फ़ोन पे एक शानदार नई सुविधा लेकर आया है जो आपको UPI का उपयोग करके अंतर्राष्ट्रीय भुगतान करने की सुविधा देता है। तो, आपको इस आर्टिकल द्वारा International UPI क्या है? इंटरनेशनल यूपीआई कैसे काम करती है? इन सभी की जानकारी दी जाएगी।
International UPI क्या है?
यूपीआई इंटरनेशनल एक शानदार नई सुविधा है जो आपको अपने भारतीय बैंक खाते का उपयोग करके विदेशों में कुछ दुकानों पर क्यूआर कोड से भुगतान करने की सुविधा देती है।
और अभी के समय में आप फोन पे से इन देशों में इंटरनेशनल यूपीआई कर सकते है।
- भूटान
- सिंगापुर
- नेपाल
- संयुक्त अरब अमीरात
International UPI कैसे एक्टिवेट करें है?
International UPI एक्टिव करने के लिए निचे स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी गयी है।
1. PhonePe ऐप की होम स्क्रीन पर अपनी प्रोफाइल सेक्शन पर टैप करें।
2. Payment Settings/पेमेंट सेटिंग्स सेक्शन के तहत UPI International/UPI अंतर्राष्ट्रीय पर टैप करें।
3. आप जिस बैंक खाते का उपयोग अंतर्राष्ट्रीय पेमेंट के लिए करना चाहते हैं, उसके आगे Activate/एक्टिवेट करें पर टैप करें।
4. अपना UPI पिन दर्ज करें।
इन स्टेप्स के बाद आपकी इंटरनेशनल UPI सुविधा चालू हो जाएगी।
ये भी पढ़ें- PhonePe account को बंद कैसे करे ! How to Deactivate PhonePe Account permanently?
International UPI कैसे की जाती है?
इंटरनेशनल UPI पेमेंट करने के लिए आपको-
- PhonePe मर्चेंट के QR कोड को स्कैन करना होगा।
- फिर उसके बाद पेमेंट दर्ज करना होगा।
- Pay/पेमेंट करें पर टैप करें।
- अपना UPI पिन दर्ज करें।
ये भी पढ़ें- PhonnePe से हेल्थ इंसुरेन्स कैसे लें? | How to Get Health insurance from PhonePe?
इंटरनेशनल UPI के चार्जेस
आपको सभी इंटरनेशनल UPI पेमेंट के लिए विदेशी मुद्रा शुल्क(foreign exchange fee) का पेमेंट करना होगा। यह आपके बैंक द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पेमेंट को संसाधित(processed) करने के लिए लिया जाने वाला शुल्क है।