यूनिकॉर्न, डेकाकॉर्न और हेक्टोकॉर्न ये स्टार्टअप्स कंपनी है, जो किसी कंपनी की मार्किट की वैल्यू को बताते है। कंपनी की वैल्युएशन के साथ उसे यूनिकॉर्न, डेकाकॉर्न और हेक्टोकॉर्न का दर्जा दिया जाता है। हम इस आर्टिकल के द्वारा जानेंगे की यूनिकॉर्न, डेकाकॉर्न और हेक्टोकॉर्न क्या है?
इन स्टार्टअप्स में वित्तीय (Financial) या सामाजिक (Social) कम्पनिया ही शामिल होती है।
यूनिकॉर्न स्टार्टअप क्या है? What is Unicorn Startup?
यूनिकॉर्न स्टार्टअप एक ऐसा स्टार्टअप है जब किसी कंपनी नेटवर्थ USA (United States of America) की करेंसी में 1 बिलियन डॉलर ($1 Billion) या उससे ऊपर हो जाती है। यानि कि भारतीय रूपए में 8 हज़ार 289 करोड रूपए की वैल्युएशन होती है, तब वह कंपनी यूनिकॉर्न स्टार्टअप की श्रेणी में आ जाती है।
पिछले कुछ सालों से भारत देश यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स के क्षेत्र में एक अलग ही मुकाम हासिल करता जा रहा है। भारत यूनिकॉर्न स्टार्टअप में तीसरे नम्बर पर आ चूका है जो की हमारे देश के लिए गर्व की बात है।
डेकाकॉर्न स्टार्टअप क्या है? What is Decacorn Startup?
डेकाकॉर्न स्टार्टअप एक ऐसा स्टार्टअप है जब किसी कंपनी नेटवर्थ USA (United States of America) की करेंसी में 10 बिलियन डॉलर ($10 Billion) या उससे ऊपर हो जाती है। यानि कि भारतीय रूपए में 82 हज़ार 614 करोड रूपए होते है। तब वह कंपनी डेकाकॉर्न स्टार्टअप की श्रेणी में आ जाती है।
हमारे भारत देश में केवल चार कम्पनीओ को डेकाकॉर्न स्टार्टअप बनने का दर्जा मिला है। जिसमे बायजूस (Byju’s), फ्लिपकार्ट (Flipkart ),स्विगी (Swiggy) और ओयो (Oyo) ये चार कंपनी शामिल है।
हेक्टोकॉर्न स्टार्टअप क्या है? What is Hectocorn Startup?
हेक्टोकॉर्न स्टार्टअप एक ऐसा स्टार्टअप है जब किसी कंपनी नेटवर्थ USA (United States of America) की करेंसी में 100 बिलियन डॉलर ($100 Billion) या उससे ऊपर हो जाती है। यानि कि भारतीय रूपए में 828 हज़ार 656 करोड रूपए होते है। तब वह कंपनी डेकाकॉर्न स्टार्टअप की श्रेणी में आ जाती है।
भारत देश में किसी भी कंपनी को हेक्टोकॉर्न स्टार्टअप्स का दर्जा नहीं मिला है।
बायजूस (Byju’s), फ्लिपकार्ट (Flipkart ) ,स्विगी (Swiggy) और ओयो (OYO) जैसी कंपनियों को हेक्टोकॉर्न का दर्जा हासिल करने के लिए अभी लंबा रास्ता तय करना है।
FAQ – Startups in Hindi
हेक्टोकॉर्न स्टार्टअप क्या है?
जब किसी कंपनी नेटवर्थ 100 बिलियन डालर डॉलर ($100 Billion) या उससे ऊपर हो जाती है तब वह कंपनी हेक्टोकॉर्न स्टार्टअप की श्रेणी में आ जाती है। चीन (China) की बाइटेडान्स (Bytedance) 400 बिलियन डॉलर वैल्यूएशन के साथ दुनिया की सबसे बड़ी स्टार्टअप कंपनी है।
क्या गूगल (Google) हेक्टोकॉर्न स्टार्टअप है?
गूगल इन स्टार्टअप में कभी भी शामिल नहीं हो सकता क्योंकि इन स्टार्टअप्स में वित्तीय (Financial) या सामाजिक (Social) कम्पनिया ही शामिल होती है। गूगल कोई फाइनेंसियल या सोशल कंपनी नहीं है।
भारत का पहला खेल यूनिकॉर्न कौन है?
भारत का पहली यूनिकॉर्न स्टार्टअप आईपीएल क्रिकेट टीम चेन्नई सुपर किंग जिसकी वैल्यूएशन 7600 करोड से भी ज्यादा है
यूनिकॉर्न क्या है ?
जिन कंपनियो की कीमत एक बिलियन से अधिक होती है उन कंपनियों को यूनिकॉर्न कहा जाता है।
हेक्टोकॉर्न स्टार्टअप क्या है?
जब किसी कंपनी नेटवर्थ 100 बिलियन डालर डॉलर ($100 Billion) या उससे ऊपर हो जाती है तब वह कंपनी हेक्टोकॉर्न स्टार्टअप की श्रेणी में आ जाती है। चीन (China) की बाइटेडान्स (Bytedance) 400 बिलियन डॉलर वैल्यूएशन के साथ दुनिया की सबसे बड़ी स्टार्टअप कंपनी है।
क्या गूगल (Google) हेक्टोकॉर्न स्टार्टअप है?
गूगल इन स्टार्टअप में कभी भी शामिल नहीं हो सकता क्योंकि इन स्टार्टअप्स में वित्तीय (Financial) या सामाजिक (Social) कम्पनिया ही शामिल होती है। गूगल कोई फाइनेंसियल या सोशल कंपनी नहीं है।
भारत का पहली यूनिकॉर्न कौन है?
भारत का पहली यूनिकॉर्न स्टार्टअप आईपीएल क्रिकेट टीम चेन्नई सुपर किंग जिसकी वैल्यूएशन 7600 करोड से भी ज्यादा है
यूनिकॉर्न क्या है ?
जिन कंपनियो की कीमत एक बिलियन से अधिक होती है उन कंपनियों को यूनिकॉर्न कहा जाता है।