आप सभी लोगो को पता ही बजट 2023 आने में ज्यादा समय बचा नही है हमें बजट 1 फरवरी 2023 को देखने मिल जायेगे । दोस्तों बजट की बात की जाए तो हर साल के बजट से बहुत सारी उम्मीदें की जाती हैं जिसमे कुछ उम्मीदें पूरी हो जाती है तो कुछ उम्मीदें अधूरी रह जाती है।
हम यहां बजट से पहले ऐसे शेयर्स व कंपनी की बात करेंगे जिनमें टैक्सेशन की घबराहट देखने मिल जायेगी।
सरकार बजट में कुछ कंपनी के ऊपर अतिरिक्त टैक्स लगा सकती हैं हम ऐसी ही कुछ कंपनियों की बात करेंगे जिन में हलचल देखने में मिल सकती है। तंबाकू उद्योग और शराब उद्योग ये दोनो ऐसे उद्योग है जिन्हें सरकार बिल्कुल भी प्रोत्साहन नहीं देती क्योंकि इनका सेवन करना मानव शरीर के लिए हानिकारक है इसलिए इन उद्योग पर अतिरिक्त टैक्सेशन का खतरा मंडरा है। इन उद्योग में बजट से पहले थोड़ी उथल पुथल देखने को मिल जाए!
बजट से पहले कुछ कंपनी में थोड़ी घबराहट देखी जा सकती हैं उसमें सबसे पहला नाम आता है आईटीसी लिमिटेड (ITC ltd) का जिसका भारत में सिगरेट का लगभग 80-85% मार्केट इनके पास है। गोल्डन तंबाकू (Golden tobacco), बीएसटी इंडस्ट्रीज लिमिटेड ( Vst industries ltd) जैसी कंपनियों में बजट के दिन उथल पुथल देखी जा सकती है। अगर वही बात की शराब उद्योग की तो रेडिको खैतान लिमिटेड (Radico khaitan limited), यूनाइटेड ब्रेवरीज लिमिटेड (United breweries Ltd), यूनाइटेड स्पिरिट (United spirit) जैसी कंपनियों में बजट की पेशकश के द्वारा थोड़ी घबराहट देखी जा सकती। इन स्टॉक्स को आप बजट के समय फोकस में रख सकते हो। सरकार के लिए तंबाकू उद्योग और शराब उद्योग में अधिक टैक्सेशन लगाना बड़ा आसान है।