How to use Sbi YONO?
YONO यानी कि you only need one जिसमे आप सभी काम कर सकते हैं जो कि बैंक से होते हैं, यहां तक कि बिना ATM के भी इसकी मदद से पैसे निकाले जा सकते हैं। YONO SBI आपका डिजीटल एकाउंट है।
जैसा कि इसके फ्रंट पोस्टर पर लिखा है Banking-Investing-Shopping लिखा है इस app से आप बहुत सारी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।
SBI internet banking यूज़ करना चाहते हैं या स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में आपका खाता है औऱ आपको नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करना हो तो पेश है YONO यानी कि “you only need one” मतलब आसान है कि इस एक app से सभी काम कर सकते हैं, जैसा कि हमने इस पोस्ट “internet Banking Kya Hai” में बताया है।
चलिये जानें sbi internet banking को YONO SBI में कैसे रेजिस्टर करें और कैसे use करें।
YONO SBI क्या है? | How to register YoNo SBI?
YONO यानी कि you only need one जिसमे आप सभी काम कर सकते हैं जो कि बैंक से होते हैं, यहां तक कि बिना ATM के भी इसकी मदद से पैसे निकाले जा सकते हैं। YONO SBI आपका डिजीटल एकाउंट है।
जैसा कि इसके फ्रंट पोस्टर पर लिखा है Banking-Investing-Shopping लिखा है इस app से आप बहुत सारी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।
इस Application में खाताधारक Financial के अलावा दूसरी कई सारी Services जैसे- Taxi Booking, Online Shopping, Medical Bill Payment औऱ ऑनलाइन खरीद आदि कार्य कर सकते है।
YONO App को भारत के वित्तीय मंत्री अरुण जेटली द्वारा 24 नवंबर 2017 को Launch किया गया था इस App में Amazon, Mantra, Uber, Yatra.Com, Jabbong और बायजुस जैसी 60 से भी अधिक E-commerce Company है।
YONO SBI रजिस्ट्रेशन फूल गाइड
YONO SBI App को आप Google के Play Store में जाकर Download कर सकते है या आप चाहे तो Yono SBI पर क्लिक करके भी इस App को Download कर सकते है।
YONO में इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा लॉगिन किया जा सकता है पर अगर आपके पास Net Banking की सुविधा नही है तो आप अपने Debit कार्ड का उपयोग करके ऑनलाइन Net banking Active कर सकते है तो चलिए जानते है कैसे आप Yono SBI App में Register कैसे करें?
- सबसे पहले डाऊनलोड करने के बाद आपको 2 ऑप्शन मिलते हैं, एग्जिस्टिंग कस्टमर और I Have Internet Banking ID, तो अगर आपके पास इंटरनेट बैंकिंग न हो तो पहले ऑप्शन Existing Customer को चुनें।
- Existing Customer
Yono SBI App को Download करने के बाद इसे अपने फ़ोन में Open करे यहाँ पर आपको Existing Customer (One Time Register) का Option दिखेगा, यहां क्लिक करें। - I Have an Internet Banking ID
Next Page पर आपको दो Option दिखाई देंगे अगर आपकी इंटरनेट Banking पर ID नही है तो I Don’t Have Internet Banking ID पर क्लिक और अगर आपकी इंटरनेट Banking पर ID है तो I Have Internet Banking ID पर क्लिक करे। - यहाँ पर आप I Have Internet Banking ID पर क्लिक करे यहाँ पर आपको अपने Debit Card की Details को डालना है। यहां अपना Debit Card या ATM कार्ड नम्बर डालें। और फिर ATM पिन दर्ज करें।
- Username And Password
इस Page पर आपका SBI Username और Password Enter करे और Submit Button पर क्लिक कर दे। - अपना MPIN सेट करें।
- अब आपको 6 Digit के Mpin Set करना है आप Login करने के लिए इस Mpin का Use कर सकते है। इस तरह बार बार अपने मोबाइल एप्प में यूजर आईडी और पासवर्ड डालने की जरूरत नही होगी।
- Enter OTP
अब आपके Registered मोबाइल नंबर पर आये हुए OTP को Enter करे और Next पर क्लिक कर दे। - Enter MPIN
अब आप Yono पर Registered है और इसके उपयोग करने के लिए तैयार है । बस अपना MPIN डालें और अपनी बैंकिंग को एक्सेस करें।
तो इन आसान स्टेप्स में आप SBI Yono Digital Banking को Register करके Active कर सकते है यह Balance Check, Fund Transfer, शॉपिंग, रिवॉर्ड, और लगभग सभी जरूरी चीजें यहां से कवर पाएंगे। और आप चाहें तो अपना बैंक ACC ट्रांसफर भी स्वयं कर सकते हैं, हालांकि इसके लिए नेट बैंकिंग जरूरी है।
MPin क्या है?
Mpin एक आसान औऱ सुविधाजनक इंटरिंग pass-code है। जब आप किसी मोबाइल में एप्पलीकेशन डाऊनलोड करके लॉगिन कर लेते हैं तो जब बार बार app में जाने की जरूरत पड़ती है तो हर बार पासवर्ड न डालना पड़े इसलिए बस pass-code या Mpin डालकर ही आप लॉगिन कर पाएंगे। इस तरह से आप समय बचा सकते हैं और उलझन जैसे कि बार बार OTP भी नही डालना पड़ेगा।