सरकारी कंपनी महानगर गैस के नेट प्रॉफिट में 203% की उछाल।

नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करेंगे गैस वितरण की बहुचर्चित कंपनी महानगर गैस लिमिटेड (MGL) के बारे में, पिछले कुछ समय से लगातार में इस पर नजर बनाए रखा हूँ। महानगर गैस कंपनी की चौथी तिमाही के शुद्ध आय में पिछले वित्तीय वर्ष की अंतिम तिमाही के मुकाबले 203% की उछाल देखने को मिली हैं।

 महानगर गैस लिमिटेड (MGL) में मुझे मल्टीबैगर स्टॉक बनने का दमखम नजर आता है। कंपनी के वित्तीय वर्ष 2022-23 की अंतिम तिमाही के परिणाम आ गए हैं, आज के इस लेख में हम कंपनी के चौथी तिमाही के आंकड़े को डीकोड करेंगे और जानेंगे कंपनी साल दर साल किस प्रकार विकसित होती जा रही हैं।

महानगर गैस लिमिटेड (Mahanagar Gas Limited)

महानगर गैस लिमिटेड (MGL) भारत की एक प्राकृतिक गैस वितरण कंपनी है, जो 8 मई, 1995  को सम्मिलित हुई थी। महानगर गैस लिमिटेड GAIL (India) Limited (भारत सरकार की महारत्न कंपनी) और महाराष्ट्र सरकार का उद्योग है।

घरेलू और औद्योगिक क्षेत्र में कंपनी प्राकृतिक गैस का वितरण करती हैं। महानगर गैस लिमिटेड कंपनी आज देश में घरेलू उपयोग के लिए लगभग 21 लाख घरों में पाइप लाइन से प्राकृतिक गैस की आपूर्ति कर रही हैं। साथ ही कंपनी लगभग 4465 छोटे व्यावसायिक प्रतिष्ठान और औद्योगिक प्रतिष्ठान को भी गैस वितरण कर रही हैं। महानगर गैस लिमिटेड कंपनी निरन्तर अपना गैस वितरण नेटवर्क को फैलाए जा रही हैं।

महानगर गैस लिमिटेड कंपनी वर्तमान में  3342 से अधिक ST/ TMT / MSRTC / NMMT / PMPML बसों को , 27155 से अधिक /टेम्पो/ट्रक/निजी बसों को, 4 लाख से अधिक ऑटो रिक्शा/टैक्सी के, अपने व्यापक वितरण नेटवर्क के माध्यम से CNG आपूर्ति करती है। 

Mahanagar Gas share price :  महानगर गैस लिमिटेड (MGL) कंपनी साल दर साल बढ़ती तेजी से विकसित होती जा रही हैं। कंपनी का शेयर भी लगातार शेयर बाजार में बहुत ही अच्छा परफॉर्म कर रहा हैं। कंपनी के शेयर ने शेयर होल्डर्स को पिछले एक साल में 320% का लाभ दिया हैं। महानगर गैस लिमिटेड कंपनी का पिछले एक साल का चार्ट

महानगर गैस लिमिटेड Q4 के परिणाम की प्रमुख बातें

  • महानगर गैस लिमिटेड ने अपने वित्तीय वर्ष 2022 – 23 की अंतिम तिमाही में 268.81 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है।
  •  महानगर गैस लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2022 – 23 की चौथी तिमाही में कुल राजस्व 1805.45 करोड़ रुपए रहा है, जो वित्तीय वर्ष 2022 – 23 की तीसरी तिमाही के  कुल राजस्व से कम ही रहा है।
  • कंपनी के राजस्व में वर्ष 2022 के मुकाबले वर्ष 2023 में 77.12% की बढ़ोतरी देखने को मिली हैं।
  • महानगर गैस लिमिटेड के ईपीएस (EPS) में मार्च 2022 के मुकाबले मार्च 2023 पर 32.35% की उछाल देखी गईं है।
  • कंपनी ने तीसरी तिमाही के मुकाबले चौथी तिमाही में अपने खर्चों  में 11.87% की कटौती की हैं।
  • महानगर गैस लिमिटेड का वर्ष 2022 – 23 में शुद्ध लाभ 790.05 करोड़ रुपए है जो पिछले वर्ष से 32.34% अधिक है।

महानगर गैस लिमिटेड (Mahanagar Gas Limited) की शुद्ध आय

महानगर गैस लिमिटेड साल दर साल अपना व्यापार बढ़ता ही जा रहा जो की हम कंपनी की आय में हुई बढ़ोतरी से साफ देख सकते हैं। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में 790.05 करोड़ रुपए की शुद्ध आय अर्जित की हैं।

महानगर गैस लिमिटेड की शुद्ध आय पिछले साल के मुकाबले निम्न हैं:-

मार्च 2022 तिमाही परमार्च 2023 तिमाही परसाल दर साल पर वृद्धि
596.95 करोड़ रुपये790.05 करोड़ रुपये32.34%

महानगर गैस लिमिटेड की शुद्ध आय पिछली तिमाही के मुकाबले निम्न हैं:

दिसंबर 2022मार्च 2023तिमाही पर वृद्धि
172.07268.8155.78%

महानगर गैस लिमिटेड लाभांश (Dividend) 

महानगर गैस लिमिटेड ने अपने शेयर होल्डर्स को ₹16 रुपए प्रति शेयर लाभांश (Dividend) देने की घोषणा की हैं।

महानगर गैस लिमिटेड कंपनी नेटवर्क 

महानगर गैस कंपनी के पास वर्तमान में 313 CNG फिलिंग स्टेशन है, जिससे कंपनी 9 लाख से अधिक वाहनों को सीएनजी की पूर्ति करती हैं। कंपनी के पास लगभग 10 पेट्रोल पंप भी हैं। महानगर गैस लिमिटेड कंपनी मुख्यतः महाराष्ट्र राज्य में केंद्रित है, जो धीरे धीरे देश के दूसरे राज्यों में भी प्राकृतिक गैस वितरण का कार्य शुरू कर रही हैं।

FAQ- Mahanagar Gas Q4 Results

महानगर गैस लिमिटेड का रिजल्ट कैसे रहे हैं?

महानगर गैस कंपनी का परिणाम बढ़िया रहा हैं, कंपनी की शुद्ध आय में पिछले वर्ष के मुकाबले 32.34% की बढ़ोतरी हुई है। 

महानगर गैस लिमिटेड का सीईओ कौन है?

राजीव माथुर महानगर गैस लिमिटेड के सीईओ हैं।

Q4FY2023 में महानगर गैस लिमिटेड ने कितना लाभांश (Dividend) देने की घोषणा की?

महानगर गैस लिमिटेड ने अपने शेयर होल्डर्स को ₹16 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की हैं।

Narendra Mewada
Narendra Mewada

Narendra Mewada पेशे से एक Banker होने के साथ साथ Stock और Mutual Fund में एक Passionate निवेशक, साथ ही Finance Niche Content Writer। पिछले कुछ समय से मैं लोगों को Financially Independent बनने के लिए अपने हिंदी और सरल भाषा में ब्लॉग लिखकर प्रेरित कर रहा हूं।

We will be happy to hear your thoughts

      Leave a reply

      Hindi Paisa
      Logo