जैसा कि आप जानते हैं बजट किसी भी देश की दशा और दिशा के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है और हर देश का अपना बजट होता है, जिससे कि वह अपने खर्चों और आय को भली-भांति से नियंत्रित रख सके। अगर आप बजट (Budget) बारे में जानना चाहते हो तो इस आर्टिकल द्वारा जानेंगे कि बजट क्यों जरूरी है? क्या हर देश का अपना आम बजट होता है?
देश का बजट क्या होता है।
भारत में हर साल नया बजट आता है, जो भारत की साल भर की दिशा को बनाता है, यह उतना ही जरूरी है जितना की एक आदमी अपनी आय व कमाई के आधार पर साल भर की योजना बनाकर काम करता है ताकि उस पर कोई कर्ज या भार पैदा न हो।
केंद्रीय बजट या आम बजट को हर साल देश के वित्त मंत्री द्वारा पेश किया जाता है, बजट को भारत के वर्तमान (Current) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी पेश करेंगी।
बजट आने के बाद पूरे देश की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ता है, बजट आने के बाद पता चलता है कि बजट का प्रभाव सकारात्मक (Positive) हुआ है या नकारात्मक (Negative)।
तो चलिए जानते हैं कि बजट आने के बाद देश की अर्थव्यवस्था पर कैसे असर पड़ता है। इसे जानने के लिए हमे आय और व्यय को समझना पड़ेगा।
आय क्या है?
आय का मतलब होता है, देश के तमाम विभागों और सेक्टर से सरकार की टैक्स या अन्य मदों के द्वारा की गई कमाई का लेखा जोखा आय कहलाता है। नीचे उदाहरण से समझिए सरकार की आय कैसे होती है।
उदाहरण: मान लीजिये देश के किसी सेक्टर पर अभी 20% टैक्स लगता है वह पर बजट आने के बाद यहां 25% हो जाता है तो यहां पर सरकार ज्यादा पैसा कमा रही है ताकि वो यह पैसे को निवेश करे या किसी योजना में लगाए।
सरकार आम या खास भारत के हर नागरिक से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से कर (Tax) वसूल करती है, जैसे की पेट्रोल पंप पर GST होटल के बिल ओर पर GST, गोल्ड खरीदी पर GST, हॉस्पिटल बिल पर GST, मतलब किये गए खर्चों पर सरकार (स्टेट और सेंट्रल) टैक्स लगाती हैं।
व्यय क्या है ?
व्यय का मतलब होता हे की देश के तमाम सेक्टर, स्टेट या सेंट्रल गवर्नमेंट की चल रही योजना को चलाने के लिए किया गया खर्च ताकि वह विभिन्न सेक्टर को और बड़ा सके। आपको यह ध्यान में रखना चाहिये की, सरकार की आय या कमाई का सीधा असर व्यय व् ग्रोथ पर पड़ता है आइए जाने एक उदाहरण से।
उदाहरण: मान लीजिये सरकार हमसे जो पेट्रोल में टैक्स लेती है जिस से वो हॉस्पिटल या किसी सेक्टर में नई जॉब लाने के लिए के लिए उस का इंसेंटिव करती है जैसे की नई फैक्ट्री लगाने के लिए या किसानों की मदद करने के लिए नई योजना बनाना, या सुरक्षा बजट में बढ़ोतरी करना जिससे देश की रक्षा के आधारभूत संरचना (Infrastructure) को मजबूत किया जा सके नए हतियार खरीदना, हॉस्पिटल्स बनाना आदि।
FAQ- Budget in hindi
बजट का महत्व क्या है?
आने वाले साल में हम कितना पैसा कमाएंगे और कितना खर्च करेंगे, इस अनुमान को ही बजट कहा जाता है।.बजट बनाकर यह तय किया जाता है की आने वाले समय में कहाँ कहाँ पर आय और व्यय किया जायेगा।
हलवा सेरेमनी क्या है ?
बजट पेश करने वाले दिन जब बजट का सारा काम पूरा हो चुका होता है, तो वित्त मंत्री मूंग की दाल का हलवा बनाते हैं, फिर सभी कर्मचारियों को अपने हाथ से हलवा देते हैं। उसके बाद बजट की छपाई शुरू होती है और अगले दिन बजट पेश होने से पहले कोई भी कर्मचारी अपने घर नहीं जाते, ताकि बजट की कोई बात लीक न हो।
घाटे का बजट क्या होता है?
जब किसी सरकार को बजट योजनाओं में आने वाले धन से अधिक खर्च करने की आवश्यकता होती है, तो इसे घाटे का बजट कहा जाता है।
संसद का बजट कब होता है?
संसद का बजट फरवरी से मई तक आयोजित होता है। इसमें सरकार द्वारा आय-व्यय, आयात-निर्यात, करों या नयी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाती है।