नमस्कार दोस्तों, केंद्र सरकार सभी देशवासियों को एक करोड़ रुपए जीतने का मौका दे रहीं हैं। सरकार ने हाल ही में मेरा बिल मेरा अधिकार (Mera Bill Mera Adhikar) योजना बनाई है, जिसके चलते कोई भी व्यक्ति मात्र ₹200 रुपए खर्च करके एक करोड़ रुपए जीत सकते हैं। आज के इस लेख में हम जानेंगे मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के बारे में, साथ ही जानेंगे कैसे इस योजना में शामिल हो सकते हैं ? कौन कौन इस योजना में हिस्सा ले सकते हैं ?
Mera Bill Mera Adhikar Yojana 2023
केंद्र सरकार ने हाल ही में मेरा बिल मेरा अधिकार योजना शुरू करी है। इस योजना के अंतर्गत व्यक्ति ₹10,000 रुपए से लेकर 1 करोड़ रुपए तक की राशि का इनाम जीत सकते हैं। जब भी आप बाजार में किसी दुकानदार या व्यापारी से कोई भी वस्तु को करे तो इस उस दुकानदार या व्यापारी से जीएसटी बिल लेना होगा! जिसके उपरांत उस जीएसटी बिल को मेरा बिल मेरा अधिकार ऐप पर अपलोड करके इस योजना में शामिल हुआ जा सकता है।
सरकार ने 01 सितंबर 2023 को मेरा बिल मेरा अधिकार योजना का शुभारंभ किया है। भारत सरकार ने इस योजना को एक प्रोत्साहन योजना के रूप में देखते हुए लॉन्च किया। हमारे देश में ज्यादातर लोग दुकानदार से बिल लेते ही नहीं है, सरकार इस योजना के माध्यम से सभी देशवासियों को बिल न मांगने की आदत को सुधार का प्रयत्न कर रही हैं।
भारत सरकार ने मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के लिए साल का बजट 30 करोड़ रुपए रखा है। सरकार ने अभी इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर अभी देश के 3 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में ही शुरू किया हैं। सरकार इस योजना के जरिए लोगों को जीएसटी बिल लेने के लिए जागरूक करना चाहती हैं।
मेरा बिल मेरा अधिकार योजना का उद्देश्य
भारत सरकार द्वारा इस योजना को लाने का मुख्य उद्देश्य देश में टैक्स चोरी को रोकना है। सरकार यह चाहती है, कि हर उपभोक्ता दुकानदार से या व्यापारियों से जब भी कोई वस्तु की खरीदारी करे तो वो जीएसटी बिल मांगे। शासन इस योजना के पुरस्कार से नवाजा कर लोगो को विक्रेता से जीएसटी बिल लेने की आदत डालना चाहती हैं। इससे उन सभी व्यापारियों पर शिकंजा कसा जा सकेगा जो टैक्स चोरी करते हैं।
मेरा बिल मेरा अधिकार योजना में भाग कैसे लिया जाए।
अगर आप भी मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के तहत पुरस्कार विजेता बनाना चाहते हैं, तो इसलिए आपको दुकानदार या व्यापारी से खरीदी वस्तु का जीएसटी बिल लेना होगा। इस योजना में हिस्सा लेने की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है, कि ₹200 रुपए से ऊपर का जीएसटी बिल ही मान्य होगा। चलिए अब हम जानते कैसे हम इसमें शामिल हो सकते हैं। मेरा बिल मेरा अधिकार मोबाइल ऐप को आपको अपने में फोन में डाउनलोड करना होगा ।
इस योजना में भाग लेना बिल्कुल ही सरल है, बस जब भी आप ₹200 रुपए से ऊपर भी कोई भी खरीदारी करें तो व्यापारी से जीएसटी इनवॉइस बिल मांगे। फिर आपको वो जीएसटी इनवॉइस जिसे जीएसटी चलाना भी बोल सकते हैं, उसे मेरा बिल मेरा अधिकार ऐप पर अपने मोबाइल नंबर से लोगों करके अपलोड करना होगा। हर माह की 5 तारीख तक अपलोड करे गए चालान को मासिक पुरस्कार समारोह में शामिल किया जाएगा जिसके विजेता की घोषणा हर माह ही की जाएगा। इस तरह पूरे त्रैमासिक सत्र में अपलोड किए गए चालान में से किन्हीं दो लोगो को बंपर इनाम एक करोड़ रुपए दिए जाएंगे। इस योजना से सरकार व्यवसाय-से-उपभोक्ता लेनदेन (B2C) में बढ़ावा देने की कोशिश कर रही हैं।
मेरा बिल मेरा अधिकार योजना का पुरस्कार संरचना
मेरा बिल मेरा अधिकार योजना में लकी ड्रॉ के माध्यम से पुरस्कार वितरण किया जाएगा। इस योजना में व्यक्ति यदि वही प्रविष्टि विचाराधीन होगी जो महीने की 5 तारीख तक मेरा बिल मेरा अधिकार ऐप पर अपलोड किए गई हो। कोई भी व्यक्ति एक माह में अधिकतम 25 चलान ही अपलोड कर सकते हैं।
जिसमें प्रदान की जाने वाली राशि निम्न हैं
पुरस्कार | कुल पुरस्कार विजेता | पुरस्कार विजेता राशि |
मासिक पुरस्कार | 800 | ₹10,000 रुपए प्रति व्यक्ति |
10 | ₹10,00,000 रुपए प्रति व्यक्ति | |
बंपर ड्रॉ (त्रैमासिक पुरस्कार) | 2 | ₹1,00,00,000 रुपए प्रति व्यक्ति |
मेरा बिल मेरा अधिकार योजना की कुछ महत्वपूर्ण बातें!
- मेरा बिल मेरा अधिकार योजना अभी देश में मुख्यतः सिर्फ 3 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में ही शुरू है। आसाम, हरियाणा, गुजरात, दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव और पुडुचेरी इसमें शामिल हैं।
- ये योजना 1 सितंबर 2023 से शुरू कर दी गई हैं, इस योजना में पुरस्कार जीतने के लिए व्यक्ति को GST invoice अपलोड करना होगा जिसकी एक माह में अधिकतम सीमा 25 है।
- इस योजना में मासिक और त्रैमासिक स्तर पर ड्रॉ किया जाएगा जिसमें विजेता ₹10000 रुपए से 1 करोड़ रुपए तक जीत सकते हैं ।
- मेरा बिल मेरा अधिकार ऐप को एंड्रॉयड और स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है, जहां चालान अपलोड करके इस योजना में भाग ले सकते है।
- मेरा बिल मेरा अधिकार ऐप में अपलोड किया जाने वाले GST invoice में विक्रेता का GSTIN नंबर, बिल नंबर, खरीदी दिनांक, वस्तु राशि और पता होना अनिवार्य है।
- इस योजना में भाग लेने के लिए जीएसटी बिल की न्यूनतम खरीदी मूल्य ₹200 होनी चाहिए।
- जीएसटी-पंजीकृत आपूर्तिकर्ताओं द्वारा ग्राहकों को जारी किए गए बिल ही इसमें पत्र होंगे।
FAQ मेरा बिल मेरा अधिकार योजना
मेरा बिल मेरा अधिकार योजना क्या है?
मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के अंतर्गत दुकानदार और व्यापारियों से वस्तु खरीदा का जीएसटी बिल लेना है, ऐसे उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करने के लिए इस योजना से एक करोड़ रुपए तक का इनाम दिया जाएगा।
Mera Bill Mera Adhikar App पर 1 महीने में एक व्यक्ति कितने बिल अपलोड कर सकता है?
Mera Bill Mera Adhikar योजना के अंतर्गत एक व्यक्ति एक माह में अधिकतम 25 जीएसटी बिल अपलोड कर सकते हैं।
मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के तहत भाग लेने पर कितने रुपए तक का इनाम मिलेगा?
मेरा बिल मेरा अधिकार योजना में भाग लेने पर विजेता को ₹10000 रुपए से लेकर 1 करोड़ रुपए तक का इनाम दिया जाएगा।