Internet Banking या Net Banking क्या है?
Hello, नमस्कार दोस्तों। यह बहुत ही कॉमन सवाल है कि घर बैठे बैंक का लगभग सारा काम कैसे करें? तो जवाब है इंटरनेट बैंकिंग।
जी हां, नेट बैंकिंग के माध्यम से आप मनी ट्रांसफर, शॉपिंग, बैंक स्टेटमेंट, या किसी भी प्रकार का मनी ट्रांसफर जेसे कि,IMPS (Immediate Payment Service)
NEFT (National Electronic Funds Transfer)
RTGS (Real-Time Gross Settlement) अपने मोबाइल या कंप्यूटर से घर बैठे जब चाहे एक्सेस कर सकते हो। बस user Id और बनाये गए पासवर्ड से log in करके सारा अपना बैंक account जैसे चाहे use कर पाएंगे। चलिए net banking को औऱ जाने।
इंटरनेट बैंकिंग आईडी कैसे बनाएं | How to Create Net Banking ID?
अगर आप Internet Banking ID बनाना चाहते है तो और चाहे आपका खाता किसी भी बैंक में हो आप किसी भी बैंक में इन्टरनेट बैंकिंग बनवा सकते हैं।
ईस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ते रहिए क्योंकि आज हम Net Banking की पूरी प्रोसेस बताने वाले हैं। नेट बैंकिंग बैंको में लगने वाली लंबी लंबी लाइन से बचाता है। बस एक बार रेजिस्टर्ड होने के बाद हमारे बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करके कही से भी एक्सेस करें और इसका लाभ उठाएं। चलिए जानें नेट बैंकिंग आईडी कैसे बनाएं
किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग आईडी कैसे बनाएं
- Online
- Offline
जैसा कि आप जानते हैं लगभग हर बैंक नेट बैंकिंग की सुविधा प्रदान करते हैं, जिन्हें आप खुद से ऑनलाइन, बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट से क्रिएट कर सकते हैं या बैंक में जाके अप्लाई कर सकते हैं जहां से आपको एक किट दिया जाता है ।
बैंक में जाकर इंटरनेट बैंकिंग कैसे बनवाएं?
सबसे पहले आप अपनी करीब की ब्रांच में जाएं जहा आपका बैंक खाता है, वहां बैंक अधिकारी को नेट बैंकिंग के लिए बताएं तो उसके बाद बैंक अधिकारी आपको एक फॉर्म भरने के बाद एक किट प्रोवाइड करेंगे जिसमे आपका user id और पासवर्ड होगा हालांकि वह एक बार रेजिस्ट्रेशन करने लिए होगा। उसी किट से आपको नया user id या पासवर्ड बना पाएंगे। एक बार उस किट से रेजिस्टर करने के बाद आप लॉगिन करने में समर्थ हो जातें हैं।
घऱ बैठे इंटरनेट बैंकिंग कैसे बनाएं?
यह भी बहुत ही सिंपल और सरल प्रोसेस है। बस आपको बैंक की वेबसाइट पर जाकर न्यू रजिस्ट्रेशन करना होगा।
ऑनलाइन ही नेट बैंकिंग आईडी बनाने के लिए अपनी बैंक की डिटेल डालनी होगी चाहे आप किसी भी बैंक के खाताधारक हों आपको लगभग समान प्रोसेस ही करनी होती है। चलिए जाने SBI Internet Banking कैसे बनाएं?
SBI Internet Banking ID कैसे बनाएं?
SBI Net Banking Service में रजिस्टर करने के लिए आप नीचे बताए जा रहे Steps को फॉलो करें :
- सबसे पहले www.onlinesbi.com पर जाएं
- ‘New User Registration’ पर क्लिक करें । आपकी डिस्प्ले पर पॉप-अप मैसेज होगा जो यह सुनिश्चित करेगा कि यदि आपने पहले से ही ब्रांच से Internet Banking किट तो प्राप्त नही की है । इसमें ‘OK’ पर क्लिक करें ।
- आपकी स्क्रीन पर नया टैब खुलेगा , पहली बार रजिस्टर कर रहे है तो आपको ‘New User Registration’ सेलेक्ट करना होगा । फिर ‘Next’ पर क्लिक करें । दिया गया स्क्रीनशॉट देखें।
- यहां आपकी मोबाइल या कंप्यूटर डिस्प्ले पर एक नया पेज दिखेगा । यहाँ पर आपको अपनी Detail भरनी होगी- जैसे कि अपना बैंक अकाउंट नंबर, CIF नंबर, पांच अंकों का ब्रांच कोड, Country, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, सर्विस का नाम और कैप्चा कोड डालकर सबमिट करना होगा । ध्यान रहे आपका बैंक में मोबाइल नंबर जरूर रेजिस्टर्ड हो। औऱ यह सब जानकारी आपकी पासबुक पर मिल जाएगी।
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक One Time Password (OTP) भेजा जाएगा । अब OTP डालें और ‘Confirm’ पर क्लिक करें ।
- . ‘I Have My ATM Card (Online Registration Without Branch Visit) का ऑप्सन चुने । आपको अपने ATM कार्ड का Detail और कैप्चा कोड डालना है, फिर ‘Submit’ पर क्लिक करें । आप घर बैठे अप्लाई कर रहे हैं इसलिए इसको चुनें।
- वेरिफिकेशन के लिए डाली गई ATM जानकारी से ही आपके बैंक से 1 रुपया का ट्रान्जेक्शन होगा ताकि बैंक को पता चल सके की ये Account आपका ही है । इस प्रोसेस को पूरा करें, वेरिफिकेशन के बाद 1 रुपया वापस बैंक में आ जायेगा।
(1रूपया Transaction करने के लिए वही प्रोसेस करें जो आप शॉपिंग करते समय करते हैं। ATM की डिटेल डालें और Transaction Complete करें) - इस प्रोसेस के बाद बैंक आपको 7 अंकों का अस्थायी User Name देगा ।
अब दिए गए 7 अंको के यूजर Name के बाद अपना Login Password बनाने के लिए कहा जाएगा,अपना मन चाहा और यूनिक बनाएं, अब Password दोबारा enter करें और submit पर क्लिक करें । पासवर्ड कम से कम 8 कैरेक्टर का होना चाहिए, इसमें बड़े और छोटे दोनों अक्षर व कम से कम एक स्पेशल कैरेक्टर और कोई एक अंक भी होना चाहिए ।
जैसे कि, *12345678Yy# - Submit करने के बाद आपका बैंक अकाउंट Internet Banking के लिए रजिस्टर हो जाएगा।
ध्यान रहे अब सारी प्रॉसेस कम्पलीट हो चुकी है और आ रेजिस्टर्ड कर चुके हैं तो अब चाहे वेबसाइट या आपकी बैंक के app में जाके सबसे पहले आपको Net Banking में login करके User Name और Password को चेन्ज कर लेना है । यह सब प्रोसेस कम्पलीट करने के बाद आप Internet Banking की सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
इंटरनेट बैंकिंग के लाभ
आप जब चाहे, जहां चाहे पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
पैसे भेजने का चार्ज लगभग नही होता औऱ ज्यादा पैसे भेज सकते हैं।
बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं।
mobile dth या हर तरह के रिचार्ज या बिल पेमेंट कर सकते हैं।
शॉपिंग कर सकते हैं।
चेकबुक के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
atm के लिये अप्लाई कर सकते हैं।
atm ब्लॉक कर सकते हैं।
नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कहाँ करें कहाँ नही
किसी अनजान व्यक्ति के मोबाइल, लैपटॉप में अपना नेट बैंकिंग का इस्तेमाल सावधानी से करें या न करें तो बेहतर होगा।
किसी साइबर कैफे में कभी लॉगिन न करें।
बैंक या बैंक अधिकारी कभी सामने से आपको कॉल, मैसेज या ईमेल नही करते किसी भी सुविधा के लिए।
किसी को भी otp न बताएं। औऱ सुरक्षित व्यवहार में ही बैंकिंग करें।
अगर आप SBI YONO के बारे में जानना चाहते हैं तो कॉमेंट करके बताएं और फाइनेंस या ट्रेंडिंग खबरों को जानने के लिए हमारे इंस्टाग्राम पेज को जरूर फॉलो करें।