आज के जमाने में सब काम ऑनलाइन हो जाता है तो रिचार्ज करने के लिए दुकान पर जाने की क्या जरुरत है रिचार्ज क्यों नहीं हो सकता है जी हाँ आप फोन पे की मदद से बड़ी ही आसनी से अपने मोबाइल नंबर या किसी और के मोबाइल नंबर पर भी रिचार्ज कर सकते हैं कभी भी कैसे भी किसी भी समय
चलिए जाने PhonePe से रिचार्ज औऱ अन्य Use कैसे करें?
यहाँ से आप अलग अलग रिचार्ज और बिल पेमेंट कर सकते हैं। आइये जाने Phone Pe से रिचार्ज कैसे करें!
सबसे पहले PhonePe App Open करें
पहले दिए गए ऑप्शन मोबाइल रिचार्ज पर क्लिक करें,
फिर मोबाइल NO. डालें,
फिर Sim कंपनी को चुने औऱ प्लान चुने,
फिर पेमेंट कर दें।
PhonePe से Mobile Recharge करें
चलिए जाने PhonePe से रिचार्ज औऱ अन्य Use कैसे करें? अब दूसरा ऑप्शन आपको रिचार्ज और बिल पेमेन्ट का मिलेगा नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट की तरह।
पहले PhonePe App Open करें
सबसे पहले PhonePe App Open करें
Mobile Recharge पर क्लिक करें
Recharge & Pay Bills के नीचे देखें पहला ऑप्शन आपको रिचार्ज का मिलेगा
फिर मोबाइल NO. डालें,
अपने मोबाइल नंबर या किसी और के मोबाइल नंबर पर भी रिचार्ज कर सकते हे
फिर Sim कंपनी को चुने औऱ प्लान चुने,
जब आप अपना मोबाइल नंबर दे देंगे तो वह ऑटोमेटिकली आप की सिम को डिटेक्ट कर लेगा कि वह कौन सी कंपनी की सिम है
Recharge पे क्लिक करके पेमेंट कर दें।
या तो आप UPI से डायरेक्ट पेमेंट (Payment) कर दे या तो आप Wallet, Debit Card, Credit Card से या अपने Bank Acc. से कर सकते हैं।
फोनेपे से मोबाइल रिचार्ज के अलावा बिजली बिल भी सबसे ज्यादा Pay किया जाता है। आइये जानें, PhonePe से बिजली बिल कैसे भरें?
Hey! I am Surendra Verma. Being an analyst and administrator here on takemetechnically, I write content and handle hosting with co-operation.
As a tech guy, I have dreams to make companies and startups to create digital jobs in India and in the world. personally, I want to explore the world along with the Moon and space.