सार्वजनिक भविष्य निधि जिसे पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) नाम से जाना जाता हैं। पीपीएफ योजना भारत में उपलब्ध योजनाओं में से सबसे लोकप्रिय बहुचर्चित योजना हैं। यह योजना भारत सरकार की बचत योजना है। पीपीएफ के बारे में हम विस्तार से बात करेंगे आज ताकि आप भी इस योजना से लाभ ले सके।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) क्या है
PPF को साल 1968 में भारत सरकार की राष्ट्रीय बचत संस्थान द्वारा आरंभ किया गया था। यह एक प्रकार का बचत खाता ही है जिसका मुख्य उद्देश्य आम जनता को पैसे की बचत करवाना है, ताकि वह पैसा उनके भविष्य में उनके काम आ सके। पीपीएफ में जो पैसा निवेश किया जाता है, वह पूर्ण रूप से भारत सरकार के पास जाता हैं। लोगो के पीपीएफ का पैसे पूर्णता सुरक्षित है क्योंकि पीपीएफ राशि को लौटाने की जिम्मेदारी भारत सरकार की होती है। पीपीएफ राशि में सेविंग वा फिक्स्ड डिपॉजिट से ज्यादा ब्याज मिलता है।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) की विशेषताएं
- एक व्यक्ति सिर्फ एक ही पीपीएफ अकाउंट खुलवा सकता है। वो उसकी इच्छा हे कहा खुलवाना है। PPF अकाउंट की राशि सरकार के पास जाती हैं अतः यह निवेश करना पूर्णता रिस्क फ्री तो हे ही साथ ही गारंटीड रिटर्न भी है।
- पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें जो भी राशि निवेश की गई हो और जो भी ब्याज इससे अर्जित किया गया हो वहा पूर्णता कर मुक्त होगा। मतलब आपको उस पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा। लेकिन PPF अकाउंट में एक साल में 1.50 लाख रुपए से ज्यादा निवेश की छूट नहीं है।
- PPF अकाउंट में लॉक इन पीरियड होता हैं। मतलब आपको एक लंबे समय के लिए पैसे को निवेश करना होगा। PPF अकाउंट की मैच्योरिटी 15 साल की होती हैं।
- PPF अकाउंट को चालू रखने के लिए साल में एक बार जमा या निवेश करना जरूरी है। यदि कोई कारणवश PPF अकाउंट में पूरे साल में कोई जमा नहीं किया जाता है तो वो अकाउंट बंद हो जाता हैं जिसे फिर दोबारा चालू करवाने के लिए ₹50 पेनाल्टी देकर शुरू किया जा सकता हैं।
- PPF अकाउंट में एक साल में कम से कम ₹500 से निवेश किया जा सकता है।
- PPF का ब्याज दर वर्तमान में 7.10% हैं, जो वार्षिक आधार पर चक्रवृद्धि ब्याज दर हैं, हर साल मार्च में ब्याज राशि PPF अकाउंट में जमा हो जाती हैं।
- PPF अकाउंट पर हमें लोन भी मिल सकता हैं। लेकिन PPF अकाउंट पर लोन सिर्फ खाता खोलने के तीन साल बाद से लेकर खाता खुले हुए छ साल के बीच के समय ही मिलता हैं। यह जो भी हमारा PPF अकाउंट बैलेंस होता है उसका 25% राशि ही लोन के रूप में मिल सकती हैं।
- PPF अकाउंट पर लोन मिल जाता है वहा लोन की ब्याज दर PPF अकाउंट ब्याज दर से 2% ज्यादा होती हैं। मतलब जैसे अभी PPF अकाउंट की ब्याज दर 7.10% है तो अभी PPF पर लोन की दर 9.10% होगी। वहीं अगर लोन को 36 के भीतर नहीं चुकाया गया हो तो 6% अतिरिक्त देना होता हैं।
PPF अकाउंट को कौन खुलवा सकता और कैसे ?
- PPF अकाउंट को पोस्ट ऑफिस या बैंको के माध्यम से खुलाया जा सकता है। वर्तमान में नेट बैंकिंग और बैंकों की वेबसाइट पर भी ऑनलाइन PPF अकाउंट खुलवाने के लिए आवेदन किया जा सकता हैं।
- सिर्फ भारतीय नागरिक ही PPF अकाउंट खुलवा सकता है, एनआरआई और विदेशी नागरिकता अपना चुके इस का लाभ नहीं ले सकते हैं।
- PPF अकाउंट खुलवाने के लिए न्यूनतम आयु 18 साल होना चाहिए।
- आप चाहो तो बच्चों का भी PPF अकाउंट खुलवा सकते हैं, लेकिन बच्चे के 18 साल के होने तक उसका अभिभावक (Guardian) ही पीपीएफ अकाउंट का संचालन करता है, जैसे ही बच्चा 18 साल का होता है वैसे ही पीपीएफ अकाउंट का संचालन उसके पास आ जाता है।
- संयुक्त खाता (Joint Account) और HUF (हिंदू अविभक्त परिवार) के रूप में PPF अकाउंट नहीं खोले जाते हैं।
PPF अकाउंट को कब और कैसे बंद कराए
- पपफ अकाउंट को 15 साल के लिए खोला जाता हैं। उसके उपरांत आप चाहो तो परिपक्वता राशि को निकाल सकते हैं। वही आप चाहो तो PPF अकाउंट को 5 साल के लिए और बढ़ावा सकते है। इसी प्रकार 5 – 5 साल के अंतराल में बढ़ाया जा सकता है।
- PPF अकाउंट को समय से पहले बंद तब ही बंद किया जा सकता है जब उसको खुलवाए 5 साल हो गए हो मगर उसमें में भी विशेष परिस्थिति में ही वो कुछ इस प्रकार की है,
- जब PPF अकाउंट धारक को, उसके माता – पिता या बीवी – बच्चे को गंभीर बीमारी हो जाए जिसमे मृत्यु हो सकती हो तब निपुण चिकित्सा प्राधिकारी की सलाह पर पीपीएफ अकाउंट को बंद कर दिया जाता है।
- वही नाबालिग को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए अपने पीपीएफ अकाउंट को बंद करने की इजाजत मिल जाती है। इसके लिए मान्यता प्राप्त भारतीय या विदेशी यूनिवर्सिटी के एडमिशन और फीस के बिल प्रस्तुत करना होते हैं।
पीपीएफ के बारे में पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)
प्रश्न: PPF की ब्याज दर क्या है?
उत्तर: वर्तमान (वित्त वर्ष 2022-23) में पीपीएफ ब्याज दर 7.10% हैं।
प्रश्न: PPF में 1.50 लाख से ज्यादा जमा करने क्या होता है?
उत्तर: पीपीएफ में एक साल में सिर्फ 1.50 लाख तक ही जमा लिया जाता उसके बाद जमा स्वीकार नही किया जाता है।
प्रश्न: मुझे PPF में कब निवेश करना चाहिए?
उत्तर: PPF में कभी भी निवेश किया जा सकता है परंतु 1 अप्रैल से 7 अप्रैल में शुरू करने से नए वित्त वर्ष का ब्याज दर का लाभ मिलजाता जाता हैं।
प्रश्न: PPF कौन ले सकता है?
उत्तर: 18 वर्ष की आयु से ज्यादा कोई भी भारतीय नागरिक पीपीएफ ले सकता हैं।
प्रश्न: क्या मैं 10 साल बाद PPF से पैसे निकाल सकता हूं?
उत्तर: जी नहीं, पीपीएफ अकाउंट को 15 साल के लिए खोला जाता हैं उसके उपरांत आप चाहो तो परिपक्वता राशि को निकाल सकते हैं।
प्रश्न: PPF अकाउंट से कितने दिन में पैसा निकाल सकते हैं?
उत्तर: पीपीएफ अकाउंट को 15 साल के लिए खोला जाता हैं उसके उपरांत आप परिपक्वता राशि को निकाल सकते हैं।