क्या 1 अप्रैल से ₹2000 से ऊपर के UPI भुगतान पर देना होगा चार्ज, जाने UPI charge से संबंधित तमाम सवालों के जवाब।

नमस्कार दोस्तों, अभी हर कोई यूपीआई (UPI) चार्जेस की बात कर रहा है। जब से खबर आई है कि मर्चेंट को यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के जरिए ₹2000 रुपए के ऊपर का भुगतान करने पर 1 अप्रैल 2023 से 1.1% इंटरचेंज फीस लगेगी। वर्तमान में हम सभी लोगो यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं, साथ ही हम चाहें कितनी भी राशि का भुगतान यूपीआई से करें उस पर किसी भी तरह अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होता है। जब से ये खबर आई है तब से लोगों को बीच यूपीआई फीस को लेकर गलतफहमी हो रही हैं। आज के इस लेख में हम जानेंगे विस्तार से यूपीआई (UPI) चार्जेस किसके के लिए हैं और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूपीआई चार्जेस लगाना जरूरी क्यों समझा!

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के नोटिस के मुताबिक 

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने 24 मार्च 2023 के एक सर्कुलर जारी किया जिसके अनुसार 1 अप्रैल 2023 से प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (PPI) के जरिए मर्चेंट को किए गए 2,000 रुपये से ज्यादा के यूपीआई ट्रांजैक्शन पर 1.1% तक की इंटरचेंज फीस लगेगी। हालांकि यह जो चार्जेस लगने वाले हैं वो आम लोगों पर देय नहीं होंगे।

इसमें कुछ मर्चेंट जैसे पेट्रोल पंप मर्चेंट पर प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (PPI) के जरिए किए गए भुगतान पर .50% तक की इंटरचेंज फीस लगेगी। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने प्रेस रिलीज में साफ शब्दों में बताते हैं कि, जब ग्राहक प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (PPI) के माध्यम से मर्चेंट को भुगतान करेगा तो मर्चेंट के ऊपर सरचार्ज लगाया जाएगा न की ग्राहक को देना होगा। आसान शब्दों के इसका मतलब है कि ग्राहक को किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा।

प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (PPI) क्या है? (What is a Prepaid Payment Instrument?)

प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (PPI) एक ऐसा इंस्ट्रूमेंट है जिसमें आप सीमित पैसे जमा कर उन्हें विभिन्न जगह भुगतान करने के लिए उपयोग कर सकते हैं। लगभग सभी लोग आजकल डिजिटल वॉलेट जैसे Phone Pe wallet, Paytm wallet, Amazon Pay wallet आदि का इस्तेमाल तो कर रहे है, परंतु उन्हें पता ही नही होता हैं कि इन वॉलेट्स को ही प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (PPI) कहा जाता है। 

हम बार बार क्यूआर कोड स्कैन करके भुगतान करते है,तो हमारे बैंक अकाउंट के स्टेटमेंट के बहुत सारी एंट्री हो जाती है जिसके चलते हम एक एक ट्रांजैक्शन को कैलकुलेट करना या समझना मुश्किल हो जाता है। इसलिए ज्यादातर लोग प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (PPI) में एक बार पैसे जमा करके जगह-जगह भुगतान करने के लिए इस्तेमाल करते हैं। प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (PPI) में जमा राशि पर किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं मिलता है।

आम यूजर पर क्या असर होगा?

सबसे बड़ा सवाल उठता है कि ये जो यूपीआई इंटरफेस फीस की बात की जा रही वो आम लोगो को भी देना होगा, तो इसका जवाब है नहीं। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने साफ शब्दों में बताया हैं कि यूपीआई लेनदेन पूर्णता फ्री है, इसके उपयोग पर किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। लेकिन एनपीसीआई के द्वारा मर्चेंट भुगतान पर लगने वाले 1.1% शुल्क से कुछ परिस्थिति उत्पन्न हो सकती है।

  • जब भी हम किसी मर्चेंट को यूपीआई से भुगतान करेंगे तो वो पूर्णता हमारे लिए फ्री होगा, पर मर्चेंट ग्राहक से लेन देन के लिए Paytm, Phone Pe, Gpay आदि का इस्तेमाल करता है, यह मर्चेंट को अपने सर्विस प्रोवाइडर को 1.1% तक का यूपीआई इंटरचेंज फीस देना होगा। हम उदाहरण से समझते हैं, मान लीजिए हम दुकान पर जाकर दुकानदार के Paytm QR code को स्कैन कर ₹10000 रुपए का भुगतान करते हैं। इस लेनदेन प्रक्रिया में हमें कोई अतिरिक्त शुल्क देना नहीं होता है, पर यह दुकानदार को Paytm को 1.1% के हिसाब से ₹110 रुपए इंटरचेंज फीस देना होगी।
  • हमने आपको अभी बताया कि कैसे ये नई यूपीआई इंटरचेंज फीस लगेगी। अब यह ये कहानी हो जायेगी कि मर्चेंट ग्राहक से नकद लेन देन में विश्वास नहीं करेगा साथ ही अगर मर्चेंट ग्राहक से लेन देन के लिए Paytm, phone pe, Gpay आदि का उपयोग करेगा तो वो ग्राहक से ज्यादा राशि देने को बोला क्योंकि मर्चेंट को अपने सर्विस प्रोवाइडर को चार्ज देना होता है। जहां व्यक्ति को ₹10000 रुपए देना था वहां यूपीआई से भुगतान करने पर मर्चेंट व्यक्ति से अतिरिक्त 1.1% फीस मिलकर ₹10101 भुगतान करने को कहेगा।
Narendra Mewada
Narendra Mewada

Narendra Mewada पेशे से एक Banker होने के साथ साथ Stock और Mutual Fund में एक Passionate निवेशक, साथ ही Finance Niche Content Writer। पिछले कुछ समय से मैं लोगों को Financially Independent बनने के लिए अपने हिंदी और सरल भाषा में ब्लॉग लिखकर प्रेरित कर रहा हूं।

We will be happy to hear your thoughts

      Leave a reply

      Hindi Paisa
      Logo