Basically UpGrade एक तरह से ऑनलाइन इंस्टिट्यूशन है जो कि आपको ऑनलाइन PG करने के लिए एक प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराता है। UpGrade पर देश और विदेश की कई सारी टॉप यूनिवर्सिटीज लिंक्ड हैं या affiliated हैं जिनसे आप ऑनलाइन माध्यम से कम फीस में MBA या अपग्रेड पर उपलब्ध तमाम छोटे-बड़े कोर्सेज, डिप्लोमा या डिग्री को पुरा कर सकते हैं।
अपग्रेड पर उपलब्ध सभी कोर्सेज।
अपग्रेड ऑनलाइन एप्प के माध्यम से आप टॉप ग्लोबल यूनिवर्सिटी से MBA व अन्य स्ट्रीम्स के प्रोग्राम कर सकते हैं। विशिष्ट तौर पर अपग्रेड एक MBA बेस्ड ऑनलाइन एप्पलीकेशन है जो top यूनिवर्सिटीज से MBA कराती है। आइये जानें अपग्रेड पर उपलब्ध कितने कोर्स हैं।
MBA (9)
DATA SCIENCE (9)
AI | ML (6)
TECHNOLOGY & BLOCKCHAIN (16)
DIGITAL MARKETING (5)
LLM (4)
BUSINESS ANALYTICS (6)
PRODUCT MANAGEMENT (2)
MANAGEMENT (10)
SUPPLY CHAIN MANAGEMENT (3)
HUMAN RESOURCE MANAGEMENT (3)
DOCTORATE (1)
STUDY ABROAD (4)
UPGRAD FOR UNIVERSITIES (9)
अपग्रेड से MBA करने वाले Alumni
अपग्रेड offline MBA या फिजिकल MBA से सस्ता व एकदम ऑनलाइन प्रक्रिया है जिसमे छात्रों को प्रारंभिक से अंत तक पूरी क्लासेज प्रोवाइड कराई जाती हैं जिसमे ऑनलाइन डाउट सेशन के अलावा आपको सभी रेकॉर्डेड क्लासेज मिलेंगी। आइये जानते हैं UpGrade से पढ़ने वाले छात्र कहाँ-कहाँ काम करते हैं।
Amazon.com
Accenture
ESPN
Ola
Flipkart
Jio
Microsoft
Myntra
Visa
Wipro
Tata
Siemens
DXC.technology
UpGrade
क्या फ्री कोर्स प्रोवाइड कराता है
जी हां। अपग्रेड पर काफी सारे कोर्स फ्री में भी उपलब्ध हैं जिन्हें आप सिर्फ अपग्रेड पर रजिस्टर करके ही एक्सेस कर पाएंगे।
UpGrade पर फ्री कोर्स
Business Basics
Data Science & Analytics
Marketing
Machine Learning
Technology
Career Planning
Industry Webinars
अपग्रेड से MBA फाइनेंस करें
क्या UpGrade पर EMI पर फीस पे हो सकती है? | क्या UpGrade डिप्लोमा या डिग्री Finance करता है?
ये सवाल कई लोगों के होते हैं तो हम आपको ये बात दें कि हाँ बिल्कुल आप को पूरा सुपोर्ट मिलेगा और आप UpGrade से कोई भी PG प्रोग्राम फाइनेंस कर पाएंगे।
हम आपको बताना चाहते हैं कि जब आप upgrad पर विजिट करेंगे और रजिस्टर करेंगे तो आपको live chat support और call की सुविधा मिलेगी जिसमे आपको कोई एक best एग्जेक्युटिव कॉल करेंगे और आपके अनुसार कोर्स, फीस या स्टडी की जानकारी देंगे।
विशेष संदेश:- अगर आप UpGrade से MBA या कोई भी कोर्स करना चाहे तो उनके एग्जेक्युटिव से अपने लिए विशेष फीस (कम फीस या डिसकाउंट) के लिए निगोशिएट करें और वे आपको अपने मैनेजर से कांटेक्ट करके जरूर कोई डिसकाउंट देंगे साथ ही अगर आप EMI में फीस देना चाहते हैं तो भी आपको बेस्ट ऑप्शन मिल सकता है।
UpGrade टॉप यूनिवर्सिटीज
अपग्रेड पर कई इंस्टिट्यूट/यूनिवर्सिटीज उपलब्ध हैं। आप डोमेस्टिक व इंटरनेशनल कोर्स चुन सकते हैं। आपको यहां हर प्रकार की मदद मिलेगी। जैसे अगर आप जर्मनी या US जाना चाहते हैं तो आपको अपग्रेड पर लैंगुएज एग्जाम देने की जरूरत नही होगी। हालांकि आप इस तरह के सवाल पहले ही कर लें। आइये जानते हैं UpGrade पर कुछ विशेष यूनिवर्सिटी।
The University of Arizona
Deakin University
IIT Madras
IIM Kozhikode
MICA The School of Ideas
इनके अलावा कई डोमेस्टिक और इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी आपको एक ही प्लेटफार्म पर मिल जाएंगी। हालांकि अपग्रेड पर एड्मिसन लेने से पहले पुराने स्टूडेंट्स की राय जरुर लें। क्योंकि आप इन्वेस्ट करने से पहले अनुभव जान लेंगे तो अच्छा होगा।
हालांकि अगर आपके सवाल हम से हैं तो जरूर हमे कॉमेंट करें या हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जुड़ें।