टा कॉल ऑप्शन को बेच भी सकते है।
FAQ – Bank Nifty in Hindi
बैंक निफ़्टी क्या है? बैंक निफ़्टी में ट्रेड कैसे करते है?
बैंक निफ़्टी में आप दो तरीको से ट्रेड कर सकते है पहला ऑप्शन ट्रेडिंग (Option Trading) और दूसरा फ्यूचर ट्रेडिंग (Future Trading) इन दोनों के शेयर पहले सी ही कॅल्क्युलेड करना पड़ता है।
निफ्टी 50 में और बैंक निफ़्टी में क्या अंतर है?
निफ़्टी और बैंक निफ़्टी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के ही इंडेक्स फण्ड जिसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज द्वारा संचालित किया है। निफ़्टी में 50 लॉट साइज है और बैंक निफ़्टी में 25 लोट साइज शामिल है।
निफ्टी 50 में कितने सेक्टर्स है?
निफ़्टी 50 में कुल 12 सेक्टर्स है। इन 12 सेक्टर्स में से दूरसंचार , सूचना प्रौद्योगिकी, उपभोक्ता सामान, धातु, मनोरंजन और मीडिया, फार्मास्यूटिकल्स, सीमेंट,, उर्वरक और कीटनाशक, ऑटोमोबाइल, ऊर्जा आदि इन सेक्टरों में से 50 कम्पनिया सामिल की गई है।
बैंक निफ्टी को कैसे समझें?
बैंक निफ़्टी भारत के स्टॉक मार्किट का सूचांक (indicator) है जो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के अन्तर्गत आने बाले 12 सेक्टर में से एक है जिसे बैंक निफ़्टी कहते है। जो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की लिस्टेड बैंकिंग कम्पनियों के शेयर्स के भाव में होने बाले उतार-चढ़ाव को बताता है।