Vivo V29 सीरीज़ हुई भारत में लॉन्च, फीचर्स और कीमत देखकर हो जायेंगे आप भी हैरान

Vivo ने आखिरकार अपनी V29 सीरीज की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। नई वीवो लाइनअप में दो फोन, वीवो V29 और V29 Pro होने की उम्मीद है। Vivo V29 पहले ही ग्लोबल पर अपनी शुरुआत कर चुका है लेकिन प्रो मॉडल को भारत- स्पेसिफिक प्रोडक्ट कहा जाता है। कंपनी अपकमिंग फोन के डिजाइन, कलर ऑप्शन और फीचर्स पहले ही सामने ला चुकी है।

Vivo V29 series India launch date

4 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे भारत में Vivo V29 सीरीज नाम से नया फोन लॉन्च किया जाएगा। लोग रिलीज़ इवेंट को ऑनलाइन देख सकते हैं। कंपनी ने पहले ही लोगों को रिलीज डेट बता दी थी।  

Vivo V29 series के कलर्स, डिज़ाइन 

अन्य वीवो फोन की तरह, V29 सीरीज भी डिजाइन-फर्स्ट अप्रोच पेश करेगी। स्मार्टफोन का साइज स्लिम है, जिसकी थिकनेस केवल 0.746 सेमी है और इसका वजन 186 ग्राम है। इसमें 3Dकर्व्ड डिस्प्ले भी है। और पीछे की तरफ ऑरा लाइट रिंग के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप है। वीवो V29 सीरीज़ Himalayan Blue, Majestic Red, और Space Black. 

Vivo V29 series के Smartphones की कैमरा क्वालिटी 

Vivo V29 Pro मोबाइल फोन में तीन कैमरे हैं। मैन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, वीवो ने बताया किया है कि V29 में Sony IMX663 सेंसर होगा जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह DSLR जैसे पोर्ट्रेट शॉट्स देगा। यह वेडिंग स्टाइल पोर्ट्रेट फीचर और लौ लाइट वाले पोर्ट्रेट के लिए ऑरा लाइट के साथ भी आएगा। 

इसमें 8 मेगापिक्सल का उल्ट्रावॉइड कैमरा भी है और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है, और यह 4K@30fps तक वीडियो कैप्चर कर सकता है। फोन में सेल्फी लेने और वीडियो कॉल करने के लिए एक खास कैमरा भी है और यह 50 मेगापिक्सल का है, 

Vivo V29 फोन में 50MP सैमसंग ISOCELL GN5 सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर होने की बात कही गई है। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 50MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है।

Vivo V29 series के Smartphones की प्राइस 

जैसा कि हमने पहले बताया, यह Vivo V29 series के Smartphones शानदार फीचर्स से भरपूर है और इनकी कीमत रेम और स्टोरेज वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग है। Vivo V29 के फ़ोन की 8 GB RAM | 128 GB स्टोरेज वर्जन की कीमत सिर्फ ₹32,990 रुपये है,और Vivo V29 Pro के फ़ोन की 12 GB RAM | 256 GB स्टोरेज वर्जन की कीमत सिर्फ ₹43,990 रुपये है। 

Satyam Nagar
Satyam Nagar

It's Satyam Nagar. Stock, investment, and banking are my areas of expertise. In addition to investing in stocks, I also write about finance. I have completed my study with B.COM, and I'm currently employed as a professional content analyst and writer across various platforms.

We will be happy to hear your thoughts

      Leave a reply

      Hindi Paisa
      Logo