आज बहुत से लोग शेयर बाजार से पैसा कमाना चाहते हैं। लेकिन शेयर बाजार में शेयर खरीदने और बेचने के लिए आपके पास डीमैट अकाउंट होना जरूरी है। शेयर बाजार में निवेश के लिए लगभग कोई भी नया व्यक्ति नहीं जानता कि डीमैट खाता कैसे खोला जाता है। इसलिए हम इस आर्टिकल द्वारा भारत का सर्वप्रथम ऐप ज़ेरोधा में आपको zerodha me demat account kaise khole के बारे में बताने जा रहे है।
Zerodha पर डीमैट अकाउंट खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज
ज़ेरोधा के साथ डीमैट खाता खोलने के लिए हमें कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। आपको यह सभी दस्तावेज को demat account खोलने के समय अपलोड करना होता है। तो चलिए जानते किन-किन जरूरी दस्तावेज की आवश्यकता होती है।
Pan Card
आप किसी भी ब्रोकर के साथ डीमैट खाता खोलना चाहते हैं, तो आपके पास एक व्यक्तिगत पहचान संख्या (Pan) कार्ड होना चाहिए। आपका डीमैट खाता पैन कार्ड के बिना नहीं खोला जा सकता है। आपके पैन कार्ड पर आपके साइन होना चाहिए यदि यह पहले से नहीं है तो आपका पैन कार्ड वैलिड नहीं माना जाएगा।
Aadhar Card
डीमैट अकाउंट खोलने के लिए आपको आधार कार्ड की जरूरत होती है और ये आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक होना चाहिए साथ ही आधार कार्ड से फोन नंबर लिंक होना आवश्यक है।
Mobile Number
डीमैट अकाउंट खोलने के लिए आपके पास एक वैलिड फोन नंबर होना चाहिए। आपके द्वारा पहले प्रदान किए गए नंबर पर वन-टाइम पासवर्ड(OTP) भेजा जाएगा।
Email Address
डीमैट अकाउंट खोलने के लिए आपके पास एक ईमेल एड्रेस होना चाहिए। क्योंकि OTP और डीमैट अकाउंट के ID Password ईमेल पर भी आते है।
Bank Proof
बैंक प्रूफ के लिए आप कोई भी दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं।
- Cancel Cheque
- Bank Passbook
- Bank Statement
आपको बता दे की चेक पर आपका नाम नहीं होना चाहिए। यदि आप स्वयं चेक अपलोड करना चाहते हैं, तो आप उस स्थान पर “Cancel” लिख सकते हैं जहाँ आपका नाम होना चाहिए।
इसके अलावा Bank Statement या Passbook अपलोड कर सकते हैं। इसमें IFSC और MICR कोड दोनों दिए होना चाहिए।
यदि इनमें से एक भी शर्त पूरी नहीं होती है तो आपका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।
Income Proof
यदि आप इक्विटी में ट्रेडिंग करना चाहते हैं, तो इनकम प्रूफ देना आवश्यक नहीं है। लेकिन अगर आप डेरिवेटिव, कमोडिटी, फ्यूचर और ऑप्शन में ट्रेडिंग करना चाहते हैं, तो आपको इनकम का प्रूफ देना होगा। इनकम प्रूफ देने के लिए निचे कई दस्तावेज दिए है उनमे से आप एक कोई भी दस्तावेज जमा कर सकते है।
- 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- इनकम टैक्स
- लेटेस्ट सैलरी स्लिप
- नेट वर्थ सर्टिफिकेट
- Form 16
Signature
डीमैट खाता खोलने के लिए, आपको अपने हस्ताक्षर की एक स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।
आप ज़ेरोधा में एक डीमैट खाता खोलना चाहते हैं, तो आपको ऊपर दिए गए दस्तावेज देने होंगे। यदि आपके पास ये सभी दस्तावेज हैं, तो आप ज़ेरोधा के साथ आप डीमैट और ट्रेडिंगअकाउंट दोनों खोल सकते है।
आइये जाने ज़ेरोधा ऐप पर डीमैट अकॉउंट कैसे खोले:-
ज़ेरोधा पर डीमैट अकॉउंट कैसे खोले? इसके बारे में जानने के लिए नीचे बताई गई Steps को फॉलो करके आप आसानी से Zerodha पर डीमैट अकाउंट खोल सकते है।
Step 1- ज़ेरोधा के साथ एक खाता खोलने के लिए, आपको उनकी वेबसाइट पर जाना होगा और “Signup now” पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अगली स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
Step 2- जैसे ही आप क्लिक करके अंदर आएंगे आपको साइन अप करने के लिए आपका मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। लेकिन आपके पास आधार कार्ड से लिंक नंबर होना चाहिए। क्योंकि आखिरी स्टेप में ई-साइन के लिए इसी नंबर पर ओटीपी जाएगा। अब इसके बाद साइन अप पर क्लिक करें।
Step 3- आपके द्वारा दर्ज किए गए नंबर पर आपका लॉगिन ओटीपी भेज दिया जायेगा। लॉगिन करने के लिए कृपया इसे दर्ज करें। यह ओटीपी 30 मिनट तक वैलिड रहेगा।
Step 4– इसके बाद, आपको अपना नाम और ईमेल एड्रेस डालना है। साथ ही ईमेल आईडी को वेरीफाई करने के लिए एक ओटीपी भेजा जाएगा। ओटीपी डालकर ईमेल आईडी को वेरीफाई कर ले।
Step 5- अब आपको अपना पैन कार्ड नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी। जन्मतिथि आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड से मैच होनी चाहिए।
Step 6– अब आपको ज़ेरोधा के साथ ट्रेडिंग और डीमैट खाता खोलने के लिए शुल्क का भुगतान करना होगा। यह सिर्फ एक बार ही लिया जाता है। UPI या नेट बैंकिंग/ATM कार्ड का उपयोग करके आप ऑनलाइन भुगतान कर सकते है।
Step 7- यदि आपने शुल्क का भुगतान कर दिया है, तो आपको अपना आधार कार्ड अपलोड करना होगा। आप digilocker के माध्यम से आधार कार्ड अपलोड कर सकते हैं। यदि आपके पास Digilocker खाता नहीं है, तो इसे बनाएं और इसे आधार संख्या के साथ लिंक करें (घबराये न, डिजिटल लॉकर खाता बनाना बहुत आसान है) Digilocker में अकाउंट बनाने के बाद zerodha से लिंक या कनेक्ट कर दे। लिंक करने पर आपका आधार कार्ड अपलोड हो जायेगा।
Step 8- अब, इस स्टेप में आपको अपनी बैंक खाता जानकारी दर्ज करनी होगी। इसमें आपका खाता नंबर, बैंक का नाम, शाखा का IFSC कोड और MICR कोड शामिल होता है। इसके बाद कुछ जानकारी दी जाएगी। उसे पढ़ने के बाद सभी चेकबॉक्स में टिक कर दे।
Step 9- अपनी मूल व्यक्तिगत जानकारी जैसे पिता का नाम, माता का नाम, वैवाहिक स्थिति आदि जानकारी को भरें।
Step 10- अब आपको अपनी पहचान सत्यापित करने के लिए, आपको IPV Verification करना है। IPV का मतलब In-person-verification होता है। इसका मतलब है की आपकी सेल्फी ली जाएगी।
Step 11- इस स्टेप में कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करना है। जैसे की Bank proof, PAN CARD और Signature सभी दस्तावेज़ अपलोड करें और फिर ‘Continue’ पर क्लिक करें।
Step 12- ज़ेरोधा के साथ डीमैट खाता खोलने का यह महत्वपूर्ण Step है। इस चरण को पूरा करने के लिए, आपको अपना e-signature करना होगा। E-signature करने के लिए e-sign equity पर क्लिक करें। इसके बाद आपको कुछ टर्म्स एंड कंडीशन को पढ़ने के बाद तीनों चेकबॉक्स में टिक करना है और proceed to esign पर क्लिक करना है।
Step 13- Proceed to esign पर क्लिक करने के बाद आप NSDL कि साइट पर पहुंच जायेंगे। NSDL कि साइट से आधार कार्ड वेरीफाई करना है। इसके लिए आपको सबसे पहले आधार कार्ड नंबर डालना है। आपका आधार कार्ड जिस नंबर से रजिस्टर है। उस पर ओटीपी जाएगा। ओटीपी डालकर वेरीफाई करे।
Step 14- आधार वेरीफाई होने के बाद आपका zerodha का पूरा फॉर्म आ जाएगा। इस फॉर्म में आपकी सारी डिटेल्स रहती है, एक बार सभी डिटेल को ध्यान से चेक कर ले। इसके बाद आपको Sign now पर क्लिक करना होगा।
Step 15- इस स्टेप में आपको अपने फॉर्म में E-sign करना है। इस स्टेप में एक चेकबॉक्स दिया है उसे पढ़ने के बाद टिक करे। उसके बाद एक बार फिर से अपना आधार नंबर डालना है। आधार नंबर डालने के बाद send otp पर क्लिक करें। ओटीपी डालने के बाद वेरीफाई कर ले।
Step 15- अब आपकी डीमैट खाता खोलने की आवेदन प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है। अब यह फॉर्म आपके व अप्रूवल के लिए जाएगा। जब ज़ेरोधा की साइड से अप्रूवल मिल जाएगा, तो आईडी और पासवर्ड आपके ईमेल एड्रेस पर भेज दिया जाएगा।
FAQ- Demat Account In Zerodha
Zerodha डीमैट खाता खोलने की शुल्क क्या है?
Zerodha में ट्रेडिंग और डीमैट अकाउंट खोलने की शुल्क 200 रुपए है।
क्या नाबालिग का डीमैट खाता हो सकता है?
हाँ, नाबालिग बच्चे के नाम पर डीमैट खाता खोल सकते हैं। बच्चा बालिग न हो तब तक खाता अभिभावक द्वारा संचालित किया जाएगा। अभिभावक बच्चे का पिता होना चाहिए या माता होनी चाहिए।