अब Online Gaming में जीती गई धन राशि पर देना होगा टीडीएस।

नमस्कार दोस्तों, आजकल भारत में भी ऑनलाइन गेमिंग का क्रेज बहुत ज्यादा हो गया है। खासकर युवा वर्ग में ऑनलाइन गेमिंग का जुनून दिन व दिन बढ़ता ही जा रहा है। ऑनलाइन गेमिंग उद्योग ने पिछले कुछ समय में बहुत तरक्की कर ली है। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है, कि पहले केवल मनोरंजन के लिए खेले जाने वाले ऑनलाइन गेम आजकल युवाओं के लिए अपना करियर बनाने के समान हो गए हैं।

ऑनलाइन गेमिंग से अर्जित आय को भारत सरकार की आयकर अधिनियम की धारा 194B के अंतर्गत आय पर टीडीएस कटौती की जाती थी। परंतु, बजट 2023 में ऑनलाइन गेमिंग से आय पर कर के लिए अलग ही  एक नया प्रावधान धारा 194 BA (Section 194 BA) प्रस्तावित किया गया हैं। आज के लेख में हम बात करेंगे ऑनलाइन गेम से कमाए पैसे पर कितना कर देना होगा साथ ही जानेंगे इसकी संपूर्ण जानकारी!

धारा 194 BA क्या है? (What is section 194 BA?)

आयकर अधिनियम 1961, की धारा 194 BA में कहा गया है, कि यदि कोई व्यक्ति किसी भी ऑनलाइन गेम से पूरे वित्तीय वर्ष में कोई भी आय अर्जित करता है, तो उसे उस पर एक निश्चित दर से टीडीएस का भुगतान करना होगा। यह व्यक्ति द्वारा कोई प्रवेश शुल्क दिया गया हो तो उसे निकाल कर ऑनलाइन गेमिंग से जितनी भी शुद्ध आय हुई हो उसी पर ही टीडीएस का भुगतान करना होगा। 1 अप्रैल 2023 से ये धारा लागू हो गई है, अब जो भी आय ऑनलाइन गेम से आयेगी उस पर कर देय होगा।

अगर आप भी ऑनलाइन गेम से पैसे कमा रहे हो और जाना चाहते हो कैसे शुद्ध आय निकाले तो उसके लिए हम आपको एक फॉर्मूला बता देते हैं यह आपको पूरे वित्तीय की राशि रखनी जो जीती और हारी गई हो आपके द्वारा।

शुद्ध आय = जीती गई राशि – हारी गई राशि + प्रवेश शुल्क

ऑनलाइन गेमिंग क्या है? 

ऑनलाइन गेमिंग का उल्लेख सेक्शन 115BBJ के किया गया है। धारा 115BBJ के अनुसार ऐसे गेम या खेल जिन्हें व्यक्ति अपने मोबाइल फोन और कंप्यूटर पर इंटरनेट के माध्यम से खेल रहा हैं। इन ऑनलाइन गेमिंग से जो भी आय होगी उस पर कर देना होगा। भारत में आज के समय बहुत सारे ऑनलाइन गेम या प्लेटफार्म आ गए हैं जो लोगों को ऑनलाइन गेम खेलने के लिए आमंत्रण करते हैं। भारत के कुछ प्रसिद्ध गेमिंग प्लेटफार्म जो ऑनलाइन गेम खेलने के लिए लोगो को आमंत्रित करते है।

-Dream 11

-Junglee Rummy

-Rummy Culture

-Winzo

-Paytm Games

-MPL

-Ludo King

-Mycircle 11 

ऑनलाइन गेमिंग से आय पर टीडीएस की दर

जैसा कि हमने आपको बताया की ऑनलाइन गेमिंग से कमाई धनराशि पर धारा 194 BA के अनुसार कर देना होता है। ऑनलाइन गेमिंग से कमाई शुद्ध आय पर 30% की दर से टीडीएस काटा जाता है।

इसे हम एक उदाहरण से समझते है, सुरेंद्र ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म ड्रीम 11 में भाग लेता है। पूरे वित्तीय वर्ष में सुरेंद्र ड्रीम 11 पर ₹10,00,000 रुपए जीता है, जिस पर उसे 30% की दर से यानी ₹3,00,000 रुपए टीडीएस देना होगा।

जीता का प्रकार 

हमने अभी एक उदाहरण से समझा की किस तरह से जीती हुई राशि पर टीडीएस काटा जाएगा। परंतु, कभी कभी ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म इनाम के तौर पर विजेता को कोई वस्तु जैसे कार, बाइक, मोबाइल फोन आदि भी देते हैं। यह कुछ पैसे और कुछ वस्तु में इनामी राशि दी जाए ऐसे मामले में व्यक्ति को 30% की दर से ही टीडीएस का भुगतान करना होगा दोनो आय पर। 

टीडीएस रिटर्न

धारा 194 BA के अंतर्गत ऑनलाइन गेमिंग से कमाई धनराशि पर काटी गई टीडीएस राशि को व्यक्ति प्रत्येक तिमाही में फॉर्म 26Q से रिटर्न फाइल कर सकते हैं। 

ऑनलाइन गेमिंग उपयोगकर्ता के लिए कुछ मुख्य बिंदु

  • व्यक्ति को ऑनलाइन गेम से कमाई संपूर्ण धन राशि का हिसाब रखना चाहिए।
  • जब भी आप आईटीआर फाइल करे तो हमेशा ध्यान रखे की आपको आपकी सारी ऑनलाइन गेमिंग की कमाई देखनी है।
  • जिस किसी प्लेटफार्म पर आप ऑनलाइन गेम खेल रहे हो उस पर Kyc करा लें।
  • ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म के अकाउंट कभी भी किसी के साथ शेयर न करे क्योंकि टीडीएस कटौती अकाउंट होल्डर पर की जाती हैं ।
Narendra Mewada
Narendra Mewada

Narendra Mewada पेशे से एक Banker होने के साथ साथ Stock और Mutual Fund में एक Passionate निवेशक, साथ ही Finance Niche Content Writer। पिछले कुछ समय से मैं लोगों को Financially Independent बनने के लिए अपने हिंदी और सरल भाषा में ब्लॉग लिखकर प्रेरित कर रहा हूं।

We will be happy to hear your thoughts

      Leave a reply

      Hindi Paisa
      Logo