दोस्तो आप सब कल से बार बार सुन रहे होंगे हिडेनबर्ग रिपोर्ट (Hindenburg report) के बारे में जिस रिपोर्ट के कारण गौतम अदानी को एक दिन में लगभग 48000 करोड़ का लॉस हुआ है। हिडेनबर्ग रिपोर्ट में अदानी ग्रुप (Adani Group’s) के ऊपर मल्टी मिलियन डॉलर फ्रॉड का आरोप लगाया गया है। इसके चलते देखना होगा की आज शेयर मार्केट में कितना गिरते हैं अदानी ग्रुप के स्टॉक्स।
हिडेनबर्ग रिसर्च की वेबसाइट पर 24 जनवरी को एक आर्टिकल पब्लिश किया है जिसमें उनका दावा हे अदानी ग्रुप ने कुछ सालो से अपने स्टॉक की प्राइस को मैनिपुलेट (हेरा फेरी) की है साथ ही कई सारे फ्रॉड किए हैं, जिससे आज उनके स्टॉक्स के प्राइस इतने ज्यादा बढ़ गए हैं। हिडेनबर्ग रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में कहा की अदानी ग्रुप के सात स्टॉक्स में 85% का डाउन साइड रिस्क है क्योंकि उन स्टॉक्स को मैनिपुलेट करके बहुत हाई वैल्युएबल बता दिया है। अदानी ग्रुप ने स्टॉक्स को मैनिपुलेट करके हाई वैल्युएबल बनाकर बैंक से बहुत सारा पैसा उधार लिया है जो कंपनी के भविष्य के लिए खतरनाक है। अभी कुछ समय पहले फिच ग्रुप (Fitch groups) ने अपनी रिपोर्ट में अदानी ग्रुप को डीपली ओवरलेवरेजड (इक्विटी पूंजी के लिए ऋण पूंजी का अत्यधिक उच्च अनुपात होना) बताया था । Hidenburg report में बहुत सारे आरोप लगाए गए हे अदानी ग्रुप पर जैसे अदानी ग्रुप में 22 मुख्य पद हे जिन में से अदानी ने 8 मुख्य पद पर अपने फैमिली मेंबर्स को नियुक्त किया हुआ है। साथ ही अदानी ग्रुप के ऊपर मनी लांड्रिंग (काले धन को वैध बनाना), टैक्स चोरी और करप्शन जैसे गंभीर आरोप भी लगाए हैं ।
अदानी ग्रुप ने अपने स्टेटमेंट में कहा है की ये रिसर्च फर्म के द्वारा बिना किसी वेरिफिकेशन के किया गया उन्होंने हमसे कोई फैक्चुअल डाटा मांगने की कोशिश नहीं की है, वो खुद ही अलग-अलग इंफॉर्मेशन ला कर सबको को मिस लोड किया जा रहा है। अदानी ग्रुप के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर जोगिंदर सिंह ने कहा है रिपोर्ट में बेबुनियाद तौर पर कंपनी के ऊपर आरोप लगाए जा रहे हैं इस तरह की रिपोर्ट्स को इंडियन हाई कोर्ट पहले ही रिजेक्ट कर चुका है। साथ ही उन्होंने फर्म के ऊपर आरोप लगाया ही की वो जानबूझ कर कंपनी की इमेज खराब करने की कोशिश कर रही जब तब अदानी ग्रुप का 20000 करोड़ का फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (एफपीओ) आने वाला है।
हिडेनबर्ग रिसर्च क्या है?
इस रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना वर्ष 2017 में नाथन एंडरसन ने की थी। हिडेनबर्ग रिसर्च अपनी वेबसाइट के माध्यम से बताते हैं कि उनकी फर्म की विशिष्टता फोरेंसिक फाइनेंशियल रिसर्च है। हिडेनबर्ग रिसर्च कंपनी का कहना है वो कई तरह के फाइनेंशियल रिसर्च करते है जिसके माध्यम से वो कम्पनी के ऐसे डाटा को खोजने की कोशिश करती है जहां गड़बड़ी हो जहां कंपनी अवैध या अनैतिक (Illegal & Immoral) बिजनेस कर रहे हैं।