नमस्कार दोस्तों, आज हम बात करेंगे एक्सिस बैंक (Axis Bank) के एक ऐसे लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड के बारे में जो आज के समय लोगों को काफी आकर्षित कर रहे है। आज के इस लेख में हम बात करेंगे एक्सिस बैंक इंडियन ऑयल क्रेडिट कार्ड (Axis Bank Indian oil credit card) के बारे में, जानेंगे कैसे आप इस क्रेडिट के जरिए अच्छा खासा कैशबैक ले सकते हैं। ये क्रेडिट कार्ड लाइफ टाइम फ्री है, इसके लिए आपको कोई भी शुल्क नहीं देना होता है। इस लेख में हम विस्तार से जानेंगे इस क्रेडिट कार्ड की विशेषताओं के बारे में और कैसे आप इस क्रेडिट कार्ड को ले सकते हैं !
एक्सिस बैंक इंडियन ऑयल क्रेडिट कार्ड क्या है?
एक्सिस बैंक के इस क्रेडिट कार्ड को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि जब भी आप भारत में किसी भी इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप (Indian Oil petrol pump) से ईंधन खरीदने के पश्चात एक्सिस बैंक इंडियन ऑयल क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर आपको विशेष छूट मिल जाती हैं। एक्सिस बैंक ने ये क्रेडिट कार्ड इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation Limited) के साथ मिलकर लॉन्च किया हैं।
एक्सिस बैंक इंडियन ऑयल क्रेडिट कार्ड से आप ईंधन खरीदारी के अलावा ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं। इस क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर ढेर सारा कैशबैक व रिवार्ड पॉइंट्स भी मिल जाते हैं। आज के समय में लगभग सभी लोगों के पास खुद का वाहन है, जिसमें उन्हें रोजाना ईधान डलवाना होता ही है, ऐसे में आप इस क्रेडिट कार्ड से अपने ईंधन पर होने वाले खर्च को कम कर सकते हैं। एक्सिस बैंक इंडियन ऑयल क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपको किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा साथ ही इस क्रेडिट कार्ड पर जीवन भर कोई ज्वाइनिंग और वार्षिक शुल्क नहीं देना होगा।
एक्सिस बैंक इंडियन ऑयल क्रेडिट कार्ड के फायदे
एक्सिस बैंक के इस क्रेडिट कार्ड से आप ढेर सारा लाभ के सकते है, खासतौर पर ईंधन खरीदारी पर जो लोगों की रोजाना दिनचर्या का हिस्सा हो गया है। आइए हम एक एक करके जानते है इस क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले लाभ को :-
- इस क्रेडिट कार्ड की सबसे मुख्य विशेषता यह है कि यह जीवन भर शुल्क मुक्त क्रेडिट कार्ड है। एक्सिस बैंक इंडियन ऑयल क्रेडिट कार्ड के लिए जॉइनिंग और वार्षिक शुल्क शून्य है।
- एक्सिस बैंक इंडियन ऑयल क्रेडिट कार्ड वेलकम ऑफर में कार्ड जारी होने से 30 दिन में इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप से ईंधन लेने पर 100% का कैशबैक देते है। इस ऑफर के माध्यम से व्यक्ति पहले महीने में 100% कैशबैक के रूप में ₹250 रुपए तक का फायदा ले सकता है।
- एक्सिस बैंक इंडियन ऑयल क्रेडिट कार्ड से इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप से ईंधन लेने पर 4% रिवार्ड प्वाइंट मिलते हैं। क्रेडिट कार्ड उपभोक्ता एक महीने में अधिकतम ₹200 तक के रिवार्ड प्वाइंट अर्जित कर सकता है।
- इस क्रेडिट कार्ड से किसी भी प्लेटफार्म से ऑनलाइन शॉपिंग करने पर 1% मिल जाता है, मगर यह ऑनलाइन खरीदी वस्तु का मूल्य ₹100 रुपए से ₹5000 रुपए तक का होना चाहिए।
- एक्सिस बैंक के इस क्रेडिट कार्ड से भी 1% का फ्यूल सरचार्ज में छूट मिल जाती है।
- एक्सिस बैंक इंडियन ऑयल क्रेडिट कार्ड से बुक माय शो (BookMyShow) पर टिकट खरीदने पर 10% का कैशबैक मिल जाता है।
- एक्सिस बैंक इंडियन ऑयल क्रेडिट कार्ड पर भी ग्राहक को EDGE REWARD प्वाइंट मिल जाते हैं। इस क्रेडिट कार्ड से ₹100 रुपए खर्च करने पर 1 EDGE REWARD प्वाइंट मिलता है। EDGE REWARD प्वाइंट को एक्सिस बैंक के एज रिवार्ड्स लोयलिटी प्रोग्राम में रिडीम कर सकते हैं।
- एक्सिस बैंक के देश में पार्टनर रेस्टोरेंट पर भुगतान करने पर 15% का कैशबैक मिल जाता है।
एक्सिस बैंक इंडियन ऑयल क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए योग्यता
एक्सिस बैंक इंडियन ऑयल क्रेडिट कार्ड लेने के लिए व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से 70 वर्ष के बीच होना चाहिए। इस क्रेडिट कार्ड के लिए एक्सिस बैंक ने कोई आय प्रमाण नहीं मांगा है। क्रेडिट कार्ड लेने के लिए बस आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए। आपका सिबिल स्कोर अच्छा होगा तो आपको क्रेडिट कार्ड जल्द ही दे दिया जायेगा।
एक्सिस बैंक इंडियन ऑयल क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
एक्सिस बैंक इंडियन ऑयल क्रेडिट कार्ड लेने के लिए कोई भिन्न दस्तावेजों जरूरत नहीं होती है। वह सारे दस्तावेज देने होते है, जो हम बैंक में अकाउंट खुलवाने के लिए देते हैं। निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता है :-
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- पैन कार्ड या फॉर्म 60
- वेतन भोगी हो तो अपनी सैलरी स्लिप देना होगा।
- पिछले तीन माह का बैंक स्टेटमेंट।
- नवीनतम रंगीन फोटोग्राफी
सारे दस्तावेज जमा करने के उपरांत 21 दिन के अंदर क्रेडिट कार्ड के आवेदन को स्वीकार या अस्वीकार की स्थिति बता दी जाती हैं।
एक्सिस बैंक इंडियन ऑयल क्रेडिट कार्ड शुल्क
विवरण | शुल्क |
Joining fee | कोई शुल्क नहीं |
Annual fee (वार्षिक शुल्क) | कोई शुल्क नहीं |
Rental fee | 1% |
Overlimit usage (सीमा से अधिक राशि का आहरण) | ओवर लिमिट राशि का 2.5% (न्यूनतम रु. 500) |
Overdue Penalty or Late Payment Fees (अतिदेय जुर्माना या देर से भुगतान करने पर शुल्क) | ₹501 से ₹5000 रुपए होने पर ₹500 चार्ज देय होंगे,₹5001 से ₹10000 रुपए होने पर ₹750 चार्ज देय होंगे,₹10000 रुपए से अधिक होने पर ₹1200 चार्ज देय होंगे, |
डुप्लीकेट स्टेटमेंट | शून्य |
डुप्लीकेट कार्ड बदलने का शुल्क | शून्य |
नकद अग्रिम – लेनदेन शुल्क | नकद राशि का 2.5% (न्यूनतम रु. 500) |
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)
क्या मैं ऑनलाइन खरीदारी के लिए इंडियन ऑयल क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकता हूं?
जी हां एक्सिस बैंक इंडियन ऑयल क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन खरीदारी भी की जाती हैं, जिस पर 1% का कैशबैक मिल जाता है।
क्या एक्सिस बैंक इंडियन ऑयल क्रेडिट कार्ड में लाउंज का उपयोग है?
जी नहीं एक्सिस बैंक इंडियन ऑयल क्रेडिट कार्ड में एयरपोर्ट लाउंज नहीं मिलता हैं।
मैं अपना एक्सिस बैंक इंडियन ऑयल क्रेडिट कार्ड कैसे बंद कर सकता हूं?
एक्सिस बैंक इंडियन ऑयल क्रेडिट कार्ड को ग्राहक एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड की कस्टमर केयर नंबर 1860 419 5555 या 1860 500 5555 पर कॉल करके बंद कर सकते हैं।