Section 80C के अलावा उपलब्ध 11 सर्वोत्तम कर-बचत विकल्प ।

जब भारत देश में कोई भी भारतीय व्यक्ति आय अर्जित करता है तो उस आय पर आयकर टैक्स देना उसका उत्तरदायित्व हैं। टैक्स देश की अर्थव्यवस्था का ईंधन है। आयकर विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार आयकर अधिनियम में 23 चैप्टर है जिसमें 298 धारा या सेक्शन है। आयकर विभाग करदाताओं को कर में कटौती व छूट  देता है आयकर अधिनियम की धाराओं के अनुसार।

note
आयकर विभाग कर में छूट देकर कर दाताओं को प्रोत्साहित करता हैं ताकि उस राशि को कम किया जा सके जिस पर कर लगाया जाता है।

जैसे आप सब ने बहुचर्चित आयकर एक्ट की सेक्शन 80C के बारे सुनी ही होगी जो आपकी वार्षिक आय में से ₹150000 की राशि को कम कर देता है। लेकिन ये छूट सिर्फ व्यक्तिगत व हिंदू अविभाजित परिवार को ही है वहा भी जब आप ₹ 150000 रुपए टैक्स सेवर फंड, नेशनल पेंशन स्कीम, पब्लिक प्रोविडेंट फंड, कर्मचारी भविष्य निधि, राष्ट्रीय बचत पत्र, सुकन्या समृद्धि योजना, वरिष्ठ नागरिक योजना, पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम,होम लोन में मूलधन वाला हिस्सा, जीवन बीमा प्रीमियम का भुगतान आदि में निवेश करते हैं।

इसी प्रकार की ओर भी धारा है जो आपको अलग अलग तरह से आय पर कर कम कर सकती हैं। इन्ही में से कुछ महत्वपूर्ण सेक्शन में पढ़ते हैं जो आपके काम आ सके साथ ही आप अपने करीबियों भी शेयर करे ये पोस्ट ताकि वो भी इन सेक्शन की वजह से अपनी आय के कर में छूट लेने का लाभ पा सकें। 

एक त्वरित सारांश :–

क्षेत्र सेक्शननेचर ऑफ टैक्स डेडक्शनकिन के लिए उपलब्ध हैलिमिट 
स्वस्थ80Dमेडिकल इंश्योरेंस प्रीमियम परिवार के सभी सदस्यों के लिए₹25000 रुपए (वरिष्ट नागरिक के लिए ₹5000),अतिरिक्त ₹25000 रुपए माता पिता के लिए
स्वस्थ80DDविकलांग आश्रित का चिकित्सा उपचार माता पिता, पत्नी, बच्चों और भाई/बहन के लिए₹75000 विकलांग के लिए और ₹125000 कम विकलांग के लिए
स्वस्थ80DDBचिकित्सा उपचार माता पिता, पत्नी, बच्चों और भाई/बहन के लिए₹40000 रुपए सबके लिए,₹100000 रुपए वरिष्ठ नागरिक के लिए
स्वस्थ80Uस्थायी शारीरिक अक्षमताव्यक्तिगत ₹75000 विकलांग के लिए और ₹125000 कम विकलांग के लिए
शिक्षा80Eउच्च शिक्षा के लिए ऋण पर ब्याजस्वयं, पत्नी और बच्चों के लिएकोई अधिकतम सीमा नही आठ साल के लिए
हाउसिंग80EEहाउसिंग ऋण पर ब्याज (2016/17)व्यक्तिगत₹50000 प्रति साल
हाउसिंग80EEAहाउसिंग प्रॉपर्टी पर ब्याज (01/04/2019 से 31/03/2022)व्यक्तिगत₹150000 प्रति साल
भूमिकर 80GGकिराए का भुगतान (अगर HRA का भुगतान नहीं किया गया)व्यक्तिगतकम से कम :-₹5000 रुपए प्रति माहकुल आय का समायोजित का 10%
ब्याज80TTAसेविंग डिपॉजिट पर ब्याज व्यक्तिगत₹10000 रुपए 
ब्याज80TTBवरिष्ट नागरिक के सभी डिपॉजिट पर ब्याजव्यक्तिगत₹50000 रुपए 
दान 80Gअधिसूचित संस्था या व्यक्ति को दान देनासभी निर्धारितीदान दी गई राशि का 50 से 100%
Narendra Mewada
Narendra Mewada

Narendra Mewada पेशे से एक Banker होने के साथ साथ Stock और Mutual Fund में एक Passionate निवेशक, साथ ही Finance Niche Content Writer। पिछले कुछ समय से मैं लोगों को Financially Independent बनने के लिए अपने हिंदी और सरल भाषा में ब्लॉग लिखकर प्रेरित कर रहा हूं।

We will be happy to hear your thoughts

      Leave a reply

      Hindi Paisa
      Logo