क्या Adani आज पूरा share market हिला देंगे? Budget 2023, Adani shares, Federal

हेलो दोस्तो हम आज बात करने वाले हैं आज के दिन की क्योंकि आज तीन से चार महत्वपूर्ण कार्यक्रम होने वाले हैं। जिनके चलते बाजार में काफी हलचल होने वाली है इन महत्वपूर्ण कार्यक्रम को बिंदुवार हम यह बात करेंगे। की आज बजट आने वाला है जो पूरे भारत और शेयर बाजार के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि यह सरकार का अंतिम बजट होगा। बजट के माध्यम से सरकार देशवासियों को व्यापारियों को खुश करने की कोशिश करेगी। आज बजट कैसा रहेगा इस बात पर पूरे बाजार का भी ध्यान रहेगा। कल बजट की अनाउंसमेंट होगा वही साथ में बाजार में इसका सीधा-सीधा असर देखने को मिलेगा।

कल फेडरल ओपन मार्केट कमेटी(Federal Open Market Committee) की मीटिंग भी है जो मार्केट बंद होने के बाद कल देर रात को होगी जिसका परिणाम हमें गुरुवार के दिन बाजार में देखने को मिलेगा! क्या फेडरल ओपन मार्केट कमेटी(FOMC)  रेट हाइक करेगा या नहीं करेगा ? फेडरल ओपन मार्केट कमेटी(FOMC) ने महंगाई दर को 2% पर लाने का टारगेट बनाया है तो स्वाभाविक सी बात है की की रेट हाइक होंगे अब देखना यह होगा कि कितने प्रतिशत रेट बढ़ाए जाएंगे। वर्तमान में भारत में महंगाई दर 5.72% है।

अदानी ग्रुप के स्टॉक्स जो लगातार बाजार में गिरते हुए नजर आ रहे जब से हिंडेनबर्ग रिपोर्ट आई हैं। हमने आपको बताया ही था की अदानी ग्रुप का सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के IPO को सफल बनाने का था जो आज हमें देखने को मिला उन्होंने अपने IPO को फेल नहीं होने दिया लेकिन वही देखा जाए तो अदानी टोटल गैस, अदानी विल्मर ओर अदानी पावर में आज भी लोअर सर्किट लगते हुए देखने मिला। अदानी स्टॉक की गिरावट का असर निफ़्टी फिफ्टी और बैंक के स्टॉक्स में भी देखा जा सकता है।

आज है फरवरी माह का पहला दिन बजट के साथ-साथ आज सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों की जनवरी माह के सेल्स की रिपोर्ट आने वाली हैं। अभी कुछ समय से देखा जा रहा है निफ़्टी ऑटो का परफॉर्मेंस बहुत ही शानदार रहा है कल के दिन सबकी निगाह रहेगी टाटा मोटर्स बजाज मोटर्स अशोक लेलैंड के सेल्स रिकॉर्ड पर इनके सेल्स से सब की उम्मीद है।

Narendra Mewada
Narendra Mewada

Narendra Mewada पेशे से एक Banker होने के साथ साथ Stock और Mutual Fund में एक Passionate निवेशक, साथ ही Finance Niche Content Writer। पिछले कुछ समय से मैं लोगों को Financially Independent बनने के लिए अपने हिंदी और सरल भाषा में ब्लॉग लिखकर प्रेरित कर रहा हूं।

We will be happy to hear your thoughts

      Leave a reply

      Hindi Paisa
      Logo