कल देर रात बहुत बड़ी चौकाने वाली खबर सामने आई है। अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड का फॉलो ऑन पब्लिक (FPO) को कंपनी ने निरस्त कर दिया है। अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड का एफपीओ 1.12 टाइम ओवरसब्सक्राइब्ड हुआ था जिसमें में क्यूआईबी (QIBs) और एनआईआई (NII s) की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला था।
अदानी ग्रुप की अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड का FPO लेकर आए थे जिसका फिक्स्ड बैंड ₹3112 से ₹3276 प्रति शेयर था मगर हिंडेनबर्ग रिसर्च फर्म की रिपोर्ट के आने की बाद अदानी ग्रुप के स्टॉक्स में भारी गिरावट देखने को मिली थी। फिर भी अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड का IPO पूर्ण रूप से सब्सक्राइब हो गया था। कल रात अदानी ग्रुप के बोर्ड ने सब को चौकाने वाला फैसला लेते हुए अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के FPO को कैंसिल करते हुए कहा की जो निवेशों के द्वारा ₹ 20000 करोड़ FPO में निवेश किए थे वो निवेशों को वापस किए जायेंगे।
अदानी ग्रुप ने कहा की “पिछले सप्ताह बाजार में इतनी अस्थिरता होने के बावजूद आप सबने अदानी एंटरप्राइजेज के FPO में निवेश करके उसे सफल बनाया है। आप सबने जो अदानी ग्रुप के ऊपर जो विश्वास दिखाया है उसके लिए आप सबका शुक्रिया !”
कल ही स्विट्जरलैंड की बैंक credit Sussie Group ने अदानी ग्रुप के बॉन्ड्स की वैल्यू जीरो बताते हुए अदानी बॉन्ड्स पर लोन देने से मना कर दिया था जिसके चलते भी कल बाजार में गिरावट देखने मिली।