भारतीय बाज़ार अब बड़ा नही बहुत बड़ा हो गया है। हाल के वर्षों में हमने जाना डिजिटल भारत को। अब उससे 10 कदम और आगे आ गया है Buy Now Pay Later। शॉपिंग, रिचार्ज,पेट्रोल, ग्रॉसरी, QR Scan, Swipe Payment इत्यादि को अब एक निश्चित राशि को अब जब चाहे Pay करें और इन Finance Apps को पैसे दें अगले महीने वो भी बिना ब्याज के एकदम बराबर किश्तों में।
Buy Now Pay Later कांसेप्ट यूं तो एकदम नया है पर यह भारतीय बजार में पहले ही आ चुका था, बस ये समझ सकते हैं पॉपुलर अब हुआ है। बहुत सारे Apps हैं जो अलग अलग ऑफर्स, पालिसी और अपनी ही USP लिए हुए को एक तरह से लोन दे रहे हैं जिसे बिना ब्याज दर के अगले महीने या अगली 3 किश्तों में बराबर चुकाना होगा।
आप इस तरह समझ सकते हैं। अगर आप बाज़ार में हैं और आपको कोई सामान जैसे कि ग्रॉसरी या कपड़े या किसी रेस्टॉरेंट में खाना हो तो आपके वॉलेट में पैसे न होने पर भी आप किसी एक कंपनी के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं। या डायरेक्ट QR Code स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं। आइये जाने भारत मे कौन कौन से एप्प हैं।
Buy Now Pay Later Apps | Top BNPL Apps
- ZestMoney
- Slice
- MobiKwik
- Postpe
- LazyPay
- Simpl
- Amazon Pay Later
- Ola Money Postpaid
- Paytm Postpaid
- Flexmoney
- EPayLater
- Capital Float
Buy Now Pay Later Apps कुछ इस तरह से ये apps आपको क्रेडिट देते हैं।
Postpe:- Postpe से 10 लाख तक लोन आपको आसानी से मिल जाता है। आप इसमें 3 तरिको से पेमेंट कर पाएंगे। QR स्कैन करके, POS मशीन व ऑनलाइन डायरेक्ट इस कार्ड से पेमेंट कर पाएंगे। बिना ब्याज के आपको क्रेडिट दिया जाता है जिसे आप अगले महीने चुका पाएंगे।
ZestMoney:- ZestMoney से पेमेंट करके कोई भी सामान खरीदना अब बहुत आसान हैं । सामान की कीमत मासिक किश्तों (EMI) में अदा कर सकते हैं। ज़ेस्ट मनी का उपयोग करने के लिए आपको किसी भी प्रकार के कोई क्रेडिट स्कोर या क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता नहीं है।
ज़ेस्ट मनी पर रजिस्टर करने के बाद क्रेडिट लिमिट मिलती है। क्रेडिट लिमिट वह अधिकतम राशि है जिसे आप ज़ेस्ट मनी से पेमेंट करने के लिए उपयोग सकते हैं। ज़ेस्ट मनी आपकी शॉपिंग को आसान और किफायती बनाता है।
किसी भी ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर – फ्लिपकार्ट, अमेज़ॉन, मेक माय ट्रिप, यात्रा, मिंत्रा, क्रोमा, लाइफस्टाइल इत्यादि से शॉपिंग करें और ज़ेस्ट मनी से पेमेंट करके आसान किश्तों (EMI) में खरीदें।
आप ज़ेस्ट मनी के माध्यम से 8000 से भी अधिक ऑनलाइन वेबसाइटस और नज़दीकी पार्टनर दुकानों में पेमेंट कर सकते हैं। यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है, भारत में लाखों ग्राहक अपनी खरीदारी की जरूरतों के लिए ज़ेस्ट मनी और इसके अलावा दूसरे aaps से सर्विस ले रहे हैं।
Slice:- स्लाइस भारत के युवाओं या स्टूडेंट्स पर केंद्रित एक फिनटेक स्टार्टअप है। Slice एक सरल ट्रांसपरेंट प्रक्रिया मोहैय्या कराती है। जो कि Millenialls के लिए एक उत्तम प्रारूप प्रदाता है।
MobiKwik Zip:- मोबिकविक ज़िप एक BNPL सेवा है जो मोबिकविक पर रजिस्टर करके UPI सेट करने के उपरांत ही आपको मिल जाती है। आप इस मिली हुई लिमिट को कही भी यूज़ कर सकते हैं।
रिचार्ज, मर्चेंट पेमेंट, ग्रोसरी, रेस्टॉरेंट या कोई भी बिल। zip से pay करके बाद में आप EMI से चुका सकते हैं वो भी एकदम बिना ब्याज के।
Amazon Pay Later:- Amazon Pay Later आपको एक फ्री और बिना ब्याज के 60 हजार तक का क्रेडिट देता है जिसे आप amazon service का इस्तेमाल करते हुए यूज़ कर सकते हैं। आप चाहें तो आपको मिली हुई लिमिट से एक बार मे पेमेंट कर सकते हैं या BNPL के द्वारा ही किश्तों में पेमेंट कर सकते हैं।
LazyPay App:- Lazypay Fintech Application को PayUMoney द्वारा डेवेलप किया गया है। यह भी same कांसेप्ट पर काम करता है। आप कहीं भी इससे पेमेंट कर सकते हैं बिना ब्याज के और किश्तों में। LazyPay App एक BNPL सर्विस है।PayUMoney द्वारा डेवेलप किया गया है।
यह भी same कांसेप्ट पर काम करता है। आप कहीं भी इससे पेमेंट कर सकते हैं बिना ब्याज के और किश्तों में। LazyPay App एक BNPL सर्विस है।
बाकी दिए गए App भी इसी तरह से काम करते हैं। अगर इन पर आपके अकाउंट नहीं हैं तो पहले रेजिस्टर करें और अगर पहले से अकाउंट है तो इनके Buy Now Pay Later प्रोग्राम को join करें या रेजिस्टर करें।
Credit Card और BNPL में कुछ निश्चित अंतर है, आइये जानें।
- क्रेडिट कार्ड और बीएनपीएल के बीच अंतर| Difference Between Credit Card and BNPL
- क्रेडिट कार्ड पर कई Hidden चार्ज लगाए जाते हैं
- क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए आपके पास एक अच्छा क्रेडिट स्कोर होना जरूरी है।
- क्रेडिट कार्ड फ्लेक्सिबल होते हैं
- क्रेडिट कार्ड स्टैण्डर्ड ब्याज फ्री टाइमिंग देते हैं अगर सैलरी कम है तो अप्रूवल मिलना थोड़ा मुश्किल है
- आपके पास केवल ‘न्यूनतम देय’ राशि का भुगतान करने का विकल्प है
- आपको खरीदारी पर कैशबैक, रिवॉर्ड पॉइंट, मिलते हैं।
बीएनपीएल
- बीएनपीएल एक पारदर्शी और कम लागत वाले मूल्य निर्धारण मॉडल को फॉलो करता है
- क्रेडिट स्कोर होना जरूरी नहीं है।
- बीएनपीएल सर्विसेज कुछ चुनिंदा ई-रिटेलर्स और फिनटेक कंपनियों द्वारा प्रदान की जाती हैं
- इंटरेस्ट फीट क्रेडिट Period 48 महीने तक जा सकती है
- आपको निर्धारित तिथि पर निश्चित ईएमआई का भुगतान करना होगा
- BNPL के हानि और लाभ। PROS & CONS of BNPL
Pros
- ये convenient है।
- सरल, Fast, और APPROVAL आसानी से हो जाता है
- IInterest-free Repayment
Cons
- BNPL आपको बेमतल खर्च करने को प्रोत्साहित करता है
- अगर पैमेंट late हो तो उसका चार्ज लगाया जाता है
- BNPL मे क्रेडिट कार्ड की भाँति कोई option नही होता कि पैमेंट बाद मे कर पाएं।
- आपके लोन लेने ki क्षमता अर्थात आपका स्कोर कम हो सकता है।