नमस्कार दोस्तों, आप सबको पता ही जिस दिन से जियो फाइनेंसियल सर्विसेज (Jio Financial Services) का स्टॉक शेयर बाजार में लिस्ट हुआ है, तब से लगातार गिरता ही जा रहा हैं। यही ही रोजाना कंपनी का शेयर लोअर सर्किट में जाता देखने को मिला रहा हैं।
Jio Financial Services share
मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज इन इस हफ्ते अपने फाइंशियल सर्विसेज के व्यवसाय को डिमर्ज यानी अलग कंपनी के रूप में शेयर बाजार में लिस्ट करवाया था। जियो फाइनेंसियल सर्विसेज (Jio Financial Services) रिलायंस इंडस्ट्रीज का ही हिस्सा थी, मगर सोमवार को कंपनी इस डिमर्जर कर शेयर बाजार में अलग कंपनी के रूप में लिस्ट करवाया गया, जब से शेयर बाजार में इसकी लिस्टिंग हुई है तब से यह शेयर हर रोज गिर ही रहा हैं।
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) के में साफ देख सकते हैं, कंपनी जिस दिन से लिस्ट हुई है, तब से रोजाना 5% की गिरावट जारी ही हैं। Lower circuit लगाने से कंपनी इतनी ही गिर हैं, वरना और ज्यादा भी गिरावट हो सकती थी।
Jio Financial Services के शेयर में गिरावट होने की असली वजह!
रिलायंस इंडस्ट्रीज के डिमर्जर होने पर सभी शेयर धारकों को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) के शेयर मिले हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स का हिस्सा हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के डिमर्जर होने पर इन इंडेक्स में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) के शेयर का भी हिस्सा हैं। सेंसेक्स और निफ्टी 50 ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि 22 अगस्त को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) को इंडेक्स से बाहर करेंगे परंतु लगातार गिरावट होने पर सेंसेक्स और निफ्टी 50 से जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर को अब 29 अगस्त को रिलीज किया जाएगा।
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) के शेयर गिरने की असली वजह ईटीएफ (ETF) द्वारा लगातार बिकवाली बताई जा रही है। जियो फाइनेंसियल सर्विसेज के शेयर सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स से रिलीज होने पर ईटीएफ (ETF) भी इस शेयर को अपने पास नहीं रखा रहा है।
लगातार इंडेक्स फंड द्वारा जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की बिकवाली होने से JFS के शेयरों के भाव में कमजोरी देखी जा रही है। अगर यह पर म्यूचुअल फंड या संस्थागत द्वारा खरीदी होती हैं, तो शायद जियो फाइनेंसियल सर्विसेज का शेयर ऊपर जाता हुआ दिखाई देगा!