इंदौर नगर निगम के ग्रीन बॉन्ड को मिले 720 करोड़ रुपए ।

इंदौर नगर निगम (आईएमसी) का एनसीडी ग्रीन बॉन्ड जिसके जरिए ₹ 244 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य था। जिसमें निवेशकों के द्वारा जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली हैं। कल मंगलवार को इस बॉन्ड को सब्सक्राइब करने का अंतिम दिन था। ₹224 करोड़ के बॉन्ड लिए तीन दिन में लगभग ₹720.75 करोड़ रुपए के प्रस्ताव मिले हैं। तीन दिन में निवेशों के 9277 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें पहले दिन 4112, दूसरे दिन 3542 और तीसरे दिन 1623 आवेदन थे।

इंदौर नगर निगम (आईएमसी) ने देश का पहला नगर निगम ग्रीन बॉन्ड लाया जिससे सौर ऊर्जा प्लांट बनाया जाना हैं। नगर निगम 60 मेगावाट सौर ऊर्जा प्लांट बना रही हैं। नगर निगम के बॉन्ड को पहले ही दिन में लगभग 661.65 करोड़ का सब्सक्रिप्शन मिल गया था। इंदौर नगर निगम (आईएमसी) के ग्रीन बॉन्ड में संस्थागत निवेशकों के द्वारा 7.52 टाइम ओवरसेक्रिड, जबकि कॉरपोरेट से 6.71 टाइम ओवरसेक्रिड, HNI कैटेगरी से 3.62  टाइम ओवरसेक्रिड मिला और रिटेल निवेशों से 5.78 टाइम ओवरसेक्रिड मिला है।

इंदौर नगर निगम (आईएमसी) के ग्रीन बॉन्ड में  संस्थागत निवेशकों से सबसे अधिक 229.35 करोड़ रुपये जुटाए, जबकि कॉरपोरेट से 204.57 करोड़ रुपये का सब्सक्रिप्शन मिला, HNI कैटेगरी से 110.50 करोड़ रुपए का सब्सक्रिप्शन मिला और रिटेल निवेशों से 176.33 करोड़ रुपए का सब्सक्रिप्शन मिला है। नगर निगम इस ग्रीन बॉन्ड्स पर अर्धवार्षिक 8.25% की दर से ब्याज देगा । इंदौर नगर निगम के ग्रीन बॉन्ड को 22 फरवरी को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट किया जाना हैं जिसके उपरांत ये बॉन्ड नेशनल स्टॉक एक्सचेंज(NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज(बीएसई)  पर ट्रेड करते हुए देखने मिलेगा।

Narendra Mewada
Narendra Mewada

Narendra Mewada पेशे से एक Banker होने के साथ साथ Stock और Mutual Fund में एक Passionate निवेशक, साथ ही Finance Niche Content Writer। पिछले कुछ समय से मैं लोगों को Financially Independent बनने के लिए अपने हिंदी और सरल भाषा में ब्लॉग लिखकर प्रेरित कर रहा हूं।

We will be happy to hear your thoughts

      Leave a reply

      Hindi Paisa
      Logo