Tata Motors टाटा ग्रुप (Tata group’s) की बहुत ही बड़ी कम्पनी जो पिछले सात क्वार्टर से लगातार लॉस में चल रही थी उसने की मार्केट में वापसी बहुत ही शानदार रिकॉर्ड तोड़ प्रॉफिट के साथ।हम यह बात कर रहे हैं टाटा मोटर्स (Tata motors) की जिसके क्वार्टर 3 के रिजल्ट सामने आए हैं जिसकी हमें उम्मीद थी वही हमने देखने को मिला है।
टाटा मोटर्स ने इस वित्तीय वर्ष (Financial year) की तीसरी तिमाही में जबरदस्त परफॉर्म करते हुए 2958 करोड़ रुपए का लाभ हुआ है। वहीं पिछले वित्तीय वर्ष की तिमाही में टाटा मोटर्स 1516 करोड़ की हानि में थी। टाटा मोटर्स एक मल्टीबैगर शेयर जो अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Electric vehicles) में भी अच्छी सेल्स एंड सप्लाई कर रहा है।
टाटा मोटर्स की पिछले साल की आय 72229 करोड़ से बढ़कर 88489 करोड़ रुपए हो गई। वही टाटा मोटर्स की अर्निंग पर शेयर (EPS) -2.47% से 7.71% की बढ़ोतरी हो गई हैं। टाटा मोटर्स का लग्जरी सब्सिडियरीज Jaguar Land Rover (JLR) में पिछले क्वार्टर के मुकाबले 28% की बढ़ोतरी देखी गई है। JLR काफी समय से सेमीकंडक्टर चिप की सप्लाई में कमी होने के कारण अपने ऑर्डर पूरे करने में असमर्थ हो रही थी। JLR के पास अब सेमीकंडक्टर चिप की सप्लाई समय पर बड़े ही अच्छी तरह से हो रही जिसके अनुरूप उनके पास 74% के ऑर्डर है नई रेंज रोवर (RR), रेंज रोवर स्पोर्ट्स(RR-Sports) और डिफेंडर (डिफेंडर) है। टाटा मोटर्स के अनुसार अगली तिमाही में और भी उनकी सेल्स ओर प्रॉफिट में बढ़ोतरी देखी जा सकती है।
टाटा मोटर्स कल नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 418.60 पर बंद हुआ है। टाटा मोटर्स के जबरदस्त तिमाही के नंबर को देख कर टाटा मोटर्स के शेयर में 20 से 30 % की उछल का अनुमान लगाया जा रहा है । बड़े बड़े ब्रोकर की माने तो शॉर्ट टारगेट के लिए टाटा मोटर्स की शेयर कीमत 510 रुपए तक बताई जा रही है। मेरे खुद के पोर्टफोलियो में ये शेयर हे जिसे में पिछले काफी समय से लिया हुआ ये टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर शेयर शॉट टर्म के लिये ही नही बल्कि लॉन्ग टर्म की लिऐ भी जबरदस्ती स्टॉक है।