हेलो, नमस्कार दोस्तों। ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत हर नागरिक को पड़ती है फिर चाहे आपके पास बाइक हो या स्कूटर। आप स्टूडेंट हैं या कोई वरिष्ठ व्यक्ति सभी को लाइसेंस की जरूरत है और ड्राइविंग लाइसेंस एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट के रूप में काम आता है।
ड्राइविंग लाइसेंस कैसे अप्लाई करें?
सबसे पहले हम जान लेते हैं कि ड्राइविंग लाइसेंस RTO द्वारा Issue किया जाता है और ड्राइविंग लाइसेन्स Offline और Online दोनों तरीकों से बनवाया जा सकता है। हम Online Process की बात करने वाले हैं क्योंकि इसमे पैसे भी कम लगते हैं और इसे Apply करना उतना ही आसान है जितना कि फेसबुक Account बनाना।
इससे पहले हम आपको बता दें कि इस आर्टिकल में मध्यप्रदेश के ड्राइविंग लाइसेंस की जानकारी दी जा रही है। मध्यप्रदेश सरकार ने Driving License को बहुत सरल बना दिया है। हम बता दें अब कोई भी मध्यप्रदेश के 52 जिलों में अपने निकटतम RTO ऑफिस से घर बैठे अप्लाई कर सकता है। बस आधार कार्ड से RTO आफिस जाए बिना अप्लाई कर सकता है। कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल या कंप्यूटर से अप्लाई कर सकता है। वेरिफिकेशन के लिए RTO जाने की जरूरत नहीं है, अपने घर से ऑनलाईन टेस्ट देकर (20 में से 12 प्रश्नों के सही जवाब होने चाहिए) लर्निंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकता है।
चलिए जानें पूरी प्रोसेस सरल स्टेप्स में।
- सबसे पहले sarthi.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
यहां पर कई सारे ऑप्शन मिलेंगे उनमे से सबसे पहला ऑप्शन Drivers/Learners License पर क्लिक करें। - यहां आपको Select State Name दिखाई देगा जहां से आपको अपना राज्य सेलेक्ट करना है तथा यहां से आप मध्यप्रदेश को Choose करें। और आगे बढ़ाएं।
- यहां आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे निचे दिए गए स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं। यहाँ 18 तरह के अलग अलग ऑप्शन दिखाई देंगे, इसमे से सबसे पहला “Apply for Learner License पर क्लिक करें।
- यहां आपको 5 ऑप्शन में पूरी प्रोसेस को दिखाया जाएगा कि आपको किस तरह से अप्लाई करना है यहां Continue पर क्लिक करें।
- अब सेलेक्ट करें जेनेरल या Physically Challenged या जिस तरह आप बिलोंग करते हैं तथा सबमिट करें।
- अब बहुत ही महत्वपूर्ण ऑप्शन आएगा जिसमे 2 ऑप्शन दिखाई देंगे।
सबमिट वाया आधार और
सबमिट Without आधार। - सबमिट वाया आधार पर क्लिक करें औऱ सबमिट करके आगे बढ़ाएं।
- अब आपको अपना Aadhar Card No. डालना होगा और दिए गए 3 Checkbox को चेक करके या उन्हें क्लिक करके सबसे निचे दिए गए ऑथेंटिक बटन पर क्लिक करें।
- अब अगली प्रोसेस में आपको अपनी पर्सनल जानकारी जैसे फ़ोटो, नाम, अपना करंट अड्ड्र्स, पिता का नाम, डेट ऑफ बर्थ सब सामने दिख जाएगी। हम आपको बता दे यह जानकारी खुद से भरी हुई आपके आधार कार्ड से ली जाएगी। अब Proceed Button पर क्लिक करें।
- हम बता दें अगली स्क्रीन पर आधार से सारी जानकारी उठाई गई है जिसे आप खुद सर बदल नही सकते।
- अब अगली स्टेप में Class of Vehicle का चुनाव करें अर्थात 2 पहिया, 4 पहिया वाहन लाइसेंस के लिए चुने और आगे बढ़ाएं।
- अब यह सारी जानकारी को आगे बढ़ने पर आपका Application no. Generate हो जाएगा जो कि मैसेज के द्वारा आपको मिल जाएगा।
- SMS के द्वारा प्राप्त Application no. प्राप्त होगा। अब ऑनलाइन Payment करके फीस पे कीजिये। जब आप फीस पे कर देंगे तो SMS के माध्यम से लर्निंग लाइसेंस का पासवर्ड मिल जाएगा।
- अब अगली प्रोसेस में , लर्निंग लाइसेंस मेनू में जाकर- Online Learning License Test Slot करके एप्लीकेशन No, Date of Birth, और SMS द्वारा प्राप्त Test Password डालना होगा। यह डालकर आगे बढ़ाने पर आपका टेस्ट स्टार्ट हो जाएगा।
टेस्ट में 20 प्रश्न आएंगे जिनमे से 12 के सही जवाब का उत्तर देकर आप पास हो जाएंगे। पास होते ही आपका लर्निंग लाइसेंस Generate हो जाएगा। अब इसका प्रिंट आउट प्राप्त कर सकते हैं।
लर्निंग लाइसेंस 6 महीने तक वैलिड है, अब आप कभी भी परमानैंट लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
जिनके पास आधार कार्ड न हो वो भी यही प्रक्रिया फॉलो करके बनवा सकते हैं बस उन्हें वेरिफिकेशन के लिए RTO Office जाना पड़ेगा।
लाइसेंस के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें।
- लर्निंग लाइसेंस 6 महीनों तक वैलिड है, 6 महीने के बाद आप परमानैंट लाइसेंस के लिए अप्लाई नही कर सकते आपको दुबारा से लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन देना होगा।
- टेस्ट देने से पहले रोड नियम को अच्छे से पढ़ लें, तथा गूगल कर लेवें।
- परमानैंट लाइसेंस के लिए अप्लाई करने के बाद आपको RTO जाना पड़ेगा, ताकि ड्राइविंग टेस्ट हो पाए।
- Driving Test के लिए आपको जिस व्हीकल के लिए अप्लाई किया है वह ड्राइव आना चाहिए नही तो आपको फैल कर दिया जाएगा, और सारी प्रोसेस फिर से करनी होगी साथ ही फीस पैमेंट भी दुबारा होगा।