TATA NEU APP क्या हैं? कैसे इस्तमाल करे और जानें इसके फायदे!

नमस्कार दोस्तों, आप सब में से अधिकांश लोगों ने Tata Neu App के बारे में सुना ही होगा। Tata Neu app पिछले कुछ समय से लोगों के बीच बहुचर्चित हैं। जो लोग क्रिकेट का शोक रखते हैं, जो IPL को देख रहे है, वो लोग टाटा न्यू ऐप को अच्छे से जानते हैं क्योंकि IPL के द्वारा टाटा न्यू ऐप को भारी मात्रा में प्रमोट किया जा रहा है। टाटा न्यू ऐप पिछले साल ही लॉन्च हुआ है। आज के इस लेख में हम जानेंगे Tata Neu app क्या है? टाटा न्यू ऐप को इस्तेमाल कैसे करे? टाटा न्यू ऐप के क्या क्या फायदे हैं?

Tata Neu ऐप क्या है?

Tata group के द्वारा ही Tata Neu ऐप को लॉन्च किया गया हैं। टाटा ग्रुप ने टाटा न्यू ऐप को भारत का पहला Super app बताया हैं। टाटा न्यू ऐप पर टाटा ग्रुप के सारे उत्पाद व दुसरे ब्रांड के उत्पाद को हम खरीद सकते हैं। टाटा न्यू ऐप से बड़ी ही आसानी और सरलता से घर बैठे ही शॉपिंग की जा सकती हैं।

टाटा न्यू ऐप को सरल शब्दों में समझा जाए तो ये ऐप भी एक शॉपिंग ऐप है जहां से हम विभिन्न प्रकार के उत्पादों को खरीद सकते हैं। लेकिन ये दूसरे शॉपिंग ऐप Flipkart और Amazon से थोड़ा अलग है। Tata Neu app पर की गई हर खरीदारी पर 5% का कैशबैक मिलता हैं।

टाटा न्यू ऐप से ऑनलाइन शॉपिंग, बिल भुगतान, यूपीआई भुगतान, बस और एयरलाइन की टिकट बुकिंग, होटल बुकिंग, इत्यादि कार्य किए जा सकते हैं। टाटा न्यू ऐप से छोटे से बड़े काम को किया जा सकता है, इसलिए इस ऐप को सुपर ऐप का दर्जा दिया गया है। 

Tata Neu App की विशेषताएं 

टाटा न्यू ऐप में ही हम ढेर सारे ब्रांड के प्रोडक्ट्स को बढ़ी ही आसानी से खरीद सकते है जो निम्नलिखित है

  • Bigbasket से किराना खरीदी
  • Croma से इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स जैसे टीवी, मोबाइल, फ्रिज आदि की खरीदी।
  • Tata 1mg से दवाइयां, लैब टेस्ट
  • Tata cliq और Westside से फैशनेबल प्रोडक्ट्स।
  • Airasia से हवाई यात्रा के टिकट बुकिंग।
  • Tata play से मनोरंजन
  • Titan और Tanishq से घड़ियां और ज्वेलरी
  • Indian hotel company से होटल बुकिंग

Tata Neu App की प्रमुख विशेषता है कि ऐप पर की गई हर खरीदी पर ग्राहक को 5% (यानी हर ₹100 रुपए पर ₹5 रुपए ) का आकर्षक कैशबैक मिलता है। टाटा न्यू ऐप पर कैशबैक Neucoin के रूप में दिया जाता है ।

Tata Neu App के प्रमुख फीचर्स

Neu coins

Tata Neu App पर शॉपिंग करने पर 5% कैशबैक मिलता हैं, जो कैशबैक राशि होती है वहाँ Neu coin के रूप ग्राहक को दी जाती हैं। 1 Neu coin = ₹1 के बराबर होते हैं। एक उदाहरण से समझते है, Tata Neu App से आप ₹1000 की शॉपिंग करते हैं, जिस पर 5% के हिसाब से आपको 50 Neu coin कैशबैक मिल जायेंगे। कैशबैक में अर्जित न्यू कॉइन को टाटा न्यू ऐप पर शॉपिंग कर भुगतान के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

Neu pass

Neu pass, Tata Neu app का रिवॉर्ड प्रोग्राम है। जिसमे ग्राहकों आकर्षक ऑफर और कैशबैक मिलते हैं। Neu pass में ही ग्राहक के न्यू कॉइन को स्टोर और रिडीम किए जा सकते हैं। Neu pass से ग्राहक को टाटा न्यू पर शॉपिंग में फ्री डिलीवरी मिल जाती हैं। Neu coin को रिडीम कर टाटा ग्रुप के विभिन्न ब्रांड पर Neu pass मिल जाता हैं।

Stories

Tata neu app पर स्टोरी सेक्शन भी मिल जाता हैं, जिसमे ग्राहक को ऐप के आकर्षक ऑफर और दिलचस्प प्रोडक्ट्स को प्रदर्शित किया जाता है। स्टोरी के जरिए टाटा न्यू ऐप ग्राहकों उनके ऐप पर आए न्यू ऑफर और प्रोडक्ट्स के अपडेट देता रहता है।

Tata Pay

Tata ने टाटा न्यू ऐप पर Tata pay भी लॉन्च कर दिया है। Tata Pay यूपीआई बेस्ड फंक्शन है। टाटा पे इस्तेमाल करने के लिए ग्राहक अपने बैंक अकाउंट दर्ज मोबाइल नंबर से ही टाटा न्यू पर लॉग इन कर होगा। Tata pay के माध्यम से ग्राहक UPI पेमेंट कर सकते हैं, ये पूर्णता Google pay और Phone Pe की तरह ही है।

Tata Neu App के फायदे

टाटा न्यू ऐप को इस्तेमाल करने से कई सारे फायदे हो जाते हैं, हम यह कुछ खास फायदे के बारे में बात करेंगे जो दूसरे ऐप पर नहीं मिलेंगे जैसा कि :-

  • Tata Neu App की सबसे खास बात ये है कि यह की गई हर खरीदी पर ग्राहक को 5% का कैशबैक मिलता है, जो कोई भी ऐप नहीं देता है।
  • Tata Neu App पर व्यक्ति बड़ी आसानी से टाटा ग्रुप के बहु चर्चित ब्रांड के समान को खरीद सकते हैं। टाटा न्यू ऐप में ही टाटा ग्रुप के विभिन्न ब्रांड के स्टोर उपलब्ध हैं। 
  • टाटा न्यू ऐप इस्तेमाल करने से व्यक्ति को अलग अलग ऐप और वेबसाइट पर जाने का झंझट खत्म हो जाता हैं, वो सभी ब्रांड को टाटा न्यू ऐप पर बड़ी आसानी से खरीद सकता है।
  • टाटा न्यू के कमाए न्यू कॉइन को ग्राहक चाहें तो टाटा ग्रुप के ब्रांड के ऑफलाइन स्टोर पर जाकर भी रिडीम कर सकता है।

Tata Neu App का इस्तेमाल कैसे करे

टाटा न्यू ऐप को Andriod और iOS दोनों ही प्लेटफार्म की ऐप स्टोर में लॉन्च किया गया है। ऐप स्टोर के माध्यम से व्यक्ति फ्री में ही Tata Neu App को अपने फोन में इंस्टॉल कर सकता है। Tata Neu App पर अकाउंट बनाने की प्रकिया निम्न है –

  •  आपको आपने ऐप स्टोर से Tata Neu App को डाउनलोड कर ओपन करना है।
  • ओपन करने के बाद आपका मोबाइल नंबर मांगा जाएगा, यह वही नंबर दर्ज करे जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो ताकि आप इस ऐप में Tata Pay का भी इस्तेमाल कर पाए।
  • मोबाइल नंबर डालने के उपरांत आपके नंबर ओटीपी आएगा जिसे verify करने के बाद न्यू विंडो aa जायेगी।
  • अगली स्टेप में आपसे आपका नाम और ईमेल आईडी की जानकारी मांगी जाएगी, ये जानकारी दे देने के बाद आपका टाटा न्यू ऐप पर अकाउंट खुल जाएगा फिर आप इस आप पर उपलब्ध सभी सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे।

FAQ- TATA NEU APP

TATA Neu App के मालिक कौन हैं?

TATA Neu app को Tata digital के द्वारा ही लॉन्च किया है।

Tata Neu से कितना कैशबैक मिलता है?

टाटा न्यू ऐप पर हर खरीदारी पर 5% का कैशबैक मिल जाता है ।

क्या हम टाटा न्यू पर मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं?

जी हां हम Tata Pay से सभी तरह के बिल का भुगतान कर सकते हैं।

Narendra Mewada
Narendra Mewada

Narendra Mewada पेशे से एक Banker होने के साथ साथ Stock और Mutual Fund में एक Passionate निवेशक, साथ ही Finance Niche Content Writer। पिछले कुछ समय से मैं लोगों को Financially Independent बनने के लिए अपने हिंदी और सरल भाषा में ब्लॉग लिखकर प्रेरित कर रहा हूं।

We will be happy to hear your thoughts

      Leave a reply

      Hindi Paisa
      Logo