MPL Game क्या है? | MPL Game से पैसे कैसे कमातें है

MPL Game क्या है?

एमपीएल यानी Mobile Premier League! जी हां दोस्तो यह एक मोबाइल Gaming App है जहां इस App में आपकी पसंद के लगभाग सभी गेम्स उपलब्ध हैं। जेसे की, Ludo, Basket Ball, Sniper, Puma Cricket, Football, Monster Truck, Ice Jump, Fruit slice, Space Breaker, Bubble Shooter, Run Out, Super Team, Maze Up, Can Jump, Bloxmash, Fruit Chop, Pool, Carrom, Flipster, Runner No.1, Fruit Dart, Go Ride, Build Up, और Shoot Out आदि इस प्रकर के गेम्स आपको मिल जाते हैं और आपको गेम्स को खेलने के लिए MPL Token मिलते है। जिससे भाग ले कर आप पैसे कमा सकते हैं।

MPL Game App को बनाया गया है, जो लोग मोबाइल में ऑनलाइन Game खेलने के शौकीन है वह गेम खलने के साथ-साथ पैसे भी कमा सकें। हम आपको आगे बताएंगे की किस प्रसार आप अपने अपने खाते में जीते हुए उसे अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं?

MPL App रेफर करे और पेसे कमाए । MPL Refer & Earn.

MPL App को आप अपने दोस्तों को रेफर करके भी कफी पेसा कमा सकते हैं। रेफर करने पे आपको एक फिक्स अमाउंट आपके MPL Wallet में मिलेगा जिसकी मदद से आप गेम्स में पेसा लगा कर और अधिक पेसा कमा सकते है। ध्यान रहे, रेफर करने से कमाए हुए पेसे से आपको पहले गेम्स में पेसा लगाना होगा फिर जिते हुए पेसे को आप अपने बैंक में आसानी से ट्रांसफर कर पाएंगे।

MPL Game App डाउनलोड कैसे करें!

एमपीएल/ MPL प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं किया जा सकता है, गूगल या प्ले स्टोर ने App को ब्लॉक कर रखा है इसी लिए दी गई ट्रिक से MPL को डाउनलोड करें।
हालांकि यदि आप इस लिंक Link डाउनलोड करेंगे तो आपके साथ HindiPaisa.in को 25 रूपये प्राप्त होगा।

  • Browser में जाकर MPL APP सर्च करें।
  • ऑफिसियल वेबसाइट mpl.live पे जाकर डाऊनलोड करें।
  • जैसा कि स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं।
  • अब डाऊनलोड करने के बाद इंस्टॉल करने के लिए अपने फ़ोन सेटिंग में Unknown Source को इनेबल कर दें फिर इनस्टॉल कर लें।
  • अब ओपन करने पर मांगी गई परमिशन को Allow कर दें अन्यथा App काम नही करेगा।
  • आखिरी में दिए गए ऑप्शन Have Promo Code में जाके c937028d Paste कर दें।
  • अब इसके बाद सबमिट करने पर OTP वेरिफिकेशन कर लोजिये, इस तरह आपका रेजिस्ट्रेशन हो जाएगा और अब आप तैयार हैं MPL पर पैसे कमाने के लिए।

गूगल पे लोन कैसे ले जाने के लिए यहां क्लिक करें करें।

MPLगेम्स मे खेलो की लिस्ट

MPL App se game खेलकर पैसे कमाने के लिए आपको बहुत सारे गेम खेलने को मिलते है। जेसे की कुछ खेलों की सूची हमने आपको ऊपर बतायी उसके अलावा यह कुछ games की सूची।

  • Ludo
  • WCC 2
  • Call break
  • Auto Raja
  • Carrom
  • Fantasy Basketball
  • Monster Truck
  • Quiz
  • Bubble shooter
  • Fantasy Game
  • Fantasy football
  • Rummy
  • Fruit slice
  • Fruit chop
  • Runner no.1
  • 8 Ball Pool
  • Speed chess

सिबिल स्कोर क्या है ? | Cibil Score कैसे बढ़ाये ? यहाँ जाने

MPL Game से पैसे कैसे कमातें है

MPL Game से पैसे कमाने का सिर्फ़ एक ही तरीका है वह है खेलों जीतो और कमाओ! जैसा कि हमने आपको बताया है कि इसमें आपको बहुत सारे गेम खेलने को मिलते है।
यहां हम आपको बता दें की क्रिकेट सबसे ज्यादा लोकप्रिय गेम है, जो आपको App में मिल गया है, क्रिकेट सबसे ज्यादा खेले जाने वाला मैच है और आप भी दसरे लोगो की तरह अपने फ्री समय में अधिक पेसे कमा सकते है हम आगे जानेंगे बैंक में किस प्रसार से पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं?

क्योंकि MPL game बहुत ही Popular हो गया है और वायरल हो गया है, इतने सारे लोग एक ही समय में खेलते हैं और उन सभी को रैंक के हिसाब से पैसे मिलते हैं.
आप खेल में जितना ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करते हैं, उतना ज्यादा
उच्च रैंक प्राप्त करते हैं और उस रैंक के अनुसार भुगतान करते हैं।

  • सबसे पहले इसको ऊपर दिए गए Link से इनस्टॉल करना होगा.
  • इसके बाद में आपको इसे ओपन करके, रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • इसके बाद Token की मदद से कोई भी टूर्नामेंट को सेलेक्ट करके, उस गेम को सक्सेसफुल खेल कर जीता होगा।
  • गेम के पुरा होने के बाद आप सबसे ऊपर या जितनी रैंक पाए हैं उसके हिसाब से आपके वॉलेट में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे ।

1 मिनट मे MPL Game से पैसे कैसे Transfer करें?
MPL Game से पैसे Transfer करने के लिए सबसे पहले आपकों Pan Card Verify करना पड़ेगा। इसके बाद आप अपने वॉलेट से पैसे डायरेक्ट अपने बैंक में Withdraw कर पाएंगे।
इस गेम से कमाए गए पैसे को ट्रान्सफर आप 3 तरीके से कर सकते है. PayTm, UPI या फिर Direct Bank Transfer.

Total Time: 1 minutes
सबसे पहले Game एप्लीकेशन को ओपन करना है.
पैसे ट्रान्सफर करने के लिए आपको सबसे पहले Game एप्लीकेशन को ओपन करना है.

पैसे ट्रान्सफर करने के लिए आपको सबसे पहले MPL Game एप्लीकेशन को ओपन करना है.
इसके बाद में नीचे में दिए गए Wallet पर क्लिक करना है.
इसके बाद में Bottom में दिए गए Wallet पर क्लिक करना है.

इसके बाद में Bottom में दिए गए Wallet पर क्लिक करना है.
अब आपको Withdraw पर क्लिक करना है.
Withdraw पर क्लिक करना है

Withdraw पर क्लिक करना है
पेटीएम, यूपीआई, बैंक, अमेज़ॅन पे के साथ Withdraw करें
इसके बाद में आपको Mode of Transfer करना है जैसे की आप Paytm , UPI, Amazon Pay में भेजना चाहते है या फिर बैंक में.

इसके बाद में आपको Mode of Transfer करना है जैसे की आप Paytm , UPI, Amazon Pay में भेजना चाहते है या फिर बैंक में.
जितना पैसा लेन है वह Enter करना है.
इसके बाद में आपको अपना जितना पैसा भेजना है वह Enter करना है.
इस तरह से आप MPL Game से अपना पैसे Online Transfer कर सकते है.
तो इस्तारा आप का पैसा ट्रांसफर हो गया

MPL App से पैसे कमाने की ट्रिक!

  • अगर आप ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको उन गेम्स को चुनना होगा जिन्हें ज्यादा लोग नही खेलते अतः आप उन गेम्स में काफी पैसे जीत सकते हैं।
  • दुसरा तरीका है अगर आपको भारत के प्रसिद्ध गेम्स जैसे, FOOTBALL, CRICKET, HOCKY, RUMMY, POOL, इस तरह के गेम्स में अगर आप pro हैं तो ज्यादा पैसे लगाकर ज्यादा पैसा जीत सकते हैं।
  • आप जितना समय app पर बितायंगे उतने जितने के चान्सेस बड़ जाते हैं। हालांकि धयान रहे यह app की आपको आदत लग सकती है, कृपया सावधानी से खेलें।
connect on Social media
अगर आपको यह हिंदी पोस्ट अच्छा लगा तो कमेंट करके हमे बताएं और अपने सुझाव दें। अगर आप चाहते हैं की MPL के बारे में आप हमारी टीम से और हिंदी पोस्ट चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम hindi_paisa को फॉलो करें और डीएम करें।

People vector created by pch.vector – www.freepik.com and MPL App

Surendra Verma
Surendra Verma

Hey! I am Surendra Verma. Being an analyst and administrator here on takemetechnically, I write content and handle hosting with co-operation. As a tech guy, I have dreams to make companies and startups to create digital jobs in India and in the world. personally, I want to explore the world along with the Moon and space.

We will be happy to hear your thoughts

      Leave a reply

      Hindi Paisa
      Logo