सबसे पहले आपके पास Phonepe होना चाहिए जिसे आप यहां से डाऊनलोड कर सकते हैं।
उसके बाद आपको अपना बैंक Account Register करना होगा। सबसे पहले जैसे ही आप PhonePe Open करेंगे आपको:-
Transfer money का ऑप्शन दिखाई देगा जैसा कि नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाई दे रहा है।
आपको यहां 4 ऑप्शन मिलेंगे।
To Contact:
इसपे क्लिक करके आप किसी PhonPe यूजर का Mobile No. डालकर पैसे पैसे भेज सकते हैं एकदम फ्री और मिनटों में।
PhonePe क्या है? PhonePe App चलाना सीखे | How to Use PhonePe in Hindi
To Account:
इसपे क्लिक करके आप किसी का Account No डालकर पैसा भेज सकते हैं, फिर चाहे किसी भी बैंक Account में भेजना हो।
To Self:
इस पर क्लिक करके आप खुदको पैसे भेज सकते हैं।
- सबसे पहले PhonePe App Open करें
- To Self पर क्लिक करे
- पेसे भेजें बाले अकाउंट (Account) पर क्लिक करे
- राशि और (UPI Pin) यूपीआई पिन दर्ज करें और चेक पर क्लिक करें
इस तरह आप अपने फोन पे के ही दूसरे एकाउंट में पेसे सेंड कर सकते हैं
ATM बीमा क्या है? और ATM बीमा क्लेम कैसे करें?
PhonePe से एक दिन में कितना पैसा भेजा जा सकता है?
PhonePe से 1 दिन में 1 लाख रूपये भेजे जा सकते हैं। ध्यान रहे PhonePe या किसी भी UPI App की दिन और महीने की लिमिट दी जाती है। या तो आप 10 बार पैसे भेज सकते हैं या सीधे 100000 अपने Phonepe Acc. से भेज सकते हैं। हालांकि आगर आप पहले ही कुछ पैसे भेज चुके हैं और अब आपको 1 लाख रुपये अर्जेंट भेजनें हैं तो कैसे करें, यह जानने के लिए हमे कॉमेंट करके पूछ सकते हैं या अगर आप चाहते हैं कि आपको तुरंत जवाब या ये ट्रिक जाननी है तो हमे हमारे हिंदी पैसा इंस्टाग्राम Account पर DM या मैसेज करें, हमारी टीम आपको तुरंत ट्रिक बताएंगी।