ICICI Bank Q4 Results: बैंक ने जारी किए अंतिम तिमाही के परिणाम, 8 रुपये के लाभांश देने की करी घोषणा !

नमस्कार दोस्तों, बैंकिंग सेक्टर की प्रमुख बैंकों में से एक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने जनवरी – मार्च 2023 तिमाही के परिणाम घोषित कर दिया है। आईसीआईसीआई बैंक हमारे देश का प्राइवेट सेक्टर का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है। आज हम बात करेंगे कि आईसीआईसीआई बैंक का प्रदर्शन कैसा रहा है, साथ ही विस्तार से जानेंगे आईसीआईसीआई बैंक परिणाम की महत्वपूर्ण बातें।

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI BANK)

आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड की स्थापना 25 साल पहले 29 जनवरी 1994 में मुंबई हुई थी। आज आईसीआईसीआई बैंक बहुराष्ट्रीय बैंक बन गया है, जो अपनी वित्तीय सेवाएं पूरे विश्व में प्रदान कर रहा हैं।

आईसीआईसीआई बैंक निवेश बैंकिंग, जीवन व गैर जीवन बीमा, जैसे बैंकिंग उत्पादों और वित्तीय सेवाएं प्रदान करती हैं।

आईसीआईसीआई बैंक का पूरा नाम The Industrial Credit and Investment Corporation of India है। बैंक की स्थापना भारतीय औद्योगिक ऋण और निवेश निगम के रूप में की गई थी, बाद में जिसका नाम बदल कर आईसीआईसीआई बैंक कर दिया गया।

आज के समय आईसीआईसीआई बैंक तमाम बैंकिंग उत्पाद जैसे नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, सावधि जमा, आवर्ती जमा, सभी प्रकार के ऋण, प्रीपेड कार्ड आदि सेवाएं प्रदान करती हैं।

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के शेयर ने पिछले एक साल में 18% का रिटर्न दिया है। वही  आईसीआईसीआई बैंक ने पिछले पांच वर्षों में 208.30% के रिटर्न दिए हैं।

आईसीआईसीआई बैंक Q4 के परिणाम की प्रमुख बातें

  • आईसीआईसीआई बैंक की कुल वार्षिक आय 53,922.75 करोड़ रुपए है, जो की पिछले वर्ष की तुलना में 25.90% अधिक है।
  • आईसीआईसीआई बैंक ने अप्रैल 2022 से मार्च 2023 वार्षिक साल में ब्याज कमाया में 34,438.91 करोड़ रुपए की आय प्राप्त की हैं ।
  • आईसीआईसीआई  बैंक ने इस साल 17,667 करोड़ रुपये की शुद्ध ब्याज आय अर्जित की है जो की पिछले साल के मुकाबले 40.20% अधिक है।
  • आईसीआईसीआई बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन 31 मार्च 2022 पर 4% था, जो कि 31 मार्च 2023 में बढ़कर 4.90% हो गया है।
  • बैंक में मार्च 2022 पर कुल जमा 10,64,572 करोड़ रुपये था, जो कि 31 मार्च 2023 पर 10.90% की वृद्धि के साथ 11,80,841 करोड़ रुपये रुपए हो गया है।
  • आईसीआईसीआई बैंक की अर्निंग पर शेयर (EPS) में भी बढ़ोतरी देखी गई है जो मार्च 2023 पर 10.10% से बढ़ कर 13.07% हो गई है।
  • एचडीएफसी बैंक का कालातीत (NPA) में पिछले साल के मुकाबले गिरावट देखी गयी। बैंक का एनपीए 3.60% से घट कर 2.81% हो गया है।

आईसीआईसीआई बैंक का एनपीए

बैंक ने संदिग्ध ऋणों के लिए प्रावधान (Provision for doubtful debts) में 1619.80 करोड़ रुपए बताए हैं, जो की पिछले वर्ष 1068.95 करोड़ रुपए था। आईसीआईसीआई बैंक के वार्षिक परिणाम में अगर कोई भी नकारात्मक आंकड़े ही तो वो यहीं है, क्योंकि 99.99% ये पैसा बैंक द्वारा दिए गए ऋण में डूब गया है, जिसकी वसूली आना न के बराबर हैं।

वही बैंक का एनपीए में कम होता नजर आ रहा है, जिसके आंकड़े इस तरह है। 

नाम31 मार्च 2023 पर31 मार्च 2022 पर 
NPA राशि 31,183.70 करोड़ रुपए33,919.52 करोड़ रुपए
NPA प्रतिशत 2.81%3.60%

एचडीएफसी बैंक (Hdfc Bank) की शुद्ध आय

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) को मार्च 2023 पर पिछले साल के मुकाबले शुद्ध आय में  2103.16 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है। यानी आईसीआईसीआई बैंक को शुद्ध आय में तकरीबन 29.96% की वृद्धि हुई है।

आईसीआईसीआई बैंक की शुद्ध आय पिछले के मुकाबले निम्न हैं:-

मार्च 2022 परमार्च 2023 परसाल दर साल पर वृद्धि
7,018.71 करोड़ रुपये9,121.87 करोड़ रुपये29.96%

आईसीआईसीआई बैंक लाभांश (Dividend)

आईसीआईसीआई बैंक (आईसीआईसीआई बैंक) ने अपने शेयर होल्डर्स को ₹8 रुपए प्रति शेयर लाभांश (Dividend) देने की घोषणा की हैं।

आईसीआईसीआई बैंक नेटवर्क 

 भारत में आईसीआईसीआई बैंक की कुल 6377 शाखाएं हैं, साथ ही पूरे देश में बैंक के लगभग 16650 एटीएम मौजूद हैं। आईसीआईसीआई बैंक में लगभग एक लाख से ऊपर कर्मचारी काम करते है, वही वर्ष 2020 में बैंक के अनुसार उनके पास 97,354 कर्मचारी काम करते थे।

FAQ- ICICI Bank Q4 Results

आईसीआईसीआई बैंक के रिजल्ट कैसे रहे हैं?

पिछले साल के मुकाबले आईसीआईसीआई बैंक को शुद्ध आय में तकरीबन 29.96% की वृद्धि हुई हैं। 

आईसीआईसीआई बैंक का सीईओ कौन है?

संदीप बख्शी आईसीआईसीआई बैंक के सीईओ हैं।

Q4FY2023 में आईसीआईसीआई बैंक ने कितना लाभांश (Dividend) देने की घोषणा की?

एचडीएफसी बैंक में अपने शेयर होल्डर्स को ₹8 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की हैं।

आईसीआईसीआई बैंक सरकारी है या प्राइवेट?

आईसीआईसीआई बैंक हमारे देश का दूसरा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक हैं।

आईसीआईसीआई बैंक सेविंग अकाउंट पर कितना ब्याज देता है?

आईसीआईसीआई बैंक सेविंग खातों पर 3.00% से लेकर 7.00% तक का ब्याज देता है।

Narendra Mewada
Narendra Mewada

Narendra Mewada पेशे से एक Banker होने के साथ साथ Stock और Mutual Fund में एक Passionate निवेशक, साथ ही Finance Niche Content Writer। पिछले कुछ समय से मैं लोगों को Financially Independent बनने के लिए अपने हिंदी और सरल भाषा में ब्लॉग लिखकर प्रेरित कर रहा हूं।

We will be happy to hear your thoughts

      Leave a reply

      Hindi Paisa
      Logo