Google Pay Loan Apply Online | Google Pay Se Loan Kaise Le Sakte Hain 2021
सबसे पहले हम आपको बता दें, Google Pay या गूगल तेज़ जो कि गूगल का फोनेपे/PhonePe की तरह ही एक UPI APP है जिसकी मदद से आप अपने सारे बिल पेमेंट औऱ रिचार्ज कर सकते हैं।
साथ ही GOOGLE PAY लेके आया है उन लोगों के लिये खास मौका जो चाहते हैं कि उन्हें आसान लोन मिल जाये वो भी बिना किसी शर्त औऱ परेशानी के।
जी हां दोस्तों अब आप गूगल पे की मदद से मिनटों में सीधे अपने बैंक में लोन ले सकते हैं
(इस लिंक से Google Pay Join करने पे आपको 81 से 200 रुपये तक अपने बैंक में मिल सकते हैं।)
दोस्तों हम आपकी बेहतर सहायता के लिए आपको लाइव सारी स्टेप्स यहाँ पर सब कुछ बताने वाले हैं। और आज आप इस पोस्ट में जानने वाले हो की आप Google Pay Se Loan लेने के लिए कैसे आवेदन कर सकते हो, Google Pay Se Loan लेते समय आपको कौन – कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, Google Pay Se Loan आपको कितनी देर में मिल जाएगा, Google Pay Se Loan लेने के बाद उस लोन पर आपको कितने % का ब्याज देना पड़ेगा, Google Pay Se Loan को लौटाने का समय, Google Pay Se Loan लेने के लिए कौन – कौन आवेदन डाल सकता है ये सब कुछ आज आप इस पोस्ट में जानने वाले हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से नीचे तक पढियेगा जिससे आपको सिर्फ गूगल पे लोन के अलावा भी कई औऱ जानकारी प्राप्त हो जाये। तो गूगल पे आसान लोन जानने के लिए आगे पढ़ें।
Google Pay क्या है? Google Pay से रिचार्ज
आज हर कोई व्यक्ति मिनटों में हजारों किलोमीटर दूर इस UPI APP GOOGLE PAY की मदद से पैसे भेज सकता है। बस आपको प्राप्त करने वाले व्यक्ति का MOBILE NUMBER इंटर करना पड़ेगा औऱ SECONDS में पैसे भेज दिए जाएंगे।
Google Pay या Google Tez Unified Payment Interface प्रदान करता है जो कि प्राप्तकर्ता औऱ भेजने वाले व्यक्ति के बीच Mediator का कार्य करता है।
गूगल पे से आप पैसे भेजने के साथ, रिचार्ज, बिल पेमेंट और अन्य लाभ ले सकते हैं। अतः Google Pay (Tez) एक चलता फिरता बैंक है जो आपके मोबाइल रिचार्ज, QR CODE SCANNING PAYMENT, या आपके क्रेडिट कार्ड का बिल भी भर सकता है, और इसकी सबसे खास बात यह है कि Google Pay आपको कई सारे ऑफर्स भी देता रहता है जैसे कि कैशबैक ऑफर्स, पेमेंट डिस्काउंट ऑफर्स आदि।
तो अब आप समझ गए होंगे कि Google Pay भी PhonePe, Paytm जैसा ही एक App है जो थर्ड Party कंपनी से आपको मिनटों में लोन भी देता है।
आइये जानें किस तरह Google Pay से लोन अप्लाई करें।
Google Pay से Loan कैसे मिलता है? | How to Get a Loan From Google Pay
Google Pay से लोन लेने की जरुरी जानकारी के लिए यहां पढ़ें
सबसे पहले आपके लिए ये जान बेहद जरूरी है कि खुद Google Pay Loan नही देता अर्थात यह अलग अलग कंपनी से साझेदारी की हैं, सो आप कह सकते हैं लोन के मामले में भी Google Pay (tez) एक माध्यम है जो प्लेटफार्म देता है। चलिए आगे जानते हैं।
(सबसे पहले आप यह जान लें कि आपके पास google pay होना चाहिए, अतः गूगल पे को कैसे डाऊनलोड करना है जानने के लिए नीचे देखें।)
Google pay लोन अमाउंट । Google Pay ज्यादा से ज्यादा कितना लोन दे सकता है ?
गूगल पे आपको 5 लाख रुपये तक का लोन ऑफर करता है पर इतना लोन लेने के लिए आपकी प्रोफाइल का एलिजिबल होना बेहद जरूरी है। Google Pay पर आप 3 लाख रुपये तक तुरंत लोन ले सकते हैं।
Google pay कम से कम 10,000 रुपये का लोन आफर करता है जिससे आप अपनी पढ़ाई, मेडिकल खर्च, ट्रेवल या यात्रा, या जरूरी खरीदी के लिए कर सकते हैं। बस आपको अप्लाई करने के 10 मिनट में लोन मिल जाएगा।
आइये जाने लोन प्रक्रिया। How to Follow Google Pay Loan Steps ?
इसके लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर/Play Store से Google Pay एप्लीकेशन को डाउनलोड करना पड़ेगा
इसके बाद आपको होम पेज पर ही Businesses and Bills का एक ऑप्शन देख़ने को मिलेगा ठीक उसके सामने आपको एक Explore का ऑप्शन मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना है
आप दिए गए स्क्रीनशॉट में प्रोसेस को देख सकते हैं।
अब Explore में जाने के बाद बहुत सारे ऑप्शन आपके सामने आएगे अब आपको एक Finance का ऑप्शन देख़ने को मिलेगा आपको उस क्लिक करना अब आपके सामने बहुत सरी लोन कम्पनी आएगी
जैसे; Money View Loans, CASHe, ZestMoney और Bajaj Finance अब आपको इन में से जिस भी कम्पनी और लोन एप्लीकेशन से लोन लेना हो उस पर क्लिक करना है
आइये जानते हैं कि आपकी मनपसंद कंपनी या जिस Google Pay से आप जिस कंपनी से लोन Apply करते हैं वहां से कितने रुपये तक का लोन मिलेगा। औऱ Google Pay से लोन लेने के लिए दस्तावेज क्या लगेंगे।
दोस्तो आप अगर उदाहरण के लिए Money View Loans कंपनी लोन लेते हैं तो पुरे 5 लाख रूपए तक का जिसे 3 महीनों से लेकर 5 साल तक लिया जा सकता है।
Money View Loans में शुरू की ब्याज दर 1.33% है और इस लोन को किश्तों या EMI में चुका सकते हैं इसकी ज्यादा जानकारी के लिए आखिरी तक पढे
गूगल पे लोन जरूरी दस्तावेज | Google Pay Loan Documentation
आइये जानें गूगल पे लोन अप्लाई ऑनलाइन के लिए किन किन डॉक्यूमेंट या दस्तावेज चाहिए
- Pan Card (Google Pay Instant Loan के लिए आपको सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट Pan Card की जरूरत पड़ेगी)
- Address Proof (आपके address verification के लिए voter id या अन्य address proof की आवश्यकता)
- Bank Statement (बैंक एकाउंट जिसमे पैसे चाहते हैं)
“जिस कंपनी से लोन लेना चाह रहे दिए गए स्क्रीनशॉट की तरह उस कंपनी को चुनें औऱ दी गयी प्रोसेस फॉलो करें।”
Google Pay Loan Apply Online (Steps)
Google Pay Se Loan लेते समय आपको कौन – कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, Google Pay Se Loan आपको कितनी देर में मिल जाएगा, Google Pay Se Loan लेने के बाद उस लोन पर आपको कितने % का ब्याज देना पड़ेगा, Google Pay Se Loan को लौटाने का समय,
Google Pay Se Loan लेने के लिए कौन – कौन आवेदन डाल सकता है ये सब कुछ आज आप इस पोस्ट में जानने वाले हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से नीचे तक पढियेगा जिससे आपको सिर्फ गूगल पे लोन के अलावा भी कई औऱ जानकारी प्राप्त हो जाये। तो गूगल पे आसान लोन जानने के लिए आगे पढ़ें।
Explore में जाने के बाद बहुत सारे ऑप्शन आपके सामने आएगे अब आपको एक Finance का ऑप्शन देख़ने को मिलेगा आपको उस क्लिक करना
अब आपके सामने बहुत सरी लोन कम्पनी आएगी
जैसे; Money View Loans, CASHe, ZestMoney और Bajaj Finance अब आपको इन में से जिस भी कम्पनी और लोन एप्लीकेशन से लोन लेना हो उस पर क्लिक करना है
दोस्तो आप अगर उदाहरण के लिए Money View Loans कंपनी लोन लेते हैं तो पुरे 5 लाख रूपए तक का जिसे 3 महीनों से लेकर 5 साल तक लिया जा सकता है।
यहाँ पर अपना नाम या व्यक्तिगत जानकारी देना होगा, जैसा कि आप Single हैं या Married, आप का रोजगार है या नहीं, आप का बैंक खाता का विवरण और आप का स्थायी पता क्या है आदि जानकारी।
Google Pay Instant Loan के लिए आपको सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट Pan Card की जरूरत पड़ेगी और आपके Address Verification के लिए Voter ID या अन्य Address Proof की आवश्यकता और बैंक एकाउंट जिसमे पैसे चाहते हैं
अंत मे सारी प्रोसेस करने के उपरांत आपकी एप्लिकेशन रिव्यु के लिए प्रॉसेस में जाएगी।
- पहले Explore का ऑप्शन मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना है
- चुनी हुई लोन प्रोवाइडर कंपनी पे क्लिक करके Log in करें।
- अपनी योग्यता जांचे | Check Your Eligibility
- पूछी गयी पर्सनल जानकारी को भरें।
- अपनी ऋण योजना चुनें | Select Your Loan Plan
- अपने जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करें | Upload Your Documents
- अपने बैंक अकॉउंट जिसमे लोन अमाउंट चाहिए उस बैंक की सारी जानकारी भरें।
- अंत मे सारी प्रोसेस करने के उपरांत आपकी एप्लिकेशन रिव्यु के लिए प्रॉसेस में जाएगी।
- Approved एप्पलीकेशन
- आपके खाते में पैसा | Money In Your Account
इस प्रकार पूरी Steps Follow करने के बाद 10 मिनट में पूरा लेस इंस्टेंट आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। ध्यान रहे OTP और MSG किसी शेयर न करें औऱ ध्यान से सारे नियम व शर्तों को पढ़ें।
आसान लोन | Google Pay Aasan Loan
Google Pay, जिसे पहले Google Tez के नाम से जाना जाता था, अपने उपयोगकर्ताओं को न्यूनतम कागजी कार्रवाई के साथ तत्काल बैंक ऋण भी प्रदान करेगा। क्योंकि Google Pay use करने वाले customers की संख्या बहुत अधिक मात्रा में है। क्योकि वर्ल्डवाइड 150 million मंथली यूज़र्स हैं जो कि लगातार बढ़ रहे हैं। हालांकि भारत मे सबसे ज्यादा फोनेपे यूज़र्स हैं उसके बाद गूगल पे औऱ paytm का नंबर आता है।
यूज़र्स संख्या और भारतीय बाजार को ध्यान में रखते हुए भारत के भुगतान बाजार में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए, Google ने अपने भुगतान ऐप Google Tez को Google पे में रीब्रांड किया, नई सुविधाएँ पेश कीं और नए गठजोड़ के साथ अपना दायरा बढ़ाया।
भारत के लिए अपने वार्षिक कार्यक्रम में, टेक दिग्गज ने Google पे ग्राहकों को तुरंत पूर्व-अनुमोदित ऋण या pre-approved loan की सुविधा के लिए निजी बैंकों के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की।
Google Pay – यह तेज़ है, यह आसान औऱ सुरक्षित है।
अपने मौजूदा एकाउंट या अगर न हो तो इस लिंक के माध्यम से के साथ लॉग इन या रजिस्टर करें।
- मिनटों में अपनी प्रोफ़ाइल पूरी करें
- अपनी ऋण राशि चुनें
- मिनटों में अपने बैंक में पैसे जमा करवाएं
- आसान ईएमआई में पेबैक
Google Pay Loan Companies
गूगल पे फ़िलहाल इन 48 कंपनियों से लोन मोहैया करता है जो की भारत में कहीं भी, किसी भी स्टेट में उपलब्ध है।
ये वो तमाम 48 लोन प्रोवाइडर कंपनी हैं जो Google Pay पर Loan देती हैं। आप जिस कंपनी से क्रेडिट या लोन लेना चाहते हैं बिना किसके क्रेडिट स्कोर औऱ शर्त के ले सकते हैं।
- MoneyTap Credit Line
- CASHe
- Money View Loans
- InstaMoney
- SnapMint
- LoanTap
- Refr Loans
- Zest Money
- Axis Bank – Retail Loan
- Kotak Mahindra Bank Loan
- Icici Bank Loan
- Dhani Loan & Services
- L&T Financial Service Auto Loan
- Kotak Prime Car Loan
- Fullerton India Loan
- Manappuram Finance – Vehicle Loan
- IDFC First Loans
- Yogloans
- ESAF Bank – Micro Loan
- IIFL Home Loan
- Tata Capital Home Loan
- L&T Housing Finance (Home Loan)
- Adani Capital
- Aptus – Home Loan
- Bajaj Finance
- Home Credit
- Muthoot Finance
- Bajaj Auto Finance
- Ujjvan Small Finance Bank
- Mahindra Finance (MMFSL)
- IIFL Finance
- TVS Credit
- Tata Motors Finance
- Axis Bank – Micro Finance
- DMI Finance
- IndusInd Bank – CFD
- Shriram City
- SMILE Microfinance
- AU Small Finance Bank
- Arohan Financial Services
- Shriram Transport Finance
- Muthoot Microfin
- Mahindra Home Finance
- Tata Capital Fianancial Services
- Hero FinCorp
- Muthoot Capital
- Dwarka KGFS
- KreditBee
इसके अलावा G-Pay पर तमाम बड़ी व छोटी कंपनी हैं जहाँ लोन लेने के साथ-साथ आप अपना पैसा इन्वेस्ट भी कर सकते हैं। Google Pay Investment के लिए Coment करें या Instagram – Hindi_Paisa पर DM करें।
क्या आपने अभी तक Google Pay पर कैश स्पॉट की जांच की है?
आईये जाने आपको कितना लोन मिलेगा, बस कुछ ही स्टेप्स मैं, Google Pay पर कैश स्पॉट पर जाएं
कैश पर 3 ईएमआई के साथ 2,00,000 रुपये तक का तत्काल ऋण प्राप्त कर सकते हैं। इसके डिजिटल स्टोरफ्रंट के माध्यम से आप जैसे Google पे यूज़र्स केवाईसी/KYC मानदंडों को पूरा करके, अपने क्रेडिट स्कोर की परवाह किए बिना 2,00,000 रुपये तक का तत्काल ऋण उधार ले सकते हैं, पात्रता की जांच कर सकते हैं और बिना कैश एप्लिकेशन डाउनलोड किए ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं।
अपने मौजूदा Google पे क्रेडेंशियल्स के माध्यम से Google पे पर कैश स्पॉट तक पहुंचें (ऊपर बताए गए स्टेप्स से) और एक सुव्यवस्थित व सरल ऋण आवेदन प्रक्रिया करें जिसे मिनटों में पूरा किया जा सकता है। तथा approve होने के मिनटों बाद ही लोन बैंक में लिया जा सकता है।
Note: अगर आपको कोई और जानकारी चाहिए तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं, हमारी फाइनेंस टीम आपको जरूरी सहायता करेगी साथ ही निचे दिए इंस्टाग्राम पर जाकर DM या MSG कर सकते हैं।
बीमा क्या है ? | बीमा के प्रकार जानने के लिए यहां क्लिक करें करें।