नमस्कार दोस्तों, आप सबने PhonePe ऐप के बारे में सुना ही होगा, यही नहीं आपके से ज्यादातर लोग PhonePe ऐप का इस्तेमाल भी कर रहे होंगे। Phonepe ऐप आज हमारे देश का UPI भुगतान करने के लिए सबसे लोकप्रिय ऐप है। PhonePe ऐप के माध्यम से बिजली बिल, मोबाइल रिचार्ज, केबल टीवी बिल, जैसे भुगतान बड़ी आसानी से किए जाते हैं।
Phonepe ऐप ने समय के साथ अपने इंटरफेस पर कई सारी सुविधाएं उपलब्ध करा दी हैं, यही नहीं Phonepe दिन वा दिन नही सुविधाएं अपने ऐप पर अपने ग्राहकों को उपलब्ध करा रहे हैं। इस डिजिटल युग में PhonePe के अलावा ढेर सारी फिनटेक कंपनी आ गई है, जो लगातार विभिन्न आकर्षक ऑफ़र ला कर ग्राहकों को अपने प्लेटफार्म पर ले जा रही हैं।
आज के इस लेख हम जानेंगे कैसे हम अपने PhonePe अकाउंट को बंद कर सकते हैं? PhonePe अपने ग्राहकों को स्थायी और अस्थायी रूप से खाता बंद करने की सेवा प्रदान करती हैं। चलिए जानते हैं, बिंदुवार कैसे हम Phonepe अकाउंट को बंद कर सकते हैं।
PhonePe अकाउंट को स्थाई रूप से बंद कैसे करें ?
PhonePe अकाउंट को पूर्ण रूप निष्क्रिय करना बड़ा ही आसान है, कुछ बिंद का पालन करके आप बड़ी आसानी से अपना फोन पे खाता बंद कर सकते हैं। लेकिन सबसे बड़ी ध्यान देने वाली बात ये है कि अगर आपने अपना फोन पे अकाउंट स्थाई रूप से बंद कर लिया तो दोबारा शुरू आप फोन पे अकाउंट चालू नहीं कर पाएंगे। PhonePe अकाउंट को स्थाई रूप से बंद करने के लिए निम्न बिंदुओं का पालन करें!
- सबसे पहले आपको अपने Phonepe को ओपन करके प्रोफाइल सेक्शन में जाना होगा!
- जैसा ही आप अपनी प्रोफाइल सेक्शन में जायेंगे वहाँ ऊपर राइट साइड ? का निशान होगा जिस पर क्लिक करें!
- यह आपको My Phonepe profile ऑप्शन पर क्लिक कर आगे बढ़ना होगा।
- यह आपको Deactivating My Phonepe account ऑप्शन पर क्लिक कर आगे बढ़ना होगा।
- जैसा कि आप देख पा रहे यह दूसरे नंबर पर Permanent Account बंद करने का ऑप्शन दिखाई दे रहा है, बस आपको उसी पर क्लिक करना है।
- यह आपको कोई एक ऑप्शन सेलेक्ट करके Deactivate PhonePe Account बटन पर क्लिक करना होगा ।
- जैसे ही आप Deactivate PhonePe Account बटन पर क्लिक करेंगे Phonepe आपके अकाउंट को बंद करने की Request ले लेगा जिससे आपका PhonePe अकाउंट लगभग 24 घंटो में बंद हो जायेगा।
PhonePe अकाउंट को अस्थाई रूप से बंद कैसे करें ?
PhonePe ने अपने ग्राहकों को अस्थाई रूप से PhonePe अकाउंट बंद करने की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई है। लेकिन अगर आप फोन पे अकाउंट को कुछ समय से लिए नहीं चलाना चाहते हैं, तो आप अपने PhonePe अकाउंट को ऐप से लॉगआउट कर सकते हैं। इसके बाद जब भी आपको अपना Phonepe अकाउंट चलाना हो तब आप बढ़ी आसानी से Phonepe पर मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी वेरीफाई करे करके लॉगिन कर सकते हैं। PhonePe अकाउंट को लोग आउट करने से आपके वॉलेट में मौजूद राशि में कोई बदलाव नहीं होगा ।
FAQs Of PhonePe Account
मैं अपने फोनपे खाते में कैसे लॉग इन करें?
Phonepe अकाउंट को लॉगिन करने के लिए आपको अपना रजिस्ट्रेटेड मोबाइल और पासवर्ड डालना होगा, यदि पासवर्ड भूल गए हो तो ओटीपी में माध्यम से भी लॉगिन किया जा सकता है।
क्या फोन पे में वॉलेट होता है?
जी हां फोन पे अपने ग्राहकों को वॉलेट को सुविधा प्रदान करता है जिसमें पैसे लोड करके ग्राहक कही भी किसी भी स्टोर पर QR code scan करके भुगतान कर सकता हैं।
फोनपे का मतलब क्या होता है?
फोनपे एक फिनटेक कंपनी हैं, जो UPI, credit card, wallet आदि के माध्यम से डिजिटल पेमेंट करने की सेवा प्रदान करती हैं ।
फोन पे से कितना पैसा भेज सकते है?
फोनेपे ऐप UPI के माध्यम से एक दिन में कुल 1 लाख रुपए तक ट्रांसफर कर सकते हैं।