नमस्कार दोस्तों, आज हम जानेंगे कैसे आप अपने क्रेडिट कार्ड को सही तरह से इस्तेमाल कर सकते हो जिससे आप अपने क्रेडिट कार्ड का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा सके और अपने क्रेडिट कार्ड की साख सीमा को बढ़ावा सके। एक रिपोर्ट के अनुसार लगभग छ करोड़ से ज्यादा लोग आज क्रेडिट कार्ड पर निर्भर है जिन्हें क्रेडिट कार्ड की लिमिट ज्यादा से ज्यादा चाहिए। आज के लेख में हम जानेंगे कि credit card ki limit kaise badhaye और क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
क्रेडिट लिमिट क्या है?
हर क्रेडिट कार्ड की एक क्रेडिट लिमिट होती है आसान शब्दों में समझे तो जब आप किसी वित्तीय संस्था या बैंक से क्रेडिट कार्ड लेते हैं, तो वो आपको उस क्रेडिट कार्ड को उपयोग करने के लिए एक अधिकतम राशि की साख सीमा प्रदान करती है उसे ही क्रेडिट लिमिट कहते हैं। क्रेडिट लिमिट राशि से अधिक राशि का खर्च आप उस कार्ड से नहीं कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड की लिमिट क्रेडिट कार्ड धारक के सिबिल स्कोर, उसकी आय, क्रेडिट कार्ड के पुनर्भुगतान इतिहास इत्यादि जैसे बिंदु को देख कर ही वित्तीय संस्था क्रेडिट कार्ड की साख सीमा बढ़ती हैं।
क्रेडिट लिमिट को और आसानी से समझने के लिए हम एक उदाहरण लेंगे, यदि आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट 80000 रुपए है तो आप अपने क्रेडिट कार्ड से इस राशि से ज्यादा खर्च नहीं कर सकते हैं। जो ये 80000 रुपए हैं वही आपकी क्रेडिट लिमिट कहलाएगी।
क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढ़ाए?( how to increase credit card limit )
क्रेडिट कार्ड लिमिट (credit card limit) कम और ज्यादा होना मुख्यतः क्रेडिट कार्ड धारक के हाथों में ही होता है। क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल करने के तरीके पर भी क्रेडिट कार्ड की सीमा कम और ज्यादा होना निर्भर करता हैं। अगर आप क्रेडिट कार्ड का संचालन सही तरह से करेंगे तो इसकी काफी संभावना है कि आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ जाए। आप अपनी क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ने के लिए निम्नलिखित बिंदु का पालन करके भी कर सकते हैं –
- क्रेडिट कार्ड का नियमित उपयोग करके अपने बिलों के भुगतान और लेनदेन करें ताकि आपके क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट हिस्ट्री से आपके क्रेडिट स्कोर में बढ़ोतरी हो सके जो आपकी क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ने में मददगार होगा ।
- यदि आप गवर्मेंट या कॉर्पोरेट कर्मचारी है, और आपकी पदोन्नति हुई हो या वेतन में वृद्धि हुई हो तब आप आपने क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता से संपर्क कर उनको अपनी नवीनतम वेतन पर्ची दे कर अपने क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़वा सकते हैं। यह आप चाहें तो अपने क्रेडिट कार्ड को अपग्रेड भी करवा सकते जिसमे आपकी क्रेडिट की लिमिट तो बढ़ेगी ही साथ में दूसरे रिवार्ड और ऑफर भी मिलेंगे।
- हमेशा अपने क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान समय से पहले करने की कोशिश करें ताकि आपकी वित्तीय संस्था को आपकी साख जमा करने की क्षमता से प्रभावित हो और आपकी साख सीमा बढ़ाने के बारे में विचार करें। ज्यादातर आजकल बैंक और वित्तीय संस्था ऐसा ग्राहकों के क्रेडिट कार्ड की लिमिट बहुत जल्दी बढ़ती है जो देय तिथि के समय से पहले ही अपने ऋण की राशि जमा कर देता है।
- अगर आपने अभी अभी क्रेडिट कार्ड लिया है तो बैंक या वित्तीय संस्था शुरू में अपने ग्राहक को कम ही साख सीमा देता है। वित्तीय संस्था और बैंक निरंतर अपने ग्राहक के क्रेडिट कार्ड के बिल भुगतान को ट्रैक करती हैं और ग्राहक का विशेष ध्यान रखती जो अपनी क्रेडिट कार्ड की साख सीमा का 30% से 40% का उपयोग करते हैं। ऐसे ग्राहकों को वित्तीय संस्था और बैंक बहुत जल्द ही क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने ऑफर दे देती है।
- अपनी वित्तीय संस्था या बैंक को क्रेडिट क्रेडिट की लिमिट बढ़ाने के लिए आवेदन देने से पहले कोशिश करे कि आपके सारे लोन क्लियर हो ताकि जब बैंक आपका क्रेडिट डेब्ट की जांच करें तो वह आपकी डेब्ट अनुसार आपकी क्रेडिट लिमिट दे देगा।
- आप अपनी क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता के समक्ष अपनी आय का प्रमाण पत्र जमा करें साथ ही जहाँ से आपकी आय का स्रोत हो उनके समक्ष प्रस्तुत करें ताकि आपकी अपेक्षित क्रेडिट लिमिट मिल सके। आपकी आय से ही आपकी क्रेडिट लिमिट का आकलन किया जाता है।
- आपका सिबिल स्कोर अगर अच्छा है तो आपको क्रेडिट कार्ड की अच्छी खासी लिमिट मिल जाएगी इसलिए हमेशा ध्यान रखें की अपने सिबिल स्कोर पर किसी भी लोन का नकारात्मक असर न हो।
यह भी पढ़ें- Credit card क्या है? जाने इसके फायदे और नुकसान।
क्रेडिट कार्ड की सीमा क्यों बढ़ानी चाहिए?
क्रेडिट कार्ड की साख सीमा आपकी क्रेडिट हेल्थ को दर्शाती हैं। क्रेडिट कार्ड की साख सीमा ज्यादा होने से व्यक्ति को बहुत सारे फायदे होते है। इनमें से कुछ कारण के बारे में हम यह चर्चा करेंगे :-
- अगर आपकी क्रेडिट कार्ड लिमिट (credit card limit) ज्यादा होगी तो बैंक की नजर में आप उनके अच्छे ग्राहक की सूची में होंगे जिससे जब भी आप भविष्य में कोई भी लोन जैसे पर्सनल लोन, होम लोन, कार लोन इत्यादि लोन लेंगे तो आपको बड़ी ही आसानी से लोन मिल जायेगा वो भी काफी अच्छे ब्याज दर पर।
- क्रेडिट कार्ड की उच्च क्रेडिट लिमिट होने से आपको किसी भी चिकित्सा आपातकालीन स्थिति में सहारा देते हैं, क्योंकि इस स्थिति में अस्पताल के बिल और दवाई के खर्चे क्रेडिट कार्ड से आसानी से उठाये जा सकते हैं। उच्च क्रेडिट लिमिट होने से व्यक्ति को जब भी धन की आवश्यकता होगी तो उसे इधर उधर से उधार नहीं लेना पड़ेगा।
- क्रेडिट कार्ड की उच्च क्रेडिट लिमिट होने क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता आपको विभिन्न तरह के रिवार्ड और आकर्षक ऑफर देती है। कई तरह के अतिरिक्त लाभ भी उच्च क्रेडिट लिमिट के साथ मिल जाते हैं।
- क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर रिवार्ड प्वाइंट और कैशबैक मिल जाते हैं जिससे भविष्य में क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करते समय रिडीम किया जा सकता है। उच्च क्रेडिट लिमिट के क्रेडिट कार्ड से असिमित एयरपोर्ट वीआईपी लाउंज में एक्सेस मिल जाता हैं।
- क्रेडिट कार्ड की उच्च क्रेडिट सीमा होने से व्यक्ति अपनी क्रेडिट उपयोगिता अनुपात को कम कर सकते हैं जिससे व्यक्ति उसका क्रेडिट स्कोर में बढ़ोतरी कर सकता हैं।
पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
प्रश्न: क्रेडिट लिमिट कौन तय करता है?
उत्तर: क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली बैंक और वित्तीय संस्था ही क्रेडिट लिमिट को तय करती है।
प्रश्न: क्रेडिट सीमा में वृद्धि क्रेडिट स्कोर को कैसे प्रभावित करती है?
उत्तर: जब भी आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ती है तो इसका सीधा मतलब आपके क्रेडिट स्कोर में भी वृद्धि हो जाती है।
प्रश्न: क्रेडिट कार्ड की मैक्सिमम लिमिट कितनी है?
उत्तर: क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता क्रेडिट कार्ड की लिमिट व्यक्ति की आय से लगभग 2.50 से 3 गुना देते हैं। परंतु आजकल बहुत सारे प्रीमियम कार्ड आ गए हैं, जो अपने प्रीमियम ग्राहक को 10 लाख रुपए तक की लिमिट प्रदान करते हैं।