नमस्कार दोस्तों, नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने जब से UPI पेमेंट प्रणाली लॉन्च की हैं, तब से इस डिजिटल युग में क्रांति सी आ गई है। एनपीसीआई लगातार UPI सिस्टम पर नए- नए फीचर्स अपडेट कर ग्राहकों को सेवाएं उपलब्ध करा रही है। हाल ही में एनपीसीआई ने UPI के नए फीचर्स Hello! UPI, credit line on UPI और UPI Tap & Pay, LITE X लॉन्च किए हैं। आज के इस लेख में हम बात करेंगे इन्हीं सब फीचर्स के बारे में एक एक करके चलिए शुरू करते हैं।
Hello UPI
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल में यूपीआई (UPI) के नए फीचर्स की घोषणा की जिसमें Hello UPI एक हैं। आज UPI हमारे देश के डिजिटल पेमेंट का सबसे महत्वपूर्ण अंग है। अब UPI पर वॉयस एनेबल्ड यूपीआई पेमेंट (Voice Enabled UPI Payment) की सुविधा शुरू हो गई हैं। इस AI based तकनीक हैं, Hello! UPI अभी हिंदी और अंग्रेजी भाषा में ही इस्तेमाल की जा सकती हैं।
Lot डिवाइस के जरिये भी वॉयस-एनेबल्ड UPI पेमेंट किया जा पाएगा। Hello UPI तकनीक से आप अब बिना फोन हाथ में लिए पेमेंट ट्रांजेक्शन कर पाएंगे।
Credit line on UPI
UPI पर अभी तक पेमेंट ट्रांसफर या बिल भुगतान जैसी सेवाएं उपलब्ध थीं, लेकिन अब UPI पर प्री अप्रूव्ड क्रेडिट लाइन यानी ओवरड्राफ्ट जैसी सेवाएं भी प्रदान की जाएगी। आरबीआई गवर्नर ने यूपीआई पर क्रेडिट लाइन यानी ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी (Overdraft Facility) सेवा लॉन्च कर दी है। जिस तरह बैंक द्वारा व्यक्ति की आय और सिबिल के अनुसार ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी दी जाती थी उसी तरह ये सुविधा अब UPI पर भी उपलब्ध होगी, यह सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि क्रेडिट ऑन यूपीआई सेवा किसी भी UPI ऐप जैसे Google pay, PhonePe, Paytm आदि पर भी इस्तेमाल कर पाएंगे।
UPI Lite X, Tap & Pay
NPCI ने UPI Lite की सफलता को देखते हुए इसका अपग्रेडेड वर्जन UPI Lite X लॉन्च किया है। अब व्यक्ति बिना इंटरनेट के भी UPI Lite X के माध्यम से पेमेंट कर सकेगा। इस सुविधा मुख्य रूप से उन लोगों के लिए कारगर साबित होगी जो इंटरनल एरिया में रहता जहा इंटरनेट सुविधा सही तरह से उपलब्ध नहीं है। UPI Lite X से ऑनलाइन पैसे भेजे और प्राप्त किए जा सकते हैं।
एनपीसीआई (NPCI) ने UPI भुगतान करने के लिए Tap & Pay का फीचर भी लॉन्च कर दिया है। Tap & Pay की मदद से बिना QR code स्कैन किए बिना भी UPI पेमेंट ट्रांसफर किया जा सकेगा। नियर-फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) की मदद से Tap & Pay फीचर का इस्तेमाल होगा। Tap & Pay से भुगतान करने के लिए स्मार्टफोन नियर-फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) चिप धारित होना जरूरी है।
Billpay Connect फीचर
नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की सहायक कंपनी Bharat Billpay ने Billpay Connect सेवा शुरू करी है। भारत में Bharat Billpay की मदद Dth TV recharge, Mobile bill, Electricity bill, Credit card bill आदि जैसे बिलों का भुगतान किया जाता है। उसको अब ओर भी सरल बनाने के लिए Billpay Connect सेवा शुरू करी है, जिसने आपको सिर्फ उनके मोबाइल ऐप पर जाकर ‘ Hi ‘ लिख कर भेजना होगा जिससे आपके सारे के सारे बिल भुगतान के लिए आ जाएंगे जिन्हें आप वही पर UPI से भुगतान कर पाएंगे ।
ऐसे लोग जिनके पास स्मार्टफोन उपलब्ध नहीं है, उनके लिए Bharat Billpay missed call सेवा प्रदान करेगी जिससे बिल का भुगतान हो पाए। इसमें मिस्ड कॉल करने के उपरांत बिल verify करने और authorize करने के लिए कॉल बैक किया जाएगा।