Hindenburg की उलटी गिनती शुरू हो गई ? आज के दिन की सबसे बड़ी खबर जिसका था आप सब को इंतजार !

आज के दिन की सबसे बड़ी खबर निकल कर आ आई है जैसा की आप सबको पता है जो अदानी ग्रुप वर्सेस हिंडेनबर्ग वर्ग फर्म के बीच चल रहा है। हिंडेनबर्ग फर्म के द्वारा बहुत से गंभीर आरोप लगाए थे, अदानी ग्रुप पर जिसके चलते अदानी ग्रुप के स्टॉक्स में भारी गिरावट देखने को मिली है। आपको हमने पहले भी बताया था कि अदानी ग्रुप का सबसे महत्वपूर्ण काम यही होगा की वह कैसे भी करके अपनी कंपनी अदानी एंटरप्राइजेस लिमिटेड  के IPO को सफल बनाएं।

अदानी ग्रुप अपनी कंपनी अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड का FPO लेकर आए थे जिसके माध्यम से वह 20000 करोड़ रुपए जुटाना चाहते थे। मगर उसी समय हिंडेनबर्ग फर्म के द्वारा अदानी ग्रुप के ऊपर कही सारे संगीन आरोप लगा दिए जिसके चलते ये IPO सफल होते हुए बिल्कुल भी नजर नहीं आ रहा था। फिर एक खबर सामने निकल कर आई है की अबू धाबी की कंपनी इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (IHC) ने ₹3200 करोड़ रुपए अदानी इंटरप्राइजेज के IPO में निवेश की है अपनी सहायक कंपनी ग्रीन ट्रांसमिशन इन्वेस्टमेंट होल्डिंग आरएसी के माध्यम से जिसके चलते अदानी इंटरप्राइजेज में 5 परसेंट की उछाल देखने को मिली है। इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (IHC) में ज्यादा तर हिस्सेदारी यूनाइटेड अरब एमिरेट्स (UAE) की रॉयल फैमिली की है।

अदानी ग्रुप का अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड का IPO को सब्सक्राइब करने की अंतिम दिन आज तक जो कि टोटल 1.12 टाइम्स सब्सक्राइब हो गया जो ये दर्शाता ही के अदानी ग्रुप का ये IPO पूर्णता सफल हो गया हैं। अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड आईपीओ के माध्यम से 45506791 शेयर्स लेकर आई थी जिसके लिए 50822092 की बीड लगाई गई हैं। इस में क्यूआईबी (QIBs) कोटा 1.23 टाइम सब्सक्राइब हुआ है एनआईआई (NII s) कोटा 3.32 टाइम सब्सक्राइब हुआ है रिटेल  कोटा 0.12 टाइम सब्सक्राइब हुआ है।

Narendra Mewada
Narendra Mewada

Narendra Mewada पेशे से एक Banker होने के साथ साथ Stock और Mutual Fund में एक Passionate निवेशक, साथ ही Finance Niche Content Writer। पिछले कुछ समय से मैं लोगों को Financially Independent बनने के लिए अपने हिंदी और सरल भाषा में ब्लॉग लिखकर प्रेरित कर रहा हूं।

We will be happy to hear your thoughts

      Leave a reply

      Hindi Paisa
      Logo