Pan card को Aadhar से जोड़ना हुआ अनिवार्य, कैसे अपने Pan Card को लिंक करे Adhaar Card से ?

नमस्कार दोस्तों, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने 1 जुलाई 2017 के बाद जारी किए गए सभी पैन कार्ड (Pan Card) को आधार कार्ड (Aadhar Card) से जोड़ने के लिए प्रत्येक नागरिकों को अनिवार्य कर दिया हैं। अगर आपने अभी तक अपने पैन कार्ड (Pan Card) से आधार लिंक (pan aadhar link) नहीं कराया है, तो आपको भी भारी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। भारत के आयकर विभाग ने पैन कार्ड से आधार लिंक करने की अवधि को 31 मार्च 2022 रखी थी जिसे बढ़ाकर 31 मार्च 2023 कर दी गई है। ऐसे में आपने अभी कर पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं किया है तो जल्द से जल्द कर लीजिए वरना आपका पैन कार्ड इनॉपरेटिव हो जायेगा। जिससे आप अपने पैन कार्ड को कहीं भी इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। आपके मन में सवाल होंगे की सरकार क्यों पैन कार्ड को आधार से लिंक करना चाहती है? अगर अंतिम तिथि तक लिंक नहीं कराए तो क्या होगा? पैन कार्ड को आधार से कैसे लिंक करे? आपके इन ही तमाम प्रश्नों के जवाब आपको आज के इस लेख में मिल जायेंगे।

Table of Contents

भारत सरकार द्वारा क्यों पैन कार्ड को आधार से लिंक कराया जा रहा है?

आयकर विभाग ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि हमारे यहां एक व्यक्ति के नाम पर एक से ज्यादा पैन कार्ड (pan card) जारी करवा लिए गए हैं। यही नहीं कुछ मामलों में देखा गया है कि एक ही पैन कार्ड (Pan card) नंबर एक से ज्यादा व्यक्तियों को जारी हो गए हैं। इन सबके चलते भारत सरकार ने पैन कार्ड को आधार से लिंक करवाया जाने का निर्णय लिए है। एक व्यक्ति का एक ही आधार कार्ड बन सकता है, अब होगा ये की जैसे ही एक आधार से पैन कार्ड लिंक होगा। इससे जो फर्जी और डुप्लीकेट पैन कार्ड है वो पकड़ में आ जाएंगे और उन्हें पूर्णता बंद कर दिए जायेंगे।

आधार-पैन लिंकिंग (Aadhaar pan linking) किन लोगों को करवाना अनिवार्य है?

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने मार्च 2022 में अपने परिपत्र में निर्देश देते हुए कहा कि आयकर अधिनियम की धारा 139AA प्रदान करती है कि प्रत्येक व्यक्ति जिसे 1 जुलाई, 2017 को पैन कार्ड (Pan card) आवंटित किया गया है, उन्हें अपना पैन कार्ड अपने आधार से लिंक करवाना अनिवार्य है। पैन कार्ड को आधार से लिंक करवाने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 रखी गई है।  आपको हमने अभी ही बताया कि पहले इसकी अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 थी पर इसे बढ़ाकर 31 मार्च 2023 तो कर दिया गया है, पर आपको अब इसके लिए अतिरिक्त या लेट फीस शुल्क के रूप में ₹1000 रुपए भरना पड़ेगा। आधार से लिंक नहीं करवाने पर आपका पैन कार्ड इनॉपरेटिव हो जायेगा जिसे आप कही भी इस्तमाल नहीं कर पाएंगे।

किन लोगों के लिए आधार-पैन लिंकिंग (Aadhaar pan linking) अनिवार्य नहीं है?

पैन कार्ड से आधार लिंक कराने ले लिए कुछ लोगों के ऊपर लागू नहीं है जो निम्न है

  • असम, जम्मू-कश्मीर और मेघालय में रहने वाले लोगों के लिए लागू नहीं हैं।
  • आयकर अधिनियम,1961 के अनुसार जो लोग भारत के अनिवासी (NRI) है उनके लिए भी अनिवार्य नहीं हैं।
  • ऐसे नागरिक जिनकी आयु 80 वर्ष पूर्ण या ज्यादा हो गई हैं उनके लिए भी ये अनिवार्य नहीं हैं।
  • ऐसे पैन कार्ड होल्डर जो भारत के नागरिक नहीं हैं, उनके लिए भी लागू नहीं हैं।

अगर आधार-पैन लिंकिंग नहीं करवाया तो क्या होगा?

आयकर विभाग ने आधार-पैन लिंक के लिए अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 घोषित की हैं। अगर इस समय अवधि में किसी व्यक्ति द्वारा अपना पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं कराया तो उसका पैन कार्ड 1 अप्रैल 2023 से निष्क्रिय हो जायेगे। निष्क्रिय हो जाने के साथ कुछ और भी नुकसान उठाना पड़ जाएगा व्यक्ति को जो निम्न हैं-

  • जिस व्यक्ति का पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं होगा वो इनकम टैक्स नहीं भर पाएगा।
  • अगर आपका पैन कार्ड इनॉपरेटिव हो जाता है तो आप जो भी टैक्स भरेंगे वो बिना पैन कार्ड के भरने पर ज्यादा दर से भरे जायेंगे।
  • आपके द्वारा पूर्व में भरे गए टैक्स के ऊपर जो रिटर्न या रिफंड आने का होगा वो भी नहीं आ पाएगा।
  • सबसे बड़ा नुकसान ये होगा की आप किसी भी वित्तीय संस्था या बैंक से इनॉपरेटिव पैन कार्ड होने पर आप ₹50000 रुपए की ज्यादा राशि का लेन देन नहीं कर पाएंगे साथ ही अगर अपने फिक्स्ड डिपॉजिट किया है तो उसके ऊपर टीडीएस (TDS) भी उच्च दर से कटेगा।
  • जो शेयर बाजार (Share market) या म्यूचुअल फंड (Mutual fund) में निवेश करते है उनके लिए भी दिक्कत हो जायेगी क्योंकि डीमैट अकाउंट में पैन कार्ड KYC के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपका पैन कार्ड इनॉपरेटिव पाया जाता है तो आपका डीमैट अकाउंट भी निष्क्रिय हो सकता है।

आपका आधार-पैन लिंकिंग है या नहीं, कैसे करें जांच?

बहुत से लोगो को याद ही नहीं होगा की उन्होंने अपने पैन कार्ड (Pan Card) को आधार नंबर (Aadhaar number) से लिंक करवाया है या नहीं। ऐसी स्थिति में आप जानना चाहेंगे की आपका पैन कार्ड आधार लिंक है या नहीं तो आप बड़े ही आसानी से जान सकते हैं उसके लिए निम्न बिंदु का पालन करना होगा।

  • आधार पैन लिंक स्टेटस जानने के लिए आपको यह क्लिक करना होगा जिसके उपरांत आपसे आधार नंबर और पैन कार्ड नंबर मांगा जाएगा
आधार पैन लिंक स्टेटस जानने के लिए
  • उपरुक्त स्क्रीन पर आधार नंबर और पैन नंबर डालने पर जैसे ही आप view link Aadhar status पर क्लिक करेंगे तो एक ओर पॉप अप आ जायेगा जिसमें आपको आपके आधार-पैन लिंकेज की स्थिति बता दी जाएगी।
view link Aadhar status

अपने आधार को पैन कार्ड से लिंक कैसे करें ?

जैसा की हमने आपको बताया ही की अब आधार को पैन कार्ड से लिंक करने के लिए ₹1000 रुपए शुल्क भी देना होगा, इस वजह से आधार पैन लिंकिंग की प्रोसेस दो तरह से होगी

  1.  वर्ष 2023-24 के लिए मुख्य शीर्ष (0021) और लघु शीर्ष (500) के तहत एनएसडीएल पोर्टल (NSDL Portal) पर शुल्क का भुगतान करना होगा।
  2. इनकम टैक्स पोर्टल पर आधार पैन लिंकेज की रिक्वेस्ट करनी होगी।

इस कार्यवाही के लिए सिर्फ आपको पैन कार्ड, आधार कार्ड और आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी।

पहला चरण: NSDL Portal पर शुल्क का भुगतान

Step 1:  एनएसडीएल टैक्स भुगतान की वेबसाइट पर जाकर कर Challan no./ITNS 280 चुनना होगा।

एनएसडीएल टैक्स भुगतान की वेबसाइट

Step 2: proceed करने पर जो पेज आयेगा उस पर हेड ‘(0021)’ चुनें उसके बाद ‘(500)’

proceed करने पर

Step 3: उपरुक्ता बिंदु चयन करने के बाद नीचे स्क्रॉल करके आवश्यक जानकारी दर्ज करे

उपरुक्ता बिंदु चयन कर

सारी जानकारी भरने के बाद Proceed पर क्लिक कर शुल्क का भुगतान करने के 4 से 5 दिन बाद आप ई-फाइलिंग पोर्टल पर अपने आधार को पैन से लिंक कर सकते हैं।

दूसरा चरण: भुगतान उपरांत इनकम टैक्स पोर्टल पर आधार पैन लिंकेज की रिक्वेस्ट करनी होगी।

एनएसडीएल (NSDL) पर ई-पे टैक्स सेवा के माध्यम से चालान जमा हो जाने के 4 से 5 दिन बाद आप अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक कर सकते हैं इसके लिए आपके पास दो तरीके होंगे जो निम्न हैं।

  1. एसएमएस (SMS) के जरिए भी आप अपना आधार नंबर अपने पैन कार्ड से लिंक कर सकते है। आयकर विभाग ने करदाताओं को एसएमएस सुविधा से आधार जोड़ने की प्रक्रिया भी जारी की है, इसके लिए आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 56161 या 567678 पर निम्न प्रारूप में एसएमएस भेजना होगा :-

UIDPAN<SPACE><12 digit Aadhaar><Space><10 digit PAN>

उदारण: UIDPAN 987654321012 ABCDE1234F

  1. भुगतान हो जाने के बाद आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाकर भी आप आपने पैन कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए आवेदन कर सकते है। जिसको आप निम्न बिंदुवर संपूर्ण करना होगा।

Step 1: आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आपको पैन कार्ड और आधार कार्ड नंबर की जानकारी डालना होगा।

आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट

Step 2:  आपके द्वारा जानकारी डालते ही वो validate करके “Your payment details are verified” का पॉप अप आ जायेगा जिस पर Continue ऑप्शन पर क्लिक करके आगे आधार लिंक की स्क्रीन आ जायेगी।

Your payment details are verified का पॉप अप

Step 3:  आधार लिंक का पेज आ जाएगा स्क्रीन पर जिस में आपको विवरण दर्ज कर आगे बढ़ना होगा।

आधार लिंक का पेज

Step 4: संपूर्ण जानकारी भरने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा 

संपूर्ण जानकारी भरने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा 

जैसे ही आप otp डालकर आगे बढ़ोगे वैसे ही आपके पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की प्रक्रिया संपूर्ण हो जाएगी।

आधार पैन लिंकिंग पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न: पैन को आधार से लिंक नहीं करने पर क्या होगा?

उत्तर: पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं करने पर आपका पैन कार्ड इनॉपरेटिव हो जायेगा।

प्रश्न: पैन को आधार से लिंक नहीं किया तो वह निष्क्रिय हो जाएगा लिंक कराने की लास्ट डेट क्या है?

उत्तर: जी हां अगर 31 मार्च 2023 तक पैन को आधार से लिंक नहीं किया तो वह निष्क्रिय हो जाएगा।

प्रश्न:पैन को आधार से लिंक करने में कितने दिन लगते हैं?

उत्तर: पैन को आधार से लिंक करने में लगभग 5 से 6 दिन लगते है।

Narendra Mewada
Narendra Mewada

Narendra Mewada पेशे से एक Banker होने के साथ साथ Stock और Mutual Fund में एक Passionate निवेशक, साथ ही Finance Niche Content Writer। पिछले कुछ समय से मैं लोगों को Financially Independent बनने के लिए अपने हिंदी और सरल भाषा में ब्लॉग लिखकर प्रेरित कर रहा हूं।

We will be happy to hear your thoughts

      Leave a reply

      Hindi Paisa
      Logo