NSE और BSE क्या है?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ये दो भारत के प्रमुख Stock एक्सचेंज है। जो आसानी से शेयर की खरीदी-बेची व ट्रेडिंग बॉन्ड्स आदि की सुबिधा देते है। हम इस आर्टिकल के द्वारा जानेंगे की NSE और BSE क्या है, Nse और Bse में क्या अंतर है?

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज क्या है? What is National Stock Exchange?

NSE भारत का प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज है, जो शेयर्स और बॉन्ड्स की सिक्यूरिटी के साथ जुड़े रहते है। Stock Market में शेयर्स की खरीदी-बिक्री, Mutual fund, Gold ETF, आदि को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ब्रोकर के माध्यम से आप आसानी कर सकते है। यह भारत का पहला सरकारी स्टॉक एक्सचेंज है। 

NSE की स्थापना सन 1992 में महाराष्ट्र के मुंबई शहर में हुई थी, 1993 में स्टॉक एक्सचेंज की मान्यता मिली थी और 1994 से स्टॉक की खरीदी-बिक्री चालू की गयी इस स्टॉक एक्सचेंज ने भारत में पहली बार ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग चालू की थी | इस स्टॉक एक्सचेंज में 1600 से ज्यादा कंपनी लिस्टेड है। 

Stock Market क्या हे?

Supported by real people

Our team of Happiness Engineers works remotely from 4 countries providing customer support across multiple time zones.

NSE मे लिस्ट हुई हाई लिक्विडिटी बाली कंपनी के आधार पर एक इंडेक्स बनाया है जो निफ्टी (Nifty) के नाम से बनाया गया है। निफ्टी में 50 हाई लिक्विडिटी बाली कंपनी लिस्टेड जिसका उपयोग जैसे की फण्ड पोर्टफोलियो, इंडेक्स पर आधारित डेरिवेटिव्ह्स और इंडेक्स फण्ड की बेंच मार्किंग के लिए किया जाता है। 

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज क्या है? What is Bombay Stock Exchange?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज सिर्फ भारत का नहीं बल्कि पुरे एशिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है। इस स्टॉक एक्सचेंज में भी ब्रोकर के माध्यम से आप Stocks, Mutual fund, Gold ETF, आदि को खरीद और बेच सकते है।  

BSE की स्थापना सन 1875 में महाराष्ट्र के मुंबई शहर में हुई थी, इसका सबसे पहला नाम “नेटिव शेयर और स्टॉक ब्रोकर एसोसिएशन” था, 1957 में स्टॉक एक्सचेंज की मान्यता मिली थी | BSE में बोल्ट (Bolt) के आधार पर स्टॉक्स की ऑनलाइन ट्रेडिंग की जाती है। इस स्टॉक एक्सचेंज  में 5000 से ज्यादा कंपनी लिस्टेड है।  

BSE में लिस्ट हुई हाई Equity बाली कंपनी के आधार पर एक इंडेक्स बनाया है जो सेंसेक्स (Sensex) के नाम से बनाया गया है | सेंसेक्स में हाई Equity बाली कंपनी लिस्टेड है जिसका उपयोग जैसे की फण्ड पोर्टफोलियो, इंडेक्स पर आधारित डेरिवेटिव्ह्स और इंडेक्स फण्ड की बेंच मार्किंग के लिए किया जाता है। 

NSE और BSE  में क्या अंतर है?

  • NSE नया स्टॉक एक्सचेंज है, BSE पुराना स्टॉक एक्सचेंज है। 
  • NSE की स्थापना 1992 में हुई थी, BSE की स्थापना 1875 में हुई थी।
  • NSE में 1600+ कंपनी लिस्टेड, BSE में 5000+ कंपनी लिस्टेड है। 
  • NSE इंडेक्स निफ्टी (Nifty) है,  BSE का इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) है। 
  • NSE विश्व में 11वे  नम्बर पर BSE 10वे नम्बर पर है। 

FAQ – NSE & BSE in hindi 

शेयर या स्टॉक क्या है? 

एक शेयर या एक स्टॉक को किसी भी कंपनी का एक छोटा हिस्सा माना जाता है, जिसे हम शेयर्स या स्टॉक्स की एक यूनिट भीं कह सकते है? 

NSE और BSE क्या है? 

NSE नेशनल स्टॉक एक्सचेंज है जिसे एन एस सी के नाम से जाना है। और BSE बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज है जिसे बी एस सी के नाम जाना जाता है। इन दोना पर ट्रेडिंग, म्यूच्यूअल फण्ड शेयर्स इत्यादि की खरीदी व बिक्री कर सकते है। 

BSE में कितनी कंपनी लिस्टेड है। 

BSE में 5000+ कम्पनिया शामिल है। इसकी सुचना देना बाला सेंसेक्स (Sensex) नाम का एक इंडेक्स है जिसमे 30 बड़ी कम्पनिया शामिल है। 

NSE में कितनी कंपनी लिस्टेड है। 

NSE मे 1600+ कम्पनिया शामिल है। इसकी सुचना देना बाला निफ़्टी (Nifty) नाम का एक इंडेक्स है जिसमे 50 बड़ी कम्पनिया शामिल है। 

Stock Market में ट्रेडिंग कितने प्रकार की होती है?

Stock Market में ट्रेडिंग चार प्रकार की ट्रेडिंग होती है- Scalping Trading, Intraday Trading, Swing Trading, Positional Trading ये चार प्रकार की ट्रेडिंग होती है। 

स्टॉक्स की कीमत कैसे बढ़ती या घटती है?

स्टॉक मार्किट में स्टॉकस की कीमत सप्लाई और डिमांड के कारन बढ़ती या घटती रहती है। सरल सब्दो में कहे तो आपूर्ति और मांग के कारण स्टॉकस की कीमतें बदलती हैं।

शेयर्स को खरीदने से पहले क्या देखना चाहिये ? 

शेयर्स को खरीदने ने पहले निम्न बातो का ध्यान देना चाहिए- 

कंपनी कर्ज में न हो या कम कर्ज बाली हो। 
कंपनी की नेटवर्थ कितनी है। 
शेयर होल्डर की मार्किट में अच्छी पकड़ हो। 
कंपनी का प्रॉफिट देखना चाहिए। 
कंपनी का पी ई रेश्यो, डेब्ट रेश्यो, इक्विटी रेशियो आदि कंपनी की ग्रोथ के लिए जरूरी है। 

Satyam Nagar
Satyam Nagar

It's Satyam Nagar. Stock, investment, and banking are my areas of expertise. In addition to investing in stocks, I also write about finance. I have completed my study with B.COM, and I'm currently employed as a professional content analyst and writer across various platforms.

We will be happy to hear your thoughts

      Leave a reply

      Hindi Paisa
      Logo