दोस्तों बाजार में बहुत ही चौंकाने वाली ताजा खबर सामने आई है। अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड का IPO के सब्सक्रिप्शन की आज अंतिम तिथि थी । हमने हमारे आज के पोस्ट में आपको बताया था की अदानी ग्रुप का यह आईपीओ 1.12 टाइम ओवरसब्सक्राइब्ड हुआ है इस आईपीओ को सफल कराने का पूरा श्रेय एनआईआई (NIIs) श्रेणी को जाता है जो 3.32 टाइम्स ओवरसब्सक्राइब्ड हुई है। अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के आईपीओ का लोअर बैंड प्राइस ₹3112 हे जबकि ओपन मार्केट में अदानी एंटरप्राइजेज का शेयर प्राइस ₹2984 के आसपास ट्रेल होने के बाबजूद अदानी आईपीओ ओवरसब्सक्राइब्ड कोई आसान काम नही था अदानी ग्रुप के लिए।
खबर ये आ रही की जो एनआईआई(NIIs) कोटे में 3.32 टाइम्स ओवरसब्सक्राइब्ड हुई है वह भारतीए बाजार के बड़े बड़े दिग्गज व्यापारियों ने निवेश किया है। अभी बाजार में इनमे पांच लोगों के नाम सुनने में आ रहे है उनमें से सबसे पहले नंबर पर हैं पंकज पटेल कैडिला हेल्थकेयर के चेयरपर्सन, दूसरे नंबर पर है सुधीर मेहता जो टोरेंट फार्मा के चेयरपर्सन है, तीसरे नंबर पर सुनील मित्तल जो एयरटेल के चेयरपर्सन है, चौथे नंबर पर सज्जन जिंदल जो जिंदल ग्रुप के चेयरपर्सन है और पांचवें नंबर मुकेश अंबानी जो रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक व चेयरपर्सन हैं।
मुकेश अंबानी का नाम चौकाने वाला है क्योंकि अदानी ग्रुप और रिलायंस ग्रुप देखा जाए तो एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी है मगर यहा मुकेश अंबानी क नाम भी बाजार में सुनने को मिला है। इन पांचों बिजनेस लोगो ने अपने अपने कॉन्टैक्ट के माध्यम से एनआईआई(NIIs) कोटे में बीड की है जिसके कारण ही अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड आईपीओ ओवरसब्सक्राइब्ड हो पाया है।