भारतीय फिनटेक एप फोन पे (Phonepe) ने शुरू की अपनी अंतरराष्ट्रीय सेवाए। फोन पे ऐप से अब आप अपनी विदेश यात्रा के समय UPI की मदद से विदेशी व्यापारियों को भुगतान कर सकेंगे। फिलहाल इस सुविधा का लाभ सिर्फ स्थानीय क्यू आर कोड अंतरराष्ट्रीय मर्चेंट आउटलेट पे ही हो सकेगा। फोन पे अंतरराष्ट्रीय बाजार में UPI से भुगतान करने की सेवा प्रदान करने वाली पहल फिनटेच प्लेटफार्म बन गया है।
भारत में और भी UPI बेस्ड ऐप है, परंतु फोन पे के पास सबसे ज्यादा संख्या में उपयोगकर्ता हैं।
यह भी पढ़ें PhonePe ATM क्या है? PhonePe ATM से पैसे कैसे निकाले?
फोन पे ने अपनी अंतरराष्ट्रीय सेवा सिर्फ पांच देशों में चालु कि है जिसमे भूटान, नेपाल, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), मॉरीशस और सिंगापुर है इन देशों में व्यापारी अपने पास के स्थानीय क्यू आर कोड से UPI पेमेंट ले पाएंगे। फोन पे उपयोगकर्ता अपने ऐप में जाकर UPI को विदेश में इस्तेमाल करने के लिए अपने बैंक को सक्रिय कर सकते हैं। जैसे UPI लेन देन होता आ रहा है वैसा ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी होगा बस जो राशि का भुगतान करेंगे वो विदेशी मुद्रा में भुगतान होगा। पहले विदेश यात्रा के दौरान भारतीयों को अंतरराष्ट्रीय डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड और फॉरेक्स कार्ड लेना पड़ता था विदेश में भुगतान करने के लिए। अब UPI की मदद से विदेश यात्रा में बड़ी ही आसानी से भुगतान किया जा पायेगा।
यह भी पढ़ें PhonnePe से हेल्थ इंसुरेन्स कैसे लें? | Health insurance from PhonePe?
नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया(NPCI) ने अभी कुछ समय पहले ही घोषणा कि अब 10 देशों कनाडा, कतर, ओमान, यूएसआर, ऑस्ट्रेलिया, यूनाइटेड किंगडम, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और सिंगापुर के एनआरआई को अपने विदेशी नंबरों से UPI लेन देन की अनुमति दी थी। आने वाले कुछ समय में फोन पे और भी देशों में अपने ऐप से UPI भुगतान करने की सुविधा प्रदान करेगा।