Phonepe UPI App!
भारतीय App PhonePe पर आप Basically हर किसी चीज का Payment कर सकते हैं। आज के समय मे PhonePe लगभग हर दूसरे व्यक्ति, चाहे वह किसी भी क्लास या वर्ग का हो, के पास मिलेगा क्योकि UPI App होने से आपको Cash Amount में डील करने की जरूरत नही पड़ती।
PhonePe App क्या है? (What Uses of PhonePe?)
PhonePe एक UPI Payment App है जिसकी सहायता से आप किसी भी व्यक्ति का मोबाइल नंबर डाल कर पेमेंट कर सकते हैं। Recharge कर सकते हैं, Insurance ले सकते हैं, Shopping कर सकते हैं, डायरेक्ट Online बुकिंग्स कर सकते हैं।
PhonePe से पैसे Transfer करने में आपको कोई Account Number या IFSC Code डालने की जरूरत नहीं है, हालांकि अगर डायरेक्ट Acc No. से भेजना चाहते हैं तो यह भी सम्भव है।
PhonePe कैसे डाऊनलोड करें? (How to Download PhonePe?)
PhonePe डाऊनलोड करना बहुत ही सरल है, आप नीचे दी गयी स्टेप्स फॉलो करके PhonePe Install कर सकते हैं, आपकी सहूलियत के लिये स्क्रीनशॉट भी दिए गए हैं।
- दिए गए लिंक या Play Store पर जाकर PhonePe सर्च करें।
- अब Install पर क्लिक करें।
- अब डाऊनलोड होने के बाद Open करें
अब आपका PhonePe तैयार हो चुका है जहां आप Cahsless लेनदेन कर सकते हैं, किराना स्टोर, कपड़ा स्टोर, Online Bookings, Tickets, Bills, Shoppings, Insurance, और आप अपने PHONEPE Account को ATM की तरह भी इश्तेमल कर सकते हैं।
गूगल पे लोन कैसे ले । Google Pay Loan in Hindi 2021
Phonpe से एक दिन में कितना पैसा भेजा जा सकता है?
Phonepe से 1 दिन में 1 लाख रूपये भेजे जा सकते हैं। ध्यान रहे PhonePe या किसी भी UPI App की दिन और महीने की लिमिट दी जाती है। या तो आप 10 बार पैसे भेज सकते हैं या सीधे 100000 अपने Phonepe Acc. से भेज सकते हैं। हालांकि आगर आप पहले ही कुछ पैसे भेज चुके हैं और अब आपको 1 लाख रुपये अर्जेंट भेजनें हैं तो कैसे करें, यह जानने के लिए हमे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं या अगर आप चाहते हैं कि आपको तुरंत जवाब या ये ट्रिक जाननी है तो हमे हमारे हिंदी पैसा इंस्टाग्राम Account पर DM या मैसेज करें, हमारी टीम आपको तुरंत ट्रिक बताएंगी।
फोनपे पे पर किस किस का इन्सुरेंस होता हे (PhonePe Insurance)
इन सब के अलावा आप फोनपे पे पर 5 प्रकार के इन्सुरेंस ले सकते हैं। जैसे कि:-
- बाइक
- कार
- पर्सनल इन्सुरेंस
- लाइफ इन्सुरेंस
- मोबाइल इन्सुरेंस
- औऱ नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में देखिए।
इन सब के अलावा आप फ्लिपकार्ट Flipkart और Myntra जैसे बड़े ब्रांड से शॉप्पिंग्स कर सकते हैं।
अपस्टॉक्स क्या है? । Upstox में पैसे कैसे कमाएं! | What is Upstox in Hindi
PhonePe Use करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण तथ्य अवश्य जानें।
- जिस व्यक्ति को पेमेंट कर रहे हैं Cross Check करें।
- Recharge करने से पहले NO.जांचे।
- देखें कि क्या Receiver या प्राप्तकर्ता के no पर PhonePe Verified टिक है।
- शॉप्पिंग्स करने से पहले टर्म्स एंड कंडीशन जरूर पढ़ें।
- गोल्ड खरीद बिक्री से पहले क्रॉस चेक करें कि आपको प्राइस अच्छा मिल रहा है।
- किसी अनजान व्यक्ति को UPIपिन न बताएं।
- अगर कोई पेमेंट रिक्वेस्ट डाले तो व्यर्थ में Pay न करें पहले चेक करें।
सिबिल स्कोर क्या है ? | Cibil Score कैसे बढ़ाये ?