नमस्कार दोस्तों, आजकल रिलायंस इंडस्ट्रीज काफ़ी ट्रेंड में हैं। जब से रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने अपनी सहायक कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio financial services) को डि मर्जर करने की बात कही, तब से निवेशक इस में काफी दिलचस्पी दिखा रहे है। रिलायंस ग्रुप की जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को डिमर्ज होने की ब्रेकिंग न्यूज़ सामने आ रही है। आज हम विस्तार से जानेंगे की रिलायंस इंडस्ट्री ऐसा क्यों कर रही है, और निवेशकों को इससे क्या लाभ होगा।
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services)
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी सहायक कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को डिमर्ज करने की बात पिछले साल दिवाली पर कही थीं। तब से ही निवेशकों के बीच ये न्यूज़ काफी दिलचस्पी बना रखी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के डिमर्ज से संबंधित एक और खबर सामने आई हैं।
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने 2 मई 2023 को बोर्ड मीटिंग रखी जिसमें जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को डिमर्ज करने के लिए वोटिंग होने वाली है। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को शेयर बाजार में लिस्ट करने के लिए बोर्ड आज समय और तारीख भी निश्चित करेगा।
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के डिमर्ज होने पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर होल्डर को 1:1 का बोनस देने की घोषणा कंपनी ने पहले ही कर दी हैं। यह 1:1 बोनस का मतलब ये है कि जो भी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर धारक है, उन्हें रिलायंस इंडस्ट्री 1 शेयर के बदले में जियो फाइनेंशियल सर्विस का 1 शेयर फ्री में मिलेगा। 2 मई 2023 की बोर्ड मीटिंग के बाद रिकॉर्ड डेट भी सामने आ जाएगी जिससे ये साफ हो जाएगा की किन रिलायंस शेयर धारकों को जियो फाइनेंशियल सर्विसेस का शेयर फ्री में मिलेगा।
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को इस साल के अंत में शेयर बाजार में लिस्ट कराया जा सकता है। रिलायंस ग्रुप ने स्पष्ट कर दिया है की वह अपनी जिओ फाइनेंसियल सर्विसेज को एक नई दिशा देंगे साथ ही कंपनी जल्दी इंश्योरेंस सेक्टर में भी हाथ आजमाएगी।
क्या इस डिमर्जर से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर पर कोई असर होगा?
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के डिमर्ज होने से रिलायंस रिलायंस इंडस्ट्री पर किसी भी तरह का कोई असर नहीं होगा। क्योंकि रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुख्य व्यापार ऑयल और गैस है। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज एक छोटा सा हिस्सा है, रिलायंस इंडस्ट्री जिसे ग्रो करने के लिए ही डिमर्ज किया जा रहा है।
क्या जियो फाइनेंशियल सर्विस के लिस्ट होने से बजाज फाइनेंस पर कोई असर होगा?
फाइनेंस सेक्टर की दिग़ाज़ कंपनी बजाज फाइनेंस (Bajaj finance) पर इसका कोई असर नहीं होगा। यह हम इसे कंपनी के आंकड़े से समझते है, बजाज फाइनेंस का राजस्व जनवरी मार्च 2023 तिमाही में ₹11,360 करोड़ रुपए रहा है, वही बात की जाए जियो फाइनेंस सर्विस के राजस्व की तो जनवरी मार्च 2023 तिमाही में ₹134 करोड़ रुपए रहा है। यह आंकड़े से स्पष्ट हैं कि बजाज फाइनेस कंपनी फाइनेंस सेक्टर का दिग्गज क्यों कहा जाता हैं।
जियो फाइनेंशियल सर्विस के लिस्ट होने से किसको नुकसान हो सकता है?
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio financial services) के लिस्ट होने से अगर किसी को ज्यादा नुकसान होगा तो वो पेटीएम (Paytm) होगा। क्योंकि पेटीएम पिछले कुछ समय से अपने ग्राहकों को आकर्षित व सेवाएं प्रदान करने में असफल होता दिखाई दिया है। जियो फाइनेंशियल सर्विस की डिमर्जर की खबर आने पर पेटीएम के शेयर में एक दिन 11% की गिरावट देखने को मिली थी। जियो फाइनेंशियल सर्विस पेटीएम के ग्राहकों को अपनी ओर बढ़ी आसानी से ले सकते हैं।