Hindenburg का Adani को करारा जवाब “Fraud is Fraud” Adani scam?

दोस्तो आप लोगो पता ही हैं आज का दिन बहुत महत्त्वपूर्ण था हर कोई आज मार्केट ओपन होने से पहले सबके मन में यही विचार था आज मार्केट क रुख कैसा होगा? क्या अदानी ग्रुप के स्टॉक ओर गिरेंगे या रिकवरी करेंगे ? ये जो बैटल हमें देखने को मिल रही है अदानी ग्रुप बनाम हिंडेनबर्ग रिसर्च बड़ी ही दिलचस्प होती जा रही है। दोनो एक दूसरे के सवाल- जवाब के दौर को जारी रखे हुए हैं।

जाने पहले Adani ने क्या जवाब दिया था

जैसा कि आपको पता ही हिंडेनबर्ग रिसर्च फर्म ने सबसे पहले अदानी ग्रुप के ऊपर मनी लांड्रिंग, करप्शन, स्टॉक मैनिपुलेशन जैसे गंभीर आरोप लगते हुए है अदानी ग्रुप से अपनी रिपोर्ट में 88 सवालों के जवाब मांगे थे। जिसके जवाब में अदानी ग्रुप ने रविवार देर रात को उन्होंने ये कहा  कि “ये हमला है भारत के ऊपर” अपनी 413 पन्नों की रिपोर्ट में। आज के दिन वापस हिंडेनबर्ग रिसर्च ने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर वा वेबसाइट के माध्यम से अदानी ग्रुप को जवाब देते हुऐ कहा कि

अडानी को हिंडनबर्ग का करारा जवाब

जो अपने फ्रॉड किए हैं उसको छुपाने के लिए इसको राष्ट्रवादी मुद्दा न बनाया जाए। आपने अपनी 413 पन्नो के जवाब में इतनी सारी बाते कही पर आपने उस रिपोर्ट में कही भी हमारे द्वारा लगाए गए महत्वपूर्ण प्रश्नों के जवाब न देते हुए उन्हें पूर्ण रूप से नजरंदाज किया है जैसे मनी लॉन्ड्रिंग, सीए फॉर्म, साइकिल ऑफ फंडिंग, शेल कम्पनी आदि। हिंडेनबर्ग फर्म का कहना है कि हम यह देश की बात नही कर रहे हैं हमने जो गंभीर आरोप लगाए वो सिर्फ अदानी ग्रुप पर लगाए हैं। हिंडेनबर्ग ने अदानी ग्रुप को लुटेरा बताते हुए कहा की अदानी ग्रुप राष्ट्रवाद के नाम पर देशवासियों को लूट रहा है।

अभी सब लोगो की निगा अदानी स्टॉक्स पर ही है पर आज हर किसी की नजर ज्यादातार अदानी एंटरप्राइजेस लिमिटेड पर थी क्योंकि अदानी इंटरप्राइजेस के आईपीओ (IPO) की सब्सक्रिपिशन विंडो अभी चालू कल इसकी अंतिम तिथि है अदानी ग्रुप

का अभी मैं लक्ष्य यही होगा कि कैसे भी करके अदानी इंटरप्राइजेस के आईपीओ (IPO) को सफल बनाया जाए। हम अगर आज के मार्केट बंद होने पर अदानी इंटरप्राइजेस स्टॉक की प्राइस को बात करे तो वो ₹ 2878.50 पर है वही आईपीओ में इसकी वैल्यू की बात की जाए तो ₹3112 से ₹3276 प्रति शेयर है जिससे साफ नजर आ रहा है की निवेशों को ओपन मार्केट में आईपीओ के मुकवाले अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है। अब देखने यह होगा कि अदानी ग्रुप अपने आईपीओ (IPO) को हिट करा पाते हैं कि नही ?

Narendra Mewada
Narendra Mewada

Narendra Mewada पेशे से एक Banker होने के साथ साथ Stock और Mutual Fund में एक Passionate निवेशक, साथ ही Finance Niche Content Writer। पिछले कुछ समय से मैं लोगों को Financially Independent बनने के लिए अपने हिंदी और सरल भाषा में ब्लॉग लिखकर प्रेरित कर रहा हूं।

We will be happy to hear your thoughts

      Leave a reply

      Hindi Paisa
      Logo