ब्रेकिंग न्यूज Adani ने किया FPO को कैंसल। Adani Enterprises limited FPO

कल देर रात बहुत बड़ी चौकाने वाली खबर सामने आई है। अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड का फॉलो ऑन पब्लिक (FPO) को कंपनी ने निरस्त कर दिया है। अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड का एफपीओ 1.12 टाइम ओवरसब्सक्राइब्ड हुआ था जिसमें में क्यूआईबी (QIBs) और एनआईआई (NII s) की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला था।

अदानी ग्रुप की अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड का FPO लेकर आए थे जिसका फिक्स्ड बैंड ₹3112 से ₹3276 प्रति शेयर था मगर हिंडेनबर्ग रिसर्च फर्म की रिपोर्ट के आने की बाद अदानी ग्रुप के स्टॉक्स में भारी गिरावट देखने को मिली थी। फिर भी अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड का IPO पूर्ण रूप से सब्सक्राइब हो गया था। कल रात अदानी ग्रुप के बोर्ड ने सब को चौकाने वाला फैसला लेते हुए अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के FPO  को कैंसिल करते हुए कहा की जो निवेशों के द्वारा ₹ 20000 करोड़ FPO में निवेश किए थे वो निवेशों को वापस किए जायेंगे।

अदानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदानी ने अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के एफपीओ को निरस्त करते हुए अदानी ग्रुप पर विश्वास बनाए रखने के लिए निवेशो को धन्यवाद कहा हैं !

अदानी ग्रुप ने कहा की “पिछले सप्ताह बाजार में इतनी अस्थिरता होने के बावजूद आप सबने अदानी एंटरप्राइजेज के FPO में निवेश करके उसे सफल बनाया है। आप सबने जो अदानी ग्रुप के ऊपर जो विश्वास दिखाया है उसके लिए आप सबका शुक्रिया !”

कल ही स्विट्जरलैंड की बैंक credit Sussie Group ने अदानी ग्रुप के बॉन्ड्स की वैल्यू जीरो बताते हुए अदानी बॉन्ड्स पर लोन देने से मना कर दिया था जिसके चलते भी कल बाजार में गिरावट देखने मिली।

Narendra Mewada
Narendra Mewada

Narendra Mewada पेशे से एक Banker होने के साथ साथ Stock और Mutual Fund में एक Passionate निवेशक, साथ ही Finance Niche Content Writer। पिछले कुछ समय से मैं लोगों को Financially Independent बनने के लिए अपने हिंदी और सरल भाषा में ब्लॉग लिखकर प्रेरित कर रहा हूं।

We will be happy to hear your thoughts

      Leave a reply

      Hindi Paisa
      Logo